HINDI SAHITYA QUIZ 10-(हिंदी साहित्य - 10 )
Q.1 नाथ सम्प्रदाय ने परवर्ती संतो के लिए श्रधाचरण प्रधान धर्म की पृष्ठभूमि तैयार कर दी जिन संत साधुओं की रचनाओं से हिंदी साहित्य गौरान्वित है उन्हें बहुत कुछ बनी बनाई भूमिका मिल गयी उपयुक्त कथन है??
A आ०शुक्ल
B डॉ. नगेन्द्र
C हजारीप्रसाद द्विवेदी✅
D रामकुमार वर्मा
Q 2 'प्राकृतपेंग़लम' में निम्न में से किस कवि की रचनाओं का संग्रह नही है?
A शारंगधर
B विद्याधर
C जज्जल एवं बब्बर
D अब्दुर्रहमान✅
Q 3 किसके कहने पर विद्यापति ने 'विद्यापति पदावली' की रचना की??
A राजा शिव सिंह
B रुद्र सिंह
C नलिमा देवी
D रांनी लखिमा✅
Q.4 विद्यापति पदावली को भक्ति रस की ना मान कर श्रंगारिक मानने वाले कवि निम्न में से नहीं हैं??
A आ०शुक्ल
B रामवृक्ष बेनीपुरी
C रामकुमार वर्मा
D हजारी प्रसाद✅
Q.5 'विद्यापति पदावलियाँ' शीर्षक पुस्तक का सम्पादन किया??
A शिवनन्दन ठाकुर
B हरप्रसाद शास्त्री
C जनार्दन मिश्र
D रामवृक्ष बेनीपुरी✅
Q.6 अध्यात्मिक के चश्मे बहुत सस्ते हो गए हैं उनको चढ़ाकर कुछ लोगों ने गीत गोविंद के पदों को आध्यात्मिक संकेत बताया है उसी प्रकार विद्यापति को भी वस्तुतः विद्यापति अध्यात्मिक नही श्रंगारिक कवि हैं उपर्युक्त कथन है??
A नामवर सिंह
B रामकुमार वर्मा
C हजारी प्रसाद
D आ०शुक्ल✅
Q.7 विद्यापति के गीत ओ को 'नागिन की लहर' के समान किसने बताया हैं??
A पन्त
B निराला✅
C महादेवी वर्मा
D जयशंकर प्रसाद
Q.8 हिंदी साहित्य आदिकाल शब्द एक प्रकार की भ्रामक धारणा की सृष्टि करता है ओर श्रोता के चित् में एक भाव पैदा करता है उपयुक्त कथन हैं?
A आ०शुक्ल
B गनपतिचन्द्र गुप्त
C माताप्रसाद गुप्त
D हजारी प्रसाद द्विवेदी✅
Q.9 आदिकाल के लौकिक साहित्य में रखी जाने वाली रचनाओं में नहीं है??
A हिदायत नामा✅
B ख़ुसरो की पहेलियाँ
C ढोला मारू रा दोहा
D राउल वेल
Q.10 "बारह बरस ड़ो कुकर जीवे,अरू तेरह लो जिये सियार" पंक्ति है??
A विद्यापति
B मधुकर कवि
C जगनिक✅
D अमिरखुसरो
Q.11 एक नार ने अचरज किया ,सांप मार पिंजरे में दिया पंक्ति है??
A विद्यापति
B मधुकर कवि
C जगनिक
D अमिरखुसरो✅
Q 12 धनपाल कृत 'भविष्यत कहां' को किंसने रोमांटिक महाकाव्य माना??
A स्मिथ
B पिंटर
C पिकर
D विंटर✅
Q 13 'ढोलालामारू रा दोहा' को हेमचन्द्र तथा बिहारी के दोहे कु बीच की कड़ी कौन मानता है?
A रामकुमार वर्मा
B हजारीप्रसाद ✅
C नामवर सिंह
D आ०शुक्ल
Q 14 परमाल रासो की नायिका है??
A चन्द्रावली✅
B राजमती
C मोहनी
D मारवड़ी
Q 15 चंद्रवरदाई को छप्पय का बादाशाह किंसने कहा?
A गणपति चन्द्र
B माताप्रसाद गुप्त
C शिव सिंह सेंगर✅
D विश्वनाथ प्रसाद मिश्र