Samanya Gyan Logo

HINDI SAHITYA QUIZ 05

Explore our comprehensive collection of subjects

Hindi Grammar and Literature Notes and Quiz

HINDI SAHITYA QUIZ 05


हिन्दी साहित्य


1. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है?
A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
B) भक्तमाल✅
C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
D) वचनामृत

2. काशी में हम प्रगट भए, सामानंद चेताये। - किसकी पंक्ति है?
A) कबीर ✅
B) तुलसी
C) सूर
D) रैदास

3. रासो शब्द की उत्पति रसायण से किसने मानी है?
A) गार्सा-द-तासी
B) पं. रामनारायण दूगड
C) रामचंद्रशुक्ल ✅
D) पं. हरप्रसाद शास्त्री

4. लक्षण ग्रंथ का अर्थ है?
A) नायिका भेद
B) काव्याग विवेचन✅
C) रस निष्पत्ति
D) गुण-दोष

5. निम्नलिखित कवियों में रीतिसिद्ध कौन है?
A) बिहारी✅
B) घनानंद
C) मतिराम
D) तोष

6. अनुमितिवाद के प्रतिष्ठाता कौन हैं?
A) भरतमुनि
B) आनंदवर्धन
C) शंकुक✅
D) अभिनव गुप्त

7. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
A) मराठी
B) गुजराती
C) मलयालम✅
D) हिन्दी

8. 'विश्ववजन की अर्चना में नहीं बाधक था इस व्यष्टि का अभिमान' – किसकी पंक्ति है?
A) भारतभूषण अग्रवाल ✅
B) अज्ञेय
C)नेमीचंद्र जैन
D) त्रिलोचन

9. मतवाला के संपादक कौन थे?
A) भारतेन्द हरिश्चंद्र
B) शिव पूजन सहाय
C) निराला
D) B व C दोनो✅

10. साखी किसका संकलन है?
A) शमशेर बहादुर सिंह
B) कीर्ति चौधरी
C) हरिनारायणव्यास
D) विजयदेव नारायण साही✅

11. इनमें से कौन सी भाषा आदिकाल की है?
1 ब्रज भाषा
2 खड़ी बोली
3 डिंगल पिंगल✅
4 अवधी

PART 02 ​
1. अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
A) नन्ददास
B) कृष्णदास
C) सूरदास
D) कुम्भनदास✅

2. जायसीकृत 'पद्मावत' है?
A) पुराणकाव्य
B) धर्मकाव्य
C) रूपक काव्य ✅
D) चम्पूकाव्य

3. 'बसो मेरे नैनन में नन्दलाल' – किसकी पंक्ति है?
A) सूरदास
B) नंददास
C) मीराबाई ✅
D) कृष्णदास

4. अमिय हलाहल मदभरे श्वेत स्याम रतनार।
जियत मरत झुकि झुकि परत जेहि चितवत एक बार।।
किसकी पंक्तियाँ है?
A) बिहारी
B) रसलीन ✅
C) केशवदास
D) घनानन्द

5. 'बरवै रामायण' किसकी रचना है?
A) सूरदास
B) तुलसीदास ✅
C) नंददास
D) केशवदास

6. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
A) स्थायीभाव✅
B) विभाव
C) अनुभाव
D) व्यभिचारी भाव

7. 'साधारणीकरण' संकल्पना के उद्गाता कौन हैं?
A) कुंतक
B) वामन
C) भट्टनायक ✅
D) अभिनव गुप्त

8. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?
A) उडिया
B) बंगला
C) असमिया
D) कन्नड़✅

9. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
A) बैसवाडा
B) आरा – भोजपुर ✅
C) बनारस
D) मगध

10. 'हिन्दी प्रदीप' पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
B) लाला श्रीनिवासदास
C) बालकृष्ण भट्ट ✅
D) राधाचरण गोस्वामी