Samanya Gyan Logo

HINDI SAHITYA QUESTION 48

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

HINDI SAHITYA QUESTION 48


Q.1 नारी निंदा किस सम्प्रदाय में मिलती है??

A जैन सम्प्रदाय
B सिद्ध सम्प्रदाय
C नाथ पंथ✅
D सभी मे

Q.2 निम्न में से मैथिली हिंदी में रचित गद्य रचना का नाम बताए?

A राउल वेल
B प्राकृत पेंगलम
C वर्णरत्नाकर✅
D पदावली

Q.3 आदिकाल में  चरित्र काव्य सर्वाधिक किस साहित्य में रचे गए?

A नाथ साहित्य
B सिद्ध साहित्य
C रासो साहित्य
D जैन साहित्य✅

Q 4 आदिकाल की राजनेतिक पृष्ठभूमि थी?

A चौहान राजाओं का उत्थान
B ओरंगजेब का शासन काल
C हर्षवर्धन सम्राज्य का पतन✅
D हर्षवर्धन सम्राज्य का उत्थान

Q.5 ऐसे रासो ग्रंथ के रचनाकार का नाम बताइए जिसकी रचना अजमेर के शासक से संबंधित हैं ??

A दलपति विजय
B नरपति नाल्ह ✅
C नरसिंह
D मधुकर भट्ट

Q.6 निम्न में से कोनसा युग्म शालीभद्र सूरी की रचनाओं का है??

A भृतेश्वर बाहुबली घोर
B पंचपांडव रास
C चन्दनवालारास
D बुद्धिरास

अ) B,D✅
ब) A,B,D
स) A,D
द) A,B,C,D

Q 7 निम्न में से असंगत का चयन??

A कुमारपाल प्रतिबोध--सोमप्रभ सूरी

B णयकुमार चरिउ(नागकुमार चरिउ)---पुष्पदन्त

C रेवन्तगिरिरास----सुमतिगण✅

D जयचंद प्रकाश--भट्टकेदार

Q 8 पृथ्वीराज रासो को शुक शुकी सवांद के रूप में रचित मानने वाले आलोचक है?

A आ०शुक्ल
B हजारीप्रसाद द्विवेदी✅
C धीरेंद्र वर्मा
D रामकुमार वर्मा

Q 9 आदिकाल का अधिकतम साहित्य किस प्रांत से प्राप्त हुआ?

A दक्षिण भारत
B उत्तरप्रदेश
C बंगाल
D राजस्थान✅

Q 10 उस समय जैसे गाथा या गाहा से प्राकृत का बोध होता था वैसे ही दोहा या दुहा कहने से अपभ्रंश का-यह कथन किस आलोचक का है?

A नित्यानन्द तिवारी
B नामवर सिंह
C आ०शुक्ल✅
D हजारीप्रसाद द्विवेदी

Q 11 कवियों के कालक्रम का कोनसा विकल्प सही है?

A सरहपा-लुइपा-विरूपा-कण्हपा✅
B लुइपा-विरूपा-कण्हपा-सरहपा
C सरहपा-विरूपा-कण्हपा-लुइपा
D कण्हपा-सरहपा-लुइपा-विरूपा

Q 12 तंत्र साधना की प्रधानता किसमे रही?

A वैष्णओ में
B सन्तो में
C नाथो में
D व्रजयान✅

Q 13 विद्यापति ने किस भाषा मे रचना नही लिखी?

A संस्कृत
B मैथिली
C अवहट्ठ
D बंगाली✅

Q 14 हिंदी रास परम्परा की प्रथम ऐतिहासिक रचना है?

A स्थूलिभद्र रास
B रेवंतगिरी रास
C दर्शन सार
D पंचपांडवचरित्र रास✅

Q 15 तरेसठ श्लाका पुरुषों के जीवन का वर्णन हुआ है?

A चरिउ काव्यों में
B रस काव्यों में
C कथा काव्य में
D महापुराण में✅

Q 16 वीर गाथा काल में जैन,नाथ सिद्ध की रचनाओं को साहित्य के अंतर्गत किस आलोचक ने नहीं माना?

A हजारीप्रसाद द्विवेदी
B नामवर सिंह
C डॉ नगेन्द्र
D आ०शुक्ल✅