Samanya Gyan Logo

Questions about human behavior in psychology

Explore our comprehensive collection of subjects

PSYCHOLOGY

Questions about human behavior in psychology


मानव व्यवहार का आधार



  1. कार्य के आधार पर न्यूरॉन के प्रकार है -
    A पैशिय तंत्रिकाएं
    B पैशिय तंत्रिकाएं
    C साहचर्य तंत्रिकाएं
    D उपरोक्त सभी ✔


2. यदि किसी राह चलते व्यक्ति के पैर में कांटा चुभता है तो उसकी सूचना मस्तिष्क को देने का कार्य करती है-
A संवेदी तंत्रिकाएं ✔
B पैशिय तंत्रिकाएं
C साहचर्य तंत्रिकाएं
D उपरोक्त सभी

3. मानव तंत्रिका तंत्र में तंत्रिका कोशिकाओं की संख्या होती है-
A 1200 करोड़✔
B 12 करोड
C 1200 लाख
D इनमें से कोई नहीं

4. तंत्रिका कोशिका में समान रूप से पाए जाने वाले मूलभूत घटक है -
A काय, प्रकार्य और अभिग्राही छोर
B काय ,पार्श्व तंतु और अक्षतंतु ✔
C काय, प्रकार्य और पार्श्व तंतु
D प्रकार्य,पार्श्व तंतु और अभिग्राही छोर

5. तंत्रिका कोशिका का खेद है -
A अभिवाही तंत्रिका
B अपवाही तंत्रिका
C साहचर्य तंत्रिका
D A,B,C तीनों ✔

6. मेरूरज्जु का कार्य नहीं है-
A शरीर के निचले भागों से आने वाले संवेदी आवेगों को मस्तिष्क तक पहुंचाना l
B मस्तिष्क मे उत्पन्न होने वाले पेशीय आवेगों को सारे शरीर तक पहुंचाना ।
C मेरुरज्जु द्वारा कुछ प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण करना ।
D मेरुरज्जु ज्ञानेंद्रियों से आने वाले सभी संवेदी संकेतों को ग्रहण करके कोर्टेक्स के उपयुक्त हिस्सों में भेजना ✔

7. शरीर में सूचनाओं का संचरण करने का कार्य करता है -
A प्रमस्तिष्क
B मध्यमस्तिष्क
C तंत्रिका कोशिका✔
D पश्च मस्तिष्क

8. प्रतिवर्ती क्रिया नहीं है -
A साँस लेना
B चलना ✔
C पलक झपकना
D बहुत गर्म चीज से हाथ हटाना

9. एक व्यस्क मस्तिष्क का भार होता है-
A 1.26 kg
B 1.36 kg ✔
C 1.46 kg
D 1.56 kg

10. मानव मस्तिष्क में कोशिकाओं की संख्या होती है-
A 100 हजार
B 100 लाख
C 100 करोड़
D 100 अरब ✔

11 मानव मस्तिष्क का कितना भाग प्रमस्तिष्क होता है-
A 25.33 प्रतिशत
B 33.33 प्रतिशत
C 66.33 प्रतिशत ✔
D 75.33 प्रतिशत

12 सामान्यता:प्रतिमाएं, देशिक संबंध ,प्रारूप प्रत्यभिज्ञान जैसे विशिष्ट कार्यों को संभालता है -
A प्रमस्तिष्क का बायां गोलार्ध
B प्रमस्तिष्क का दाया गोलार्ध ✔
C A,B दोनों
D A,B दोनों ही नहीं

13. भाषा संबंधी व्यवहारों को नियंत्रित करता है -
A प्रमस्तिष्क का बाया गोलार्ध ✔
B प्रमस्तिष्क का दाया गोलार्ध
C A,B दोनों
D A,B दोनों ही नहीं

14 चाक्षुष और श्रवण संवेदना पाई जाती है
A अग्रमस्तिष्क
B मध्यमस्तिष्क✔
C पश्चमस्तिष्क
D प्रमस्तिष्क

15 शारीरिक मुद्रा एवं संतुलन को बनाए रखने का कार्य करता है
A सेतु
B सेरेबलम ✔
C मेडुला आबलागेटा
D हाइपोथेलेमस

16 मस्तिष्क का जीवन आधार केंद्र जो श्वास लेना, हृदय गति और रक्तचाप को नियमित करता है -
A अनु मस्तिष्क
B अग्रमस्तिष्क
C मेडुला आबलागेटा✔
D पश्चमस्तिष्क

17 तंत्रिका कोशिका का कौन सा भाग तंत्रिका आवेग की गति को बढ़ाने में सहायक है -
A सेतु
B थैलेमस
C पार्श्वतंतु
D माईलिनशीथ✔

18. भोजन करना,पानी पीना, सोना,तापमान नियमन और कामोतेजना आदि क्रियाओं का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा किया जाता है-
A सेतू
B थैलेमस
C हाइपोथैलेमस ✔
D अनुमस्तिष्क

प्र० 19 कौनसी तंत्रिकाएं केवल मस्तिष्क व मेरूरज्जु में ही पाई जाती हैं
A संवेदी
B पेशीय
C साहचर्य✔
D सभी

प्र०20 मानव तंत्रिका तंत्र में कितनी तंत्रिका कोशिकाएं पाई जाती हैं
A 11 अरब
B 12 अरब✔
C 13 अरब
D 14 अरब

प्र०21 स्थिति के आधार का तंत्रिका तंत्र को कितने भागों में बांटा जा सकता है
A 2✔
B 3
C 4
D 5

प्र०22 समस्त संवेदी सूचनाएं एकत्रित होती हैं
A केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में✔
B परिधीय तंत्रिका तंत्र में
C दोनों में
D केवल b

प्र०23 मानव की मूलभूत इकाई है
A कोशिका✔
B ऊतक
C अंग
D शरीर

प्रश्न=24- अध्ययन की सुविधा के लिए मस्तिष्क को कितने भागों में बांटा गया है
अ) दो
ब) 4
स) 3✔
द) 5

प्रश्न=25- कपालीय तंत्रिका ओवर मेरु तंत्रिकाओं के कितने जोड़े होते हैं
अ) 12 और 21
ब) 12 और 31✔
स) 20 और 12
द) 31 और 12

प्रश्न=26- तंत्रिका तंत्र की मूलभूत वह सबसे छोटी इकाई है
अ) प्रमस्तिष्क
ब) तंत्रिका कोशिका✔
स) अग्र मस्तिष्क
द) मेरुरज्जु

प्रश्न=27- तंत्रिका कोशिका का प्रकार नहीं है
अ) संवेदी तंत्रिकाएं
ब) साहचर्य तंत्रिकाएं
स) पेशीय तंत्रिकाएं
द) अग्र तंतु तंत्रिकाएं✔

प्रश्न=28- तंत्रिका तंत्र के किस भाग को एक्सऑन कहा जाता है
अ) पार्श्व तंतु को
ब) अग्र तंतु को✔
स) साहचर्य को
द) पाश्च तंतु को

प्रश्न=29- इनमें से कौन पूर्ण या शून्य सिद्धांत पर कार्य करता है
अ) अग्र मस्तिष्क
ब) पश्च मस्तिष्क
स) कोशिका
द) तंत्रिकातंतु✔

प्रश्न=30- तंत्रिका तंत्र का कौन सा भाग केंद्रीय तंत्रिका कहलाता है
अ) कपाल में रीड की हड्डी वाला✔
ब) कपाल में पैर की हड्डी वाला
स) केवल रीड की हड्डी वाला
द) केवल मस्तिष्क वाला

प्रश्न=31- एक वयस्क मस्तिष्क का भार लगभग होता है
अ) 1.220 किलोग्राम
ब) 1 .36 किलोग्राम✔
स) 2.36 किलोग्राम
द) 3 .16 किलोग्राम

प्रश्न=32- थैलेमस मस्तिष्क के किस हिस्से में पाया जाता है
अ) अग्र मस्तिष्क✔
ब) पश्च मस्तिष्क
स) मध्य मस्तिष्क
द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न=33- किस अंग को मस्तिष्क का जीवन आधार माना जाता है
अ) तंत्रिका तंत्र को
ब) मेंदूला को✔
स) कोशिका को
द) मेरुरज्जु को

प्रश्न=34- स्वायत्त तंत्रिका तंत्र के कितने खंड है
अ) दो✔
ब) 3
स) 4
द) 7

प्रश्न=35- सांस लेने का कार्य मनुष्य की किस तंत्रिका तंत्र द्वारा होता है
अ) परिधीय तंत्रिका तंत्र
ब) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र✔
स) कोशिकीय तंत्रिका तंत्र
द) उपरोक्त सभी

प्रश्न=36- तंत्रिका तंत्र में कितनी तंत्रिका कोशिकाएं पाई जाती है
अ) 12 अरब✔
ब) 15 अरब
स) 10 अरब
द) 90 अरब

प्रश्न=37- अंतिम सिरे पर अक्षतंतु छोटी-छोटी शाखाओं में बट जाते हैं जिन्हें................. कहते हैं
अ) ग्रहण बटन
ब) अंतस्थ बटन✔
स) बाहर बटन
द) शीर्षस्थ बटन

प्रश्न=38- स्वायत्त तंत्रिका तंत्र का कौन सा खंड आपातकालीन स्थितियों को संभालने का कार्य करता है
अ) परअनुकंपी खंड
ब) अनुकंपी खंड✔
स) उपरोक्त दोनों
द) इनमें से कोई नहीं
 
39. हम अपने कार्यों को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करते हैं वह नियम है

(अ) बहू प्रतिक्रिया
(ब) आत्मीकरण का नियम
(स) संतोष का नियम
(द) आंशिक क्रिया का नियम✔

40. सीखने का सूझ का सिद्धांत देन है

(अ) गेस्टाल्ट वादियों का ✔
(ब) पुर्तगालियों का
(स) फ्रांसीसियों का
(द) अंग्रेजों का

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

टीकूराम चौहान, धर्मवीर शर्मा अलवर, राकेश कुमार महावर जयपुर

Leave a Reply