Samanya Gyan Logo

HINDI SAHITYA KA ITIHAS QUIZ 11

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

HINDI SAHITYA KA ITIHAS QUIZ 11


 

प्रज्ञा प्रवाह

पाठ - 14. फिर से सोचने की आवश्यकता है
पाठ - 15. अग्नि की उड़ान द्विवेदी युग

प्रश्न 1. ' विचार व वितर्क ' पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?

( अ ) रामचंद्र शुक्ल
( ब ) हजारी प्रसाद द्विवेदी✅
( स ) अब्दुल कलाम
( द ) महावीर प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न 2. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने मनुष्य की कितनी श्रेणियां बताई है ?

( अ ) एक
( ब ) दो✅
( स ) तीन
( द ) चार

प्रश्न 3. कलाम की आत्मकथा है?

( अ ) महाशक्ति भारत
( ब ) अग्नि की उड़ान✅
( स ) मेरे सपनों का भारत
( द ) तेजस्वी मन

प्रश्न 4. आयुध से तात्पर्य है?

( अ ) शस्त्र
( ब ) युद्ध का साधन
( स ) स्वर्ण
( द ) उक्त सभी✅

प्रश्न 5. हजारी प्रसाद द्विवेदी को पद्मभूषण से सम्मानित कब किया गया ?

( अ ) 1952
( ब ) 1955
( स ) 1957
( द ) 1979✅
प्रश्न 6. हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार विदेशों में हमारी धाक किस कारण है ?

( अ ) अंग्रेजी भाषा के कारण✅
( ब ) प्रजातंत्र के कारण
( स ) बुद्धिमानी के कारण
( द ) जनसंख्या अधिकता के कारण

प्रश्न 7. प्रबंधन स्थितियां मुख्य रूप से कितने प्रकार की होती है ?

( अ ) एक
( ब ) दो
( स ) तीन
( द ) चार

प्रश्न 8. आई. जी. एम. डी. पी. की सफलता में कितने संस्थान भागीदार थे ?

( अ ) 36
( ब ) 41
( स ) 70
( द ) 78✅

प्रश्न 9. पहली श्रेणी के लोग होते है ?

( अ ) भावुक
( ब ) समझदार✅
( स ) भाग्यवादी
( द ) निराशावादी

प्रश्न 10. ' फिर से सोचने की आवश्यकता है ' पाठ किस विधा से संबंधित है ?

( अ ) कहानी
( ब ) रेखाचित्र
( स ) निबन्ध✅
( द ) आत्मकथा

प्रश्न 11. अब्दुल कलाम का देहावसान कब हुआ ?

( अ ) 17 जुलाई, 2014
( ब ) 17 जुलाई, 2015✅
( स ) 15 जुलाई, 2014
( द ) 15 जुलाई, 2015

प्रश्न 12. रूडोल्फ स्टैनर किस देश से संबंधित है ?

( अ ) यूरोप
( ब ) रूस
( स ) ब्रिटेन
( द ) जापान

प्रश्न 13. हजारी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर दिया गया ?

( अ ) कल्पलता पर
( ब ) पुनर्नवा पर
( स ) आलोक-पर्व पर✅
( द ) कुटज पर

प्रश्न 14. जो समझदार लोग होते हैं,उनकी दृष्टि रहती है ?

( अ ) मान पर
( ब ) मन पर
( स ) काम पर
( द ) परिणाम पर✅
?अंलकार समूह ?
प्रश्न 15. टेक्नोलॉजी कैसी गतिविधि है ?

( अ ) आर्थिक
( ब ) सामूहिक✅
( स ) सामाजिक
( द ) वैयक्तिक

प्रश्न 16. अयादुरै सोलोमन है ?

( अ ) शिक्षक✅
( ब ) विचारक
( स ) वैज्ञानिक
( द ) लेखक

प्रश्न 17. आचार्य द्विवेदी ' सरस्वती ' के संपादक कब बने ?

( अ ) 1900 ई.
( ब ) 1902 ई.
( स ) 1903 ई.✅
( द ) 1905 ई.

प्रश्न 18. कौन द्विवेदी युग से संबंधित नहीं है ?

( अ ) रामविलास शर्मा✅
( ब ) नाथूराम शर्मा
( स ) मैथिलीशरण गुप्त
( द ) रामनरेश त्रिपाठी

प्रश्न 19. सृष्टि की धारा को अपने पुरुषार्थ से अनुकूल दिशा में मोड़ने वाले को कहते है ?

( अ ) विचारक
( ब ) शक्तिशाली
( स ) पुरुषार्थी✅
( द ) मनुष्य

प्रश्न 20. ' पराश्रित ' अर्थ को प्रकट करने वाला उपयुक्त शब्द है ?

( अ ) तत्त्वदर्शन
( ब ) परमुखापेक्षिता✅
( स ) तत्त्वचिंतक
( द ) अचिन्तनीय

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

महावीर जी पुनिया