Samanya Gyan Logo

Manav Vyavhar ka Aadhar Questions

Explore our comprehensive collection of subjects

PSYCHOLOGY

Manav Vyavhar ka Aadhar Questions


मानव व्यवहार का आधार


1. सीखने के लिए विषय का स्वरूप होना चाहिए।

(अ) कठिन
(ब) सरल
(स) सरल से कठिन✔
(द) कठिन से सरल

प्रश्न=2- मानव शरीर की मूलभूत इकाई है
अ) एक्सॉन
ब) कोशिका✔
स) उत्तक
द) सभी

प्रश्न=3- शरीर का विशिष्ट कार्य कौन करता है
अ) उत्तक
ब) अंग
स) अंग तंत्र✔
द) कोशिका

प्रश्न=4- शरीर में संवेदना को ग्रहण करने व उन्हें मस्तिष्क तक पहुचाने का,मस्तिष्क द्वारा प्रदान सूचनाओ को, निर्णयों को संबंधित अंगों तक पहुचाने का कार्य कौन करता है
अ) कोशिका
ब) तंत्रिका तंत्र✔
स) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
द) सभी

प्रश्न=5- न्यूरोन किसे कहते है
अ) तंत्रिका कोशिका✔
ब) मस्तिष्क
स) मेरुरज्जु
द) उत्तक

प्रश्न=6- कार्य के आधार पर न्यूरोन के कितने प्रकार है
अ) संवेदी तंत्रिकाएँ
ब) पेशीय तंत्रिकाएँ
स) साहचर्य तंत्रिकाएँ
द) सभी

प्रश्न=7- तंत्रिका कोशिका का कौनसा भाग तंत्रिका आवेग की गति बढ़ाने में सहायक है
अ) माइलिन शीथ
ब) सेतु
स) काय
द) अक्षतंतु

प्रश्न=8- मस्तिष्क व मेरुरज्जु में कौनसी तंत्रिकाएँ पाई जाती हैं
अ) संवेदी
ब) पेशीय
स) साहचर्य✔
द) उक्त सभी तंत्रिकाएँ

प्रश्न=9- मानव तंत्रिका तंत्र में कितनी कोशिका पाई जाती हैं
अ) 10 हज़ार
ब) 12लाख
स) 12 अरब✔
द) 50 हज़ार

प्रश्न=10- तंत्रिका तंत्र का वह भाग जो काय से लम्बवत निकला होता है उसे क्या कहते हैं
अ) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
ब) अक्ष तंतु
स) पार्श्व तन्तु
द) सभी

प्रश्न=11- तंत्रिका कोशिका का कार्य नहीं है
अ) शरीर में सूचनाओ का संचरण
ब) उधिपक ऊर्जा ग्राहकों तक पहुचाना
स) उक्त सभी
द) उपरोक्त में से कोई नहीं✔

प्रश्न=12- तंत्रिका तंत्र का वह भाग जो कपाल व रीढ़ की हड्डी के अंदर पाया जाता है कहलाता है
अ) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
ब) परिधीय तंत्रिका तंत्र
स) उक्त दोनो
द) दोनों में से कोई नहीं

प्रश्न=13- केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के अंग हैं
अ) मस्तिष्क
ब) मेरुरज्जु
स) उक्त दोनों✔
द) एक्सॉन

प्रश्न=14- एक वयस्क के मस्तिष्क का भार कितना होता हैं
अ) 50 gm
ब) 1.36gm✔
स) 1.20gm
द) 1.10 gm

प्रश्न=15- मस्तिष्क को कितने हिस्सों में बांटा गया है
अ) अग्र मस्तिष्क
ब) पश्च मस्तिष्क
स) मध्य मस्तिष्क
द) सभी

प्रश्न=16-मस्तिष्क का सर्वाधिक महत्वपूर्ण हिस्सा कौन सा है
अ) अग्र✔
ब) मध्य
स) पश्च
द) कोई नहीं

प्रश्न=17- मनुष्य मस्तिष्क में कपालि तंत्रिकाओं के कितने जोड़े है
अ) 12✔
ब) 15
स) 20
द) 25

प्रश्न=18- भोजन करना, पानी पीना, सोना, तापमान नियमित करना आदि क्रियाओ का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा किया जाता हैं
अ) थैलेमस
ब) हाइपो थैलेमस✔
स) एक्सॉन
द) केंद्रीय तंत्र

प्रश्न=19- तंत्रिका कोशिका के कौनसे भाग में केन्द्रक होता है
अ) एक्सॉन
ब) काय✔
स) हाइपो थैलेमस
द) रेन्वीयर बिंदु

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

प्रभुदयाल मूडं, चूरू, दीपिका जोशी, धर्मवीर शर्मा अलवर

Leave a Reply