Samanya Gyan Logo

HINDI SAHITYA QUESTION 46

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

HINDI SAHITYA QUESTION 46


Q.1 राजस्थानी गद्य का प्रारंभिक रूप किस रचना में मिलता है
A कान्हड़देव प्रबंध
B अचलदास खींची री वचनिका ✔
C कुवलयमाला
D मारवाड़ परगना री विगत

Q.2 भारतेंदु हरिश्चंद्र से संबंधित नहीं है
A कविता वर्धिनी सभा की स्थापना
B पेनी रीडिंग क्लब की स्थापना

C तदीय समाज की स्थापना
D रसिक समाज की स्थापना✔

Q.3  निम्न में से असंगत हैं?
A हिंदी विरोधी--गार्सा द तासी
B हिंदी समर्थक-- फ़्रेडरिक पिंकार
C उर्दू समर्थक--सर सैयद अहमद खान
D नुक्ता का प्रयोग -- राजा लक्ष्मण सिंह✔

Q.4 भारतेंदु हरिश्चंद्र के नाटक व उनका रूप का असंगत युग में है?
A सत्य हरिश्चंद्र--नाटक
B चंद्रावली--नाटिका
C वैदिक हिंसा हिंसा न भवति --प्रहसन
D इनमें से कोई नहीं✔

Q.5  हिंदी का सर्वश्रेष्ठ गीतिनाट्यकार माना जाता है?
A गोविंद दास
B उदयशंकर भट्ट ✔
C दुष्यंत कुमार
D भवानी प्रसाद मिश्र

Q.6  भीतर भीतर सब रस चुंसे। हंस-हंसकर तन मन धन मूसे जाहिर बातन में अति तेज, क्यों सखी सज्जन, नहीं अंग्रेज । नए जमाने की मुकरी शीर्षक में संकलित इस रचना के रचियता हैं?
A भारतेंदु हरिश्चंद्र✔
B मैथिलीशरण गुप्त
C बालकृष्ण भट्ट
D माखनलाल चतुर्वेदी

Q.7  किस साहित्यकार को पुराने पंथ के पथिक कहा जाता है?
A मतिराम✔
B घनानंद
C विद्यापति
D केश्वदास

Q.8  कवि केशव को किस इतिहासकार ने 'भाषा का मिल्टन ' कहा?
A नगेंद्र
B हजारी प्रसाद दिवेदी
C रामचंद्र शुक्ल
D मिश्रबंधु✔

Q.9 किस कवि को कविता का ग़ांधी कहा जाता है?
A भवानी प्रसाद मिश्र✔
B त्रिलोचन
C दिनकर
D निराला

Q.10 डॉ.श्यामसुंदर दास ने श्रंगार काल के उत्तरार्द्ध की किस नाम से अभिहित किया?
A आधुनिक काल
B पुनर्जागरण काल
C परिवर्तन काल
D नवीन विकास काल✔

Q.11  ग़ांधीजी के जीवन और आधारित खण्ड काव्य 'प्रार्थना पुरुष' किसकी रचना है?
A भवानी प्रसाद मिश्र
B मुक्तिबोध
C शिवमंगल सिंह सुमन
D नरेश मेहता✔

Q.12 हिंदी व उर्दू को पृथक मानने वाले गद्य लेखक थे,जिन्होंने तद्भव शब्दो का प्रयोग किया?
A राजा शिवप्रसाद सिंह-सितारे हिन्द
B राजा लक्ष्मण सिंह✔
C मुंशी सदासुख लाल
D सदल मिश्र

Q.13 "प्रभु हो सब पतितन को टीको"  ये पंक्तियां किस कवि ने कही है?
A कुम्भनदास
B कृष्णदास
C नंददास
D सूरदास✔

Q.14 "जी हां में गीत बेचता हु" इन प्रसिद्ध पंक्तियों के रचयिता है?
A भवानीप्रसाद मिश्र✔
B नरेश मेहता
C ग्याप्रसाद शुक्ल
D  मुक्तिबोध

Q.15 हिंदी साहित्यकार लीलाधर जुगड़ी की प्रसिद्ध कविता जिसमे पुलिस की बर्बरता ओर भृष्टता का खुलासा किया गया हे?
A बलदेव खटीक✔
B मोचीराम
C लक्कड़ बग्गा हंस रहा है
D संसद से सड़क तक