Pipe and Tanki Practice Questions
पाइप एवं टंकी
प्रश्न 1. = यदि किसी टंकी का 4/5 भाग 1 मिनट में पानी से भरा जाता है तो बताओ शेष टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
{A} 20 सेकण्ड
{B} 15 मिनट
{C} 10 सेकण्ड
{D} 15 सेकण्ड ✔
प्रश्न 2. = दो नलियां P तथा Q एक टंकी को 20 मिनट में भर सकती हैं उसे P अकेली 30 मिनट में भर सकती है। तदनुसार Q अकेली उसे कितने समय में भर सकती है ?
{A} 60 मिनट ✔
{B} 62 मिनट
{C} 61 मिनट
{D} 51मिनट
प्रश्न 3. = एक नल किसी टंकी को 8 मिनट में भरता है और दूसरा नल उसे 16 मिनट में खाली करता है यदि दोनों दोनों को एक साथ खोल दिया जाए तो आधी टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
{A} 20 मिनट
{B} 17 मिनट
{C} 24 मिनट
{D} 24 मिनट
{E} इनमे से कोई नहीं16 ✔
प्रश्न 4. = दो पाइप A तथा B एक टंकी को क्रमशः 6 तथा 8 घंटों में भर देती है। तदनुसार, यदि दोनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी को 4 घंटे में भरने के लिए B को कितने घंटे बाद बंद कर देना चाहिए ?
{A} 8/3
{B} 2/3
{C} 1 ✔
{D} 2
प्रश्न 5. = एक नल से एक बूंद/ सेकंड पानी टपकता है। 600 बूंदों से 100 मिली लीटर बनता है। 300 दिन में कितने लीटर पानी व्यर्थ चला जायेगा ?
{A} 4320000
{B} 432000 ✔
{C} 4320
{D} 43200
प्रश्न 6. = समान व्यास वाले 10 पाइप किसी टंकी को 24 मिनट में भर सकते हैं। यदि दो पाइप खराब हो जाए तो शेष पाइप उस टंकी को कितनी देर में भरेंगे
{A} 40 मिनट
{B} 45 मिनट
{C} 30 मिनट ✔
{D}19 1/5% मिनट
प्रश्न 7. = एक खाली टंकी को 1 नल द्वारा 110 मिनट में तथा दूसरे नल द्वारा 132 मिनट में जल से भरा जाता है यदि दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाए तो टंकी कितनी देर में भर जाएगी ?
{A} 2 घंटे
{B} 3 घंटे
{C} 1 घंटा ✔
{D} 4 घंटे
प्रश्न 8. = एक पाइप एक घंटे में एक टंकी को भर सकता है रिसाव होने के कारण इसे टंकी भरने में एक घंटा 10 मिनट का समय लगता है इस रिसाव से कितने समय में टंकी का सारा पानी खाली हो जाएगा ?
{A} 7/6 घंटे
{B} 6/7 घंटे
{C} 7 घंटे ✔
{D} 10 मिनट
प्रश्न 9. = दो पाइप एक टंकी को क्रमशः 10 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं और एक नल टंकी को 20 मिनट में खाली कर सकता है यदि तीनों लोगों को एक साथ खोल दिया जाए तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
{A} 10 मिनट
{B} 8 मिनट
{C} 7 मिनट
{D} इनमें से कोई नहीं12 ✔
प्रश्न 10. = एक नल किसी टंकी को 15 मिनट में भर सकता है और एक अन्य नल उसे 20 मिनट में खाली कर सकता है जब टंकी पहले से आधी भरी हुई है तो दोनों दोनों को एक साथ खोल दिया जाए गया । टंकी को पूरा करने में कितना समय लगेगा ?
{A} 30 मिनटa✔
{B} 32 मिनट
{C} 36 मिनट
{D} 40 मिनट
11.A पाईप किसी टँकी को 24 मिनट में भरता है तथा B उसे 72 मिनट में भरता है। यदि दोनों पाइप एक साथ खोलें 12 मिनट बाद पाइप B को बंद करे तो शेष टँकी कितने समय मे भर जाएगी
A 20 min
B 16 min
C 8 hour
D 8 min ✔
12.Q = दो पाइप स्वतंत्र रूप से एक बाल्टी को 20मिनट और 25मिनट में भर सकते हैं. दोनों को 5 मिनट के लिए खोला जाता है जिसके बाद दूसरे पाइप को बंद कर दिया जाता है. पहले पाइप द्वारा बाल्टी के शेष भाग को भरने में पहले पाइप को कितना समय लगेगा ?
A 11 min ✔
B 16 min
C 20 min
D 15 min
13.Q= एक पानी का नल एक टब को ‘p’ घंटे में भरता है और तल पर एक सिंक इसे ‘q’ घंटे में खाली कर देता है. यदि ‘p < q और नल और सिंक दोनों को खोला जाए तो टैंक ‘r’ घंटे में भर जाता है; तो p, q, r के मध्य संबंध है:
A 1/r=1/p+1/q
B 1/r=1/p-1/q ✔
C r = p + q
D r = p – q
14.Q = एक नल से एक बूँद प्रति सेकंड कि दर से पानी टपकता है. 600 बूँद से 100ml बनता है. 300 दिन में कितने लीटर पानी बर्बाद होगा ?
A 4320000 litres
B 432000 litres
C 43200 litres
D 4320 litres ✔
15.एक टंकी की तली में एक छेद है जिसके कारण पानी से पूरी भरी टंकी 10 घंटे में खाली हो जाती है यदि टंकी पानी से पूरी भरी हो साथ ही 4 लीटर प्रति मिनट की रफ्तार से टंकी में पानी भरने वाला एक नल भी चालू रखा जाए तो छेद द्वारा टंकी को खाली करने में 15 घंटे का समय लगता है तो टंकी में कितने लीटर पानी भरा जा सकता है
A. 2400 L B. 4500 L C. 1200 L D. 7200 L ✔
16. एक खाली टैंक पाइप A के द्वारा 4 घंटे तथा B द्वारा 6 घंटे में भरा जाता है । यदि दोनों पाइप, A से प्रारंभ करके, बारी-बारी से एक - एक घंटे के लिए खोले जाए तो टैंक कितने समय में भरेगा।
A. 1 3/4 घंटे B. 2 3/5 घंटे
C. 4 2/3 घंटे ✔ D. 5 1/2 घंटे
17. दो नल A तथा B एक टंकी को क्रमशः 15 मिनट तथा 12 मिनट में भर सकते हैं तथा तीसरा नल C भरी टंकी को 6 मिनट में खाली कर सकता है पहले A तथा B 5 मिनट तक खुले रहते हैं तथा इसके बाद सी भी खोल दिया जाता है टंकी कितने देर में खाली हो जाएगी
A 42 मिनट
B 45 मिनट ✔
C 46 मिनट
D 18 मिनट
Q 18= दो नल A तथा B टंकी को क्रमशः 36 मिनट तथा 45 मिनट में भर देते हैं पेंदे में लगा नल C भरी टंकी को 30 मिनट में खाली कर देता है A तथा B को खोले ले लजाने के 7 मिनट बाद C भी खोल दिया जाता है ज्ञात कीजिए कि टंकी के भरण में कितना समय लगेगा
A 39mint
B 45mint
C 46mint✔
D 35mint
19. दो नल ए व बी किसी टंकी को क्रमशः 35 मिनट में 42 मिनट में भर सकते हैं तथा एक निकासी नल है यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाए तो टकी 30 मिनट में खाली हो जाती है यदि निकासी नल प्रति मिनट 12 लीटर पानी बाहर निकालता है तो बताओ टंकी की धारिता क्या है
a 120 लीटर
b 130 लीटर
c 140 लीटर ✔
d 150 लीटर
20. पाइप p और q एक टंकी को क्रमशः 12 मिनट और 16 मिनट में भर सकते हैं दोनों को x मिनट तक खुला रखा गया फिर q को बंद कर दिया गया और p ने शेष टँकी 5 मिनट में भर दी एक्स का मान क्या है
a 3
b 2
c 6
d 4 ✔
21. ए बी की तुलना में 2 गुना अच्छा कार्य करता है तथा वे दोनों मिलकर कार्य को 14 दिन में पूरा करते हैं ए अकेला इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लेगा
a 12
b 21 ✔
c 32
d 23
22 . दो नल ए व बी टँकी को 20 मिनट में व 1 घंटे में भरते हैं दोनों नलों को 10 मिनट के लिए खोला जाता है उसके बाद एक को बंद कर दिया जाता है अब शेष भाग को भरने में B कितना समय लेगा(min)me
A 15
B 18
C 20 ✔
D 24
23. ए एक कार्य 12 दिन में पूरा कर सकता है बी की कार्यक्षमता ए से 60% अधिक हो तो कितने दिनों में बी अकेला उस कार्य को पूरा कर लेगा
A 5
B 7.5 ☑
C 6
D 8
24. तीन नल ए बी व सी एक टंकी को 6 8 और 24 मिनट में भर सकते हैं खाली टंकी में तीनों लोगों को एक साथ खोल दिया गया तथा सी को टंकी भरने से 2 मिनट पहले बंद कर दिया गया टंकी भरने में कितना समय लगेगा
A 3 मिनट 15 सेकंड ✔
B 4 मिनट 15 सेकंड
C 5 मिनट 15 सेकंड
D 2 मिनट 15 सेकंड
Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )
ओम प्रकाश प्रजापति, शशि कला जी,himanshu Kesharwani, डीके प्रजापति जी, trilok paliwal, मनीषा हरितवाल, चित्रकूट त्रिपाठी श्रीगंगानगर