Samanya Gyan Logo

HINDI SAHITYA QUESTION 44

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

HINDI SAHITYA QUESTION 44


Q.1 भारतेंदु द्वारा स्थिर किये गए खड़ी बोली गद्य के स्वरूप निर्माण के निम्नाकित आधारों में असत्य है?
A हिंदी के तद्भव ओर प्रचलित शब्दो का प्रयोग
B शब्दो को तोड़-मरोड़कर निर्मित करना✔
C उर्दू-फ़ारसी के लोक- व्यवह्रत शब्द
D संस्कृत के मूल स्रोत से शब्दों का ग्रहण

Q.2 उन्नीसवीं सदी के आरम्भ में 4 ऐसे लेखक आविर्भूत हुए जिन्होंने हिंदी गद्य  की आधारशिला रखी। इनमे से किसकी गद्य शैली परवर्ती गद्य लेखकों द्वारा अपनाई गई?
A इंशाअल्लाह खां
B सदल मिश्र✔
C सदासुखलाल
D लल्लू लाल

Q.3 हिंदी-उर्दू विवाद को किस राजनेता ने साम्प्रदायिक रंग देते हुए उर्दू को 'मुसलमानों की निशानी' बताया?
A मोहम्मद अली जिन्ना
B इंशाअल्लाह खां
C सैयद अहमद खां✔
D कैफ़ी आज़मी

Q.4 द्विवेदी युग मे 'भारतेंदु प्रज्ञेन्दु' की उपाधि किस कवि को मिली?
A नाथूराम शर्मा शंकर✔
B ग्याप्रसाद शुक्ल
C प्रेमघन
D रामनरेश त्रिपाठी

Q.5 'पूर्ण' किस कवि का उपनाम है?
A ग्याप्रसाद शुक्ल
B हरिऔध
C राय देवी प्रसाद✔
D दौलत राम

Q.6 प्रिय प्रवास की विशेषता नही है?
A खण्डकाव्य✔
B भाव व्यंजनात्मक
C संस्कृतनिष्ठ शब्दावली
D महाकाव्य

Q.7 'नागरी तेरी यह दशा' के रचनाकार है?
A श्रीधर पाठक
B रामनरेश त्रिपाठी
C महावीर प्रसाद✔
D सोहनलाल द्विवेदी

Q.8 'नकुल' महाकाव्य के रचनाकार कौन है?
A प्रेमघन
B सियारामशरण गुप्त✔
C श्रीधर पाठक
D रामनरेश त्रिपाठी

Q.9 'अधिकार खोकर बैठ रहना यह महादुष्कर्म है' पंक्ति कीस रचना से है?
A भारत भारती✔
B श्रांत पथिक
C बापू
D आर्द्रा

Q.10 मैथिलीशरण गुप्त के रहस्यवादी गीतों का संयोजन किस कृति में किया गया है ?
A झंकार ✔
B यशोधरा
C साकेत
D द्वापर

Q.11 चातक खड़ा चोंच खोले हैं, संपुट खोले सीप खड़ी'पंक्ति के रचयिता है ?
A दिनकर
B श्रीधर पाठक
C मैथिलीशरण गुप्त ✔
D सोहनलाल द्विवेदी

Q.12 "सारे देववृन्द से खिंचकर देवराज के नयन हजार, कामदेव पर बड़े चाव से आकर पड़े ही बार । पंक्तियों के रचयिता है?
A महावीर प्रसाद✔
B दिनकर
C श्रीधर पाठक
D रत्नाकर

Q.13 'जगत है सच्चा तनिक न कच्चा , समझो बच्चा इसका भेद' पंक्ति किसकी है?
A श्रीधर पाठक✔
B रत्नाकर
C दिनकर
D रामनरेश त्रिपाठी

Q.14  माइकल मधुसूदन दत्त की कृतियों का अनुवाद 'मधुप 'उपनाम से किस कवि ने किया ?
A मैथिलीशरण ✔
B नगेंद्र
C दिनकर
D पंत

Q.15 निम्न में से असंगत है?
A प्लासी का युद्ध- मैथिलीशरण
B सुमन- महावीर प्रसाद
C अनुराग रत्न- नाथूराम शर्मा
D राष्टीय वीणा- राय देवी प्रसाद✔