Samanya Gyan Logo

विजयनगर प्रशासन-Vijaynagar administration

Explore our comprehensive collection of subjects

HISTORY

विजयनगर प्रशासन-Vijaynagar administration


Q.1 विजयनगर प्रशासन में शासन प्रणाली थी ?
(A) गणतंत्रात्मक
(B) राजतंत्रात्मक✔
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2 विजयनगर साम्राज्य के प्रशासनिक विभाजन का सही आरोही क्रम कौन सा होगा?
(A) मंडल- प्रांत- कोट्टम-मेलग्राम- नाडू-ग्राम
(B) प्रांत-मंडल कोट्टम-नाडु-मेलग्राम-ग्राम✔
(C) ग्राम-मंडल-नाडु-कॉट्टम-मेलग्राम-प्रांत
(D) कॉट्टम-मेलग्राम-ग्राम-नाडु-प्रांत-मंडल

Q3. निम्न में से विजयनगर प्रशासन के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) कोट्टम या वलनाडु- जिला
(B) नाडू- परगना या तहसील
(C) मेला ग्राम- पचास गांव का समूह
(D) स्थल या सीमा- कुछ गांवों के समूह
(E) इनमे से कोई नही✔

Q.4 विजयनगर प्रशासन में निम्न में से कौन सा एक भूमि का प्रकार नहीं था?
(A) ब्रह्मा दैय- ब्रह्मणों को दी गई करमुक्त भूमि
(B) देवदेय- मंदिरों को दी गई करमुक्त भूमि
(C) मठापुर- मठो को दी गई करमुक्त भूमि
(D) अमरम- किसानों को पट्टे पर दी गई भूमि✔
(E) रत्त (खत)- युद्ध में मृत सैनिकों के परिवार वालों को दी गई भूमि

अमरम:- सैनिक व सैनिक अधिकारियों को विशेष सेवाओ के बदले दिए जाने वाला भू अनुदान

Q.5 विजयनगर प्रशासन में "कन्दाचार" था?
(A) सेनापत्ति
(B) सैन्य विभाग✔
(C) पुलिस अधिकारी
(D) बाजीगर

Q.6 विजयनगर साम्राज्य में किस लिपि का प्रयोग होता था?
(A) कीलाक्षर लिपि
(B) बोमलाट लिपि
(C) सायन लिपि
(D) नन्दिनागढी लिपि✔

Q.7 इटली यात्री निकोलो कांटी किसके शासन काल में भारत आया ?
(A) देव राय द्वितीय✔
(B) हरिहर प्रथम
(C) बुक्का प्रथम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8 बुक्का का प्रथम के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(A) इसने वेदमार्ग प्रतिष्ठापक की उपाधि धारण की
(B) इसने संगम साहित्य को प्रोत्साहन दिया
(C) इसके समय मैं तुंगभद्रा नदी को विजयनगर और बहमनी साम्राज्य के बीच सीमा मान लिया गया✔
(D) उसने वेद और अन्य धार्मिक ग्रंथों पर नवीन टिकाई लिखी
☝ सही उत्तर:-कृष्णा नदी

*Q.9 विजयनगर कालीन सामाजिक दशा के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है-?*
(A) मनुष्यों के खरीदे व बेचे जाने को बेस-वाग कहा जाता था
(B) ब्राह्मणों को अपराध के लिए कठोर दंड दिया जाता था✔
(C) चिट्टियों के समतुल्य व्यापार करने वाले तथा दस्तकार वर्ग के लोगों को वीर पांचाल कहा जाता है
(D) इस काल के कुछ सांप्रदायिक तनावो विशेषतः जैन व वैष्णव संप्रदाय के मध्य उदय हुआ

Q.10 जजिया कर को समाप्त करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
(A) जैनुल आबिदीन
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) बहमन शाह✔

Q.11 विजयनगर की राज भाषा कौन सी थी?
(A) मलयालम
(B) ओडिसी
(C) तेलुगु✔
(D) मराठी

Q.12 निम्न में से किसका कथन है की विजय नगर राज्य में 300 बंदरगाह है ?
(A) अब्दुल रज्जाक✔
(B) बारबोसा
(C) डोमिंगो पायस
(D) इब्नबतूता

Q.13 विजय नगर साम्राज्य में शिक्षा के प्रमुख केंद्र थे?
(A) मंदिर
(B) मठ
(C) अग्रहार
(D) A व B
(E) A B C तीनो✔

Q.14 विजयनगर प्रशासन में महानायक आचार्य था?
(A) शिक्षक
(B) ग्रामीण प्रशासन की देख-रेख करने वाला अधिकारी✔
(C) चौकीदार
(D) गांव का अकाउंटेंट

Q.15 विजयनगर प्रशासन में मंत्रियों को क्या कहा जाता था ?
(A) देसरी
(B) तालीकोटा
(C) दंडनायक✔
(D) समयाआचार्य