HISTORY QUESTION 02
Q1. सिकन्दर और पोरस के बीच युद्ध इस नदी के तट पर हुआ–
(A) सतलज
(B) रावी
(C) झेलम✅
(D) गंगा
Q2. भारत के किसी प्रदेश पर अधिकार करने वाला पहला फारसी (Persian) शासक कौन था?
(A) साइरस
(B) डेरियस प्रथम
(C) केम्बेसिस
(D) जरक्सीज✅
Q3. सिकन्दर भारत में इतने माह रहा–
(A) 29 माह
(B) 39 माह
(C) 19 माह✅
(D) 10 माह
Q4. गेड्रोसिया का आधुनिक नाम यह है–
(A) बलूचिस्तान✅
(B) लाहौर
(C) मुल्तान
(D) पेशावर
Q5. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(A) अशोक के औपचारिक राज्यारोहण (Formal accession) में विलम्ब हुआ था।
(B) पाँचवें शिलालेख से अशोक के भाइयों के अन्त:पुर (Harems) की जानकारी मिलती है।
(C) अशोक बिन्दुसार के समय तक्षशिला और उज्जैन का वाइसराय था।
(D) अशोक बिन्दुसार का छोटा भाई था।✅
Q6. निरवसित (Excluded) और अनिरवसित (Not excluded) शूद्रों का इसमें उल्लेख हुआ है–
(A) यास्क के निरुक्त में
(B) पाणिनि की अष्टाध्यायी में
(C) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में (D) उपयुक्त में से किसी में नहीं✅
Q7. तमिल में महाभारत के सर्वप्रथम अनुवादक (Translator) थे–
(A) पेरुनदेवनार✅
(B) कम्बन
(C) सुन्दरमूर्ति
(D) भारवि
Q8. अशोक के निम्न में से किस शिलालेख (Inscriptions) में एक ग्राम के भूराजस्व में रियायत का उल्लेख है?
(A) लुम्बिनी का स्तम्भलेख✅
(B) सारनाथ का स्तम्भलेख
(C) गिरिनार का शिलालेख
(D) सांची का स्तम्भलेख
Q9. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का संरक्षक (Patron) नहीं था?
(A) बिम्बिसार
(B) खारवेल
(C) कनिष्क✅
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Q10. बिन्दुसार के दरबार में कौन राजदूत (Ambassador) था?
(A) मैकियावेली
(B) मेगस्थनीज
(C) डायमेकस✅
(D) एन्टिओकस प्रथम
Q11. अपने धम्म का प्रचार करने के लिए अशोक ने निम्नलिखित की सेवाएँ ली–
(A) राजुक
(B) प्रादेशिक
(C) युक्त
(D) ये सभी✅
Q12. मौर्य साम्राज्य का अन्तिम राजा था–
(A) देववर्मन
(B) बृहद्रथ✅
(C) कुणाल
(D) शालिशुक
Q13. इतिहासकार कल्हण था–
(A) बौद्ध
(B) ब्राह्राण
(C) जैन
(D) इनमें से कोई नहीं✅
Q14. सातवाहन वंश का संस्थापक था–
(A) शातकर्णि प्रथम
(B) सिमुक✅
(C) शातकर्णि द्वितीय
(D) रुद्रदामन प्रथम
Q15. येन-काओ-चेन को साधारणत: इस नाम से ही जाना जाता है–
(A) कदफिसेज प्रथम
(B) कदफिसेज द्वितीय
(C) कनिष्क
(D) वशिष्क✅