HISTORY QUESTION 12 ( भारतीय इतिहास )
(1) निम्न में से कौन सल्तनत काल का इतिहास कार नहीं है ?
A बरनी
B इब्नबतूता
C बँदायूनी
D अमीर खुसरो
C √५५ बूँदायिनी
(2)किस सुल्तान के समय दिल्ली सल्तनत सबसे विस्तृत थी ?
A बलबन
B अलाउद्दीन खिलजी
C मुहम्मद बिन तुगलक
D इब्राहीम लोदी
C. √ मुहम्मद बिन तुगलक
(3) मुहम्मद बिन तुगलक को धनवानों का राजकुमार किसने कहा ?
A एडवर्ड थामस
B विस्टेंट स्मिथ
C नेल्सन राइट
D लेनपूल
A √ एडवर्ड थामस
(4) सल्तनत काल मे टंका नामक सिक्का बना होता था -
A सोने का
B ताम्बे का
C चाँदी का
D शीशे का
C√ चाँदी का
(6) अजमेर दरगाह स्थिति मकबरे के दर्शन करने आने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ??
A अकबर
B अलाउद्दीन खिलजी
C मुहम्मद बिन तुगलक
D इन में से कोई नहीं
C √ मुहम्मद बिन तुगलक
(7) मुहम्मद बिन तुगलक ने किस जैन विद्वान को हजार गायें दान में दी ?
A जम्बू जी
B जिनप्रभ सूरि
C राजशेखर
D शत्रुजंय सूरि
B √ जिनप्रभ सूरि
(8) मध्यकाल मे सर्वप्रथम सर्वसम्मति से सुल्तान बनने वाला शासक या शासिका थी
A रजिया सुल्तान
B इल्तुतमिश
C गयासुद्दीन तुगलक
D मुहम्मद बिन तुगलक
C √ गयासुद्दीन तुगलक
(9) महिलाओ के वस्त्र धारण कर दरबार मे आने वाला सल्तनत कालीन सुल्तान था
A रूकनुद्दीन इब्राहीम
B मुबारक शाह खिलजी
C अलाउद्दीन मसूदशाह
D बहरामशाह
B √ मुबारक शाह खिलजी 5 वा छूट गया था
(5) दिल्ली अभी दूर है ,,यह शब्द किस सूफी संत ने कहे --
A शेख सलीम चिश्ती
B नासिरूद्दीन चिरागे दिल्ली
C निजामुद्दीन ओलिया
Dबाबा फरीदुद्दीन चिश्ती
C. √ निजामुद्दीन ओलिया
(10) मुसलमानों से जकात नामक कर लिया जाता था ,आय का
A 2.5℅
B 40वां भाग
C दोनों
D 5℅
C √ 2.5℅ या 40 वाँ भाग दोनों ।।
(11) "इंडियन पेंटिग्ंस अंडर मुगल " पुस्तक लिखी -
A पर्सी ब्राउन ने
B इरफान हबीब
C विस्टेंट स्मिथ
D मैक्समूलर
A √ पर्सी ब्राउन
(12) निम्न में से कौन सती प्रथा के पक्ष मे नहीं थे ?
A मनु
B जीमूतवाहन
C मेघातिथि
D राजशेखर
C √ मेघातिथि
(13) निम्न लिखित पल्लव रथों मे सबसे छोटा कौन है ?
A भीम रथ
B द्रोपदी रथ
C अर्जुन रथ
D धर्मराज रथ
B √ द्रोपदी रथ ।।
(14) तंजोर के वृहदीश्वर मंदिर का निर्माण करवाया -
A राजेन्द्र प्रथम
B राजराज प्रथम
C राजाधिराज प्रथम
D कलोतुंग प्रथम
B √ राजराज प्रथम
(15) भारत मे यात्रा करने वाले किस विदेशी यात्री को दो बार लूट लिया गया ?
A इसामी
B फाह्यान
C हवेनसांग
D इत्सिंग
C √ हवेनसांग
(16) वास्तुशास्त्र की किस रचना में विविध प्रकार की नावों के निर्माण का उल्लेख मिलता है ?
A मानसार
B युक्तिकल्पतरू
C समरांगणसूत्रधार
D वास्तुशास्त्र
B √ युक्तिकल्पतरू
(17) रामचरित महत्तवपूर्ण रचना है -
A भवभूति
B संध्याकर नंदी
C जयसेन
D श्री हर्ष
B √ संध्याकर नंदी,भवभूति ने उत्तररामचरित लिखा
(18) कल्हण की राजतरंगिणी मे वर्णित अंतिम शासक कौन है ?
A चन्द्रापीड
B मुक्तापीड
C अनन्त वर्मन
D जयसिंह
D √ जयसिंह
(19) निम्न में से किस स्थान पर सूर्य मंदिर है -
A श्री शेलम ,आन्ध्रप्रदेश
B मोढेरा , गुजरात
C सीकर राजस्थान
D हलेबिड ,कर्नाटक
B √ मोढेरा गुजरात
(20) जजिया कर समाप्त करने वाला पहला शासक था ?
Aअकबर
B जेनुल आबदीन
C हर्षवर्धन
D मुहम्मद बिन तुगलक
B √जेनुल आबदीन
Quiz Winner- आशु जी गढवीर बाडमेर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
चेतन साहू