What is Psychology Questions
NCERT मनोविज्ञान क्या है
1. "मानसिक आरोग्य विज्ञान का एक विज्ञान है जो मानवीय संबंध से सम्बद्ध है", यह किसने कहा-
1 फ्रायड
2 स्किनर
3 क्रो एंड क्रो ✅
4 वॉटसन
2• निम्नलिखित में से सिग्मंड फ्रायड की अवधारणा है –
A इड ।
B ईगो ।
C सुपर ईगो ।
D उपरोक्त सभी ✅
3• मनोभौतिकी विधि में किनके मध्य के संबंधो का अध्ययन किया जाता है ?
A उद्दीपन-अनुक्रिया । ✅
B अनुक्रिया-उद्दीपन ।
C क्रिया-प्रतिक्रिया ।
D उपरोक्त सभी ।
4• अंतर्दृष्टि अधिगम” में समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ?
A सम्पूर्ण स्थति पर । ✅
B प्रारंभिक स्थति पर ।
C विशेष स्थति पर ।
D लुप्त स्थति पर ।
5• निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?
A सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत ।
B पुनर्बलन का सिद्धांत ।
C पुनरावृति का सिद्धांत । ✅
D द्वितात्विक सिद्धांत ।
6• निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?
A प्रत्यागमन का सिद्धांत ।
B व्यवहारवाद का सिद्धांत ।
C द्वितात्विक सिद्धांत ।
D सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत । ✅
7• स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ?
A कम प्रभावशाली ।
B बहुत प्रभावशाली । ✅
C सामान्य ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं |
8• पेस्टॉलोजी के 3-H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ?
A हेड ।
B हार्ट ।
C हैण्ड ।
D उपरोक्त सभी । ✅
9• तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ?
A कार्य सिखने की गति , तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है ।
B कार्य सिखने की गति , तत्परता से अप्रभावित रहती है ।
C कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है ।
D कार्य सिखने की गति , तत्परता के समानुपाती होती है । ✅
10• आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ?
A कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
B स्वयं की । ✅
C असाधारण बच्चों की ।
D उपरोक्त सभी का ।
11• “बाल केन्द्रित शिक्षा” किसकी देन है ?
A शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की ।
B सर्व शिक्षा अभियान की ।
C शिक्षा मनोविज्ञान की । ✅
D उपरोक्त सभी की ।
12• शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ?
A निश्चित स्थान पर । ✅
B प्रत्येक समय व स्थान पर ।
C जीवनपर्यंत ।
D उपरोक्त सभी ।
13• बालकों की रूचि , शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्ताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है ?
A बहुकक्षीय शिक्षण में ।
B मनोवैज्ञानिक शिक्षण में । ✅
C सामूहिक शिक्षण में ।
D उपरोक्त सभी में ।
14• निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?
A कार्ल सी. गैरिसन ने । ✅
B जॉन ड्यूवी ने ।
C जॉन लोंक ने ।
D उपरोक्त में से किसी ने नहीं ।
15• निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?
A जॉन ड्यूवी ने ।
B डगलस ने ।
C अरस्तु ने । ✅
16 शिक्षा का अर्थ है
1 व्यवहार का अध्ययन करना
2 व्यवहार का शुद्धिकरण ✅
3 व्यवहार को बनाना
4 व्यवहार में कुशलता लाना
17 मनोविज्ञान है
1 व्यवहार का अध्ययन करना ✅
2 व्यवहार का शुद्धिकरण
3 व्यवहार को बनाना
4 व्यवहार में कुशलता लाना
18 मनोविज्ञान में शिक्षा शब्द किसने जोड़ा
1 थंडायक ✅
2 रूसो
3 प्लेटो
4 अरस्तू
19 मनोविज्ञान में शिक्षा शब्द का सूत्रपात किसने किया
1 थंडायक
2 रूसो ✅
3 प्लेटो
4 अरस्तू
20 मनोविज्ञान को मन रहित विज्ञान कहा है
1 वॉटसन ✅
2 स्किनर
3 विलियम जेम्स
4 विलियम वुंट
21 मनोविज्ञान शब्द के जनक है
1 रूसो
2 अरस्तू
3 रुडोल्फ गोयलकर ✅
4 प्लेटो
22 मनोविज्ञान का जनक है
1 रूसो
2 अरस्तू ✅
3 रुडोल्फ गोयलकर
4 प्लेटो
23 education किस भाषा का शब्द है
1 इंग्लिस ✅
2 लैटिन
3 यूनानी
3 स्पेनिश
24 शिक्षा को द्वि मुखी प्रकिया किसने कहा है
1 जान एडम्स ✅
2 जान ड्यूबी
3 अरस्तू
4 सुकरात
25 शिक्षा को त्रिमुखी किसने कहा है
1 जान एडम्स
2 जान ड्यूबी ✅
3 अरस्तू
4 सुकरात
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
मानसिंह मीना, धर्मवीर शर्मा अलवर