MATHEMATICS

PROFIT AND LOSE QUIZ 02

Comprehensive study materials and practice resources for PROFIT AND LOSE QUIZ 02

PROFIT AND LOSE QUIZ 02


प्रश्न 1. एक वस्तु को 551 रूपय में बेचने पर 10% लाभ होता है उसका संख्यात्मक मान वस्तु के क्रय मूल्य के बराबर हैं उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा।
A. 180 ₹
B.200 ₹
C. 170 ₹
D. 190 ₹✅

प्रश्न 2. एक दुकानदार कहता है कि वह सभी वस्तुए 5% हानि पर बेचता है लेकिन वहां एक किलोग्राम के बाट के स्थान पर 800 ग्राम के बाट का ही प्रयोग करता है वह कितना प्रतिशत लाभ कमाता है
A.16.75 %
B.18.75 %✅
C.17.75 %
D.19.75 %

प्रश्न 3 . एक व्यापारी 25% हानि की गणना विक्रम मूल्य पर करता है उसकी वास्तविक हानि प्रतिशत है ।
A. 25 %
B. 20 %✅
C . 30 %
D. 18 %

प्रश्न 4 एक आदमी ने एक सोफा सेट 1640 रुपए में खरीदा।वह उस पर कितना मूल्य अंकित करें ताकि उसे 20 % छूट देने के बाद भी 15% का लाभ प्राप्त हो सके
A.2257.6  ₹
B.2357.5 ₹✅
C.2557.5 ₹
D.2457.5 ₹

प्रश्न 5. एक विक्रेता कोई वस्तु खरीदते समय 10% तथा बेचते समय 25% का लाभ कमाता है तो वह कितने प्रतिशत लाभ कमाता है
A.37.7 %
B.38.7 %
C.37.5 %✅
D.36.5 %

प्रश्न 6 किसी वस्तु को ₹524 में बेचने से उतना ही लाभ होता है जितना उसे 452 रुपए में बेचने से हानि होती है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा
A. 480 ₹
B. 485 ₹
C. 488 ₹✅
D. 486 ₹

प्रश्न 7. एक दुकानदार 8 दर्जन पेन बेच कर एक दर्जन पेन के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ कमाता है तो उसका लाभ प्रतिशत है
A. 12 1/2 %
B. 17 1/2 %
C.14 2/7 %✅
D.13 1/7 %

प्रश्न 8 एक व्यापारी 100 साईकिल बेचकर 20 साईकिल के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ कमाता है लाभ प्रतिशत है
A.25 %✅
B.50 %
C.20 %
D.18 %

प्रश्न 9. हरिराम ने एक गाय 5% हानि से बेची यदि वह उसे 375 रुपए अधिक में बेचता तो उसे 10% का लाभ होता। गाय का क्रय मूल्य होगा
A.4000
B.3000
C.2500✅
D.2000

प्रश्न 10. साईकिल का क्रय मूल्य 2250 रुपए एवं विक्रय मूल्य ₹2700 हो तो लाभ प्रतिशत है
A.30
B.40
C.15
D.20✅

Leave a Reply