HINDI SAHITYA QUESTION 21-हिंदी मिश्रित ( QUIZ 21 )
1. सन् 1913 किस कवि का जन्मशती-वर्ष है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) भवानीप्रसाद मिश्र✔
C) केदारनाथ अग्रवाल
D) नरेंद्रशर्मा✔
2. प्रयोगवादी काव्यधारा में कौन कवि नहीं है?
A) कुँवरनारायण
B) भारत भूषण अग्रवाल
C) शमशेर बहादुर सिंह
D) नागार्जुन✔
3. मुक्तिबोध की कौन सी रचना फैंटेसी से प्रभावित नहीं है?
A) चाँद का मुँह टेढ है
B) ब्रह्मराक्षस
C) भूल-गलती✔
D) अँधेरे में
4. समकालीन कविता का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक?
A) डॉ.परमानंद श्रीवास्तव✔
B) रामचंद्रशुक्ल
C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
D) रामविलासशर्मा
5. संग्रथन' किस संस्था से प्रकाशित पत्रिका है?
A) केरल हिन्दी प्रचार सभा
B) दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा
C) हिन्दी विद्यापीठ✔
D) केरल हिन्दी साहित्य अकादमी
6. हमारी भावात्मक संतुष्टि का नाम ही सौन्दर्य है।' किसका कथन है?
A) क्रोचे
B) प्लेटो
C) ऐ.ए.रिचर्डस✔
D) लाँजाइनस
7. इनमें महोबा नरेश परमाल के दरबारी कवि कौन थे?
A) भट्टकेदार
B) मधुकर कवि
C) अमीर खुसरो
D) जगनिक✔
8. गोपालराम गहमरी ने अपने उपन्यासों के प्रकाशनार्थ किस पत्रिका का प्रारंभ किया?
A) हंस
B) मतवाला
C) हिन्दुस्तान
D) जासूस✔
9. एकांकी-संग्रह और एकाकीकारों का सुमेलन कीजिए –
1) स्ट्राइक i) सेठ गोविंददास
2) स्पर्द्धा ii) धर्मवीर भारती
3) नदी प्यासी थी iii) गिरिजाकुमार माथुर
4) उमर कैद iv) भुवनेश्वर
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii i ii iv
(C) iii iv ii i
(D) iv i ii iii✔
10. निबंध और निबंधकार का सुमेलन कीजिए –
1) कवि और चित्रकार i) गोविंदनारायण मिश्र
2) साहित्य पथ ii) हजारीप्रसाद द्विवेदी
3) चिंतन के क्षण iii) परशुराम चतुर्वेदी
4) कुटज iv) विजयेन्द्र स्नातक
a b c d
(A) i iii iv ii✔
(B) iii i ii iv
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii
11. निबंध और निबंधकारों का सुमेलन कीजिए –
1) शिकायत मुझे भी है i) प्रभाकर माचवे
2) एक युग एक प्रतीक ii) हरिशंकर परसाई
3) सन्तुलन iii) देवेन्द्र सत्यार्थी
4) तुलसी का भक्ति iv) रामचंद्र शुक्ल
a b c d
(A) ii iii i iv✔
(B) iii i ii iv
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii
12. आलोचकों को उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए –
1) रामविलाश शर्मा i) प्रेमचंद और उनका युग
2) नेमिचंद्र जैन ii) क्योंकि समय एक शब्द है
3) रमेश कुंतल मेघ iii) कल्पना और छायावाद
4) केदारनाथ सिंह iv) अधूरे साक्षात्कार
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii i ii iv
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii✔
13. उपन्यास और उपन्यासकारों का सुमेलन कीजिए –
1) सात आसमान i) कृष्णा सोबती
2) चित्रलेखा ii) भगवतीचरण वर्मा
3) डार से बिछुडी iii) असगर वजाहत
4) पीली आँधी iv) प्रभा खेतान
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii ii i iv✔
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii
14. निम्नलिखित विचारकों के उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए –
1) लोंजाइनस i)पेरिहुप्सुस
2) क्रोचे ii) रिपब्लिक
3) प्लेटो iii) प्रॉक्टिकल क्रिटिसिज्म
4) आई.ए.रिचर्ड्स iv) एस्थेटिक्स
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii i ii iv
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii✔
15. निम्नलिखित रचनाओं को उनके लेखकों का साथ सुमेलित कीजिए –
1) वाजश्रवा के बहाने i) अज्ञेय
2) ब्रह्मराक्षस ii) कुँवरनारायण
3) कितनी नावों में कितनी बार iii) रघुवीर सहाय
4) आत्महत्या के विरूद्ध iv) मुक्तिबोध
a b c d
(A) ii iv i iii✔
(B) iii i ii iv
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii
16. निम्नलिखित पात्रों को उनकी कहानियों के साथ सुमेलित कीजिए –
1) दुखिया i) उसने कहा था
2) लहनासिंह ii) आकाशदीप
3) मधूलिका iii) सद्गति
4) गजाधर बाबू iv) वापसी
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii i ii iv✔
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii
17. निम्नलिखित पात्रों को उनके उपन्यासों के साथ सुमेलित कीजिए –
1) सनीचर i) रंगभूमि
2) जानसेवक ii) राग दरबारी
3) कालीचरण iii) नदी के द्वीप
4) भुवन iv) मैला आंचल
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) iii i ii iv
(C) ii i iv iii✔
(D) i iv ii iii
18. निम्नलिखित पात्रों को नाटकों के साथ सुमेलित कीजिए –
1) महेंद्रनाथ i) लहरों के राजहंस
2) सुंदरी ii) आधे अधूरे
3) विशु iii) आठवाँ सर्ग
4) कालिदास iv) कोणार्क
a b c d
(A) ii iii i iv
(B) ii i iv iii✔
(C) iii iv ii i
(D) i iv ii iii
19. मसलानाम के रचनाकार है?
A) कुतुबन
B) मंझन
C) जायसी✔
D) नूर मुहम्मद
20. पुष्टिमार्ग सिद्धांत के मूल प्रवर्तक कौन हैं?
A) वल्लभाचार्य✔
B) विट्ठलनाथ
C) कुंभनदास
D) जगजीवन दास
21. तुलसीदास की कौनसी रचना ज्योतिष पर आधारित है?
A) गीतावली
B) रामलला नहछू
C) रामज्ञा प्रश्न✔
D) जानकीमंगल
22. इनमें रीतिकालीन कवियों की कौनसी मुख्य प्रवृत्ति नहीं रही है?
A) लक्षण ग्रंथ-परम्परा
B) नायक-नायिका भेद
C) नखशिख वर्णन
D) योग-दर्शन✔
23. स्वत्व निज भारत गहै' – यह किसका कथन है?
A) द्विजदेव
B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
C) भारतेंदु हरिश्चंद्र✔
D) देवेंद्रनाथ
24. शिवशंभु के चिट्ठे' किस पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुए थे?
A) विशाल भारत
B) माधुरी
C) सरस्वती
D) भारत मित्र✔
25. मैथिलीशरण गुप्त का एक उपनाम था?
A) मधुप✔
B) दादा
C) भारत भारती
D) मुंशी अजमेरी