Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

Average Quiz 03

Average Quiz 03


Q1. 144,156,168,180……..360 का औसत-
(A) 252✔
(B) 250
(C) 255
(D)254

Q2. एक महिला और उसकी पुत्री की औसत आयु 16 वर्ष है उनकी आयु का अनुपात 7:1 है तो महिला की आयु कितनी है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 28 वर्ष✔
(C) 32 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Q3. 100 से कम सभी विषम संख्याओं का औसत है?
(A) 49.5
(B) 50✔
(C) 5.5
(D) 51

Q4. दो संख्याओं का औसत m है दोनों में से एक संख्या n है दूसरी संख्या है ?
(A) 2m-n.✔
(B) 2n.
(C) 2m.
(D) m-n

Q5. 3 परिणामों का औसत 46 है पहले 2 परिणामों का औसत 25 है तो तीसरा परिणाम है -
(A) 98
(B) 80
(C) 88 ✔
(D) 78

Q6. चार क्रमागत सम संख्याओं का औसत 27 है इन संख्याओं में से बड़ी संख्या होगी -
(A) 36
(B) 32
(C) 30 ✔
(D) 28

Q7. तीन संख्याओं क्रमशः 4:5:6 के अनुपात में हैं और उनका औसत 25 है सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए -
(A) 42
(B) 36
(C) 30 ✔
(D) 32

Q8. संस्था में 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन  1500  है यदि  इसमें मैनेजर का वेतन जोड़ दिया जाए  तो औसत वेतन में 100 की वृद्धि हो जाती है  मैनेजर का मासिक वेतन कितना है-
(A) 2000
(B) 2400
(C) 3600 ✔
(D) 4800

Q9. पांच संख्याओं का औसत 27 है यदि उनमे से एक संख्या निकल दी जाए तो औसत 25 हो जाता है निकाली गई संख्या है -
(A) 25
(B)  30
(C) 27
(D) 35 ✔

Q10. x संख्याओं का औसत y2 है और y संख्याओं का औसत x2 है तो x+y संख्याओं का औसत है-
(A) x²y²/x+y
(B) xy/x+y
(C) xy ✔
(D) 1/xy

11.A,B और C का औसत वजन 84 किलो है|  यदि D समूह में शामिल होता है तो औसत वजन 80 किलो हो जाता है| यदि अन्य व्यक्ति E जिसका वजन D से 3 किलो ज्यादा है तो A को हटा देता है तो B,C,D और E का औसत वजन  79 किलो हो जाता है| A का वजन क्या है?
(a)64
(b)72
(c)75 ✔
(d)100
(e)80