HISTORY QUIZ 01
01 अश्वमेध पराक्रम मुड़ाऐं चलाई थी –
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम द्वारा
(B) श्रीगुप्त द्वारा
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय द्वारा
(D) समुद्रगुप्त द्वारा
D✅
02 गुप्तकालीन शासक अपने लेखों में स्वयं को कहते थे –
(A) महाराजाधिराज
(B) एक राजा
(C) परम भट्टारक
(D) पदानुध्यात
A✅
03 प्रयाग प्रशास्ति में राजसभा का उल्लेख मिलता हैं उसके सदस्यों को कहा जाता हैं –
(A) सभासद
(B) सभायी
(C) सभेय
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं
A✅
04 गुप्तकाल में व्यापारियों को कहा जाता था –
(A) निगम
(B) वणिक
(C) वणिज
(D) नैगम
C✅
05 गुप्तकाल में वंजर भूमि कहलाती थी –
(A) अप्रहत भूमि
(B) बंजर भूमि
(C) सिल
(D) उपजाऊ भूमि
A✅
06 गुप्तकाल में भूमि संग्रहण अधिकारी होता था –
(A) धुवाधिकरण
(B) महाक्षपटलिक
(C) करणिक
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं
D✅
07 गुप्तकालीन व्यापारिक नगर थे –
(A) भड़ौच, उज्जयिनी, प्रतिष्ठा, आहिच्छत्र
(B) भड़ौच, विदिशा, प्रभाग, ताम्रलिप्ित
(C) पाटलीपुत्र, वैशाली, मथुरा, कौशाम्बी
(D) उपर्युक्त सभी
D✅
08 हर्षकालीन प्रान्त को भुक्ति कहा जाता था प्रत्येक भुक्ति का शासक था –
(A) राजस्थानीय
(B) उपरिक
(C) राष्ट्रीय
(D) उपर्युक्त सभी
D✅
09 हर्षकालीन शासनकाल में ग्राम शासन का प्रघान कहलाता था –
(A) ग्रामणी
(B) ग्रामिक
(C) ग्रामाक्षपटलिक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
C✅
10 एहोल अभिलेख में तिथी अंकित हैं –
(A) 530 शंक संवत
(B) 536 शंक संवत
(C) 550 शंक संवत
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं
D✅
11 चालुक्यों के इतिहास पर प्रभाव डालते हैं।
(A) बादामी के शिलालेख
(B) महाकुट का लेख
(C) हैदराबाद दानपत्र
(D) उपर्युक्त सभी
D✅
12 वैंगी के चालुक्य वंश का संस्थापक था –
(A) कौकिल
(B) तैलप प्रथम
(C) विष्णु वर्धन
(D) सत्याश्रृय
C✅
13 बादामी के चालुक्य वंश का संस्थापक था –
(A) पुलकेशिन प्रथम
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) कीर्तिवर्धन
(D) मंगलेश
A✅
14 कल्याणी के चालुक्य वंश का अंतिम शासक था –
(A) जयसिंह
(B) सोमेश्वर प्रथम
(C) सामेश्वर द्वितीय
(D) तैलप तृतीय
D✅
15 राज्यारोहन के समय अकालवर्ष की उपधि धारण की –
(A) कृष्ण प्रथम
(B) कृष्ण तृतीय
(C) कृष्ण द्वितीय
(D) अमोघवर्ष
C✅
16 चोल शासक अपना राज्या भिषेक किया करते थे –
(A) तंजोर में
(B) चिदम्बरम
(C) कांचीपुरम में
(D) उपर्युक्त सभी
D✅
17 चोल राज्य का उदभव काल माना जाता हैं –
(A) प्रथम शताब्दी
(B) द्वितीय शताब्दी
(C) तृतीय शताब्दी में
(D) चतुर्थ शताब्दी में
A✅
18 साहित्य रासो का केन्द्र बिन्दु क्या हैं ?
(A) युद्धवीर
(B) धर्मवीर
(C) दानवीर
(D) दयावीर
A✅
19 शैव धर्म का प्रारम्भ किस काल में माना जाता हैं –
(A) हड़प्पा
(B) उत्तर वैदिक
(C) मौर्य
(D) शुंग कुषाण
A✅
20 शिक्षा से सम्बंधित नहीं हैं –
(A) उपनयन
(B) समावर्तन
(C) ब्रह्मचर्य
(D) सीमान्त नयन
D✅