Samanya Gyan Logo

व्यक्तिगत विभिन्नता QUIZ

Explore our comprehensive collection of subjects

PSYCHOLOGY

व्यक्तिगत विभिन्नता QUIZ


1 बालक के व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला कारक है-
A. केवल अनुभव
B. केवल पर्यावरण
C. केवल वंशानुक्रम
D. वंशानुक्रम तथा वातावरण✔

2 CAT व्यक्तिगत परीक्षण की कौन सी विधि है-
A. व्यक्तिनिष्ठ
B. प्रक्षेपी✔
C. अप्रक्षेपी
D. अर्ध प्रक्षेपी

3 ब्रेल लिपि (Braille script) से किसको पढ़ाया जाता है-
A. बहेरी
B. अंधे✔
C. गूंगे
D. विकलांग

4 रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण व्यक्तित्व परीक्षण का कौन सा प्रकार है-
A. व्यक्तिगत
B. प्रक्षेपी✔
C. अर्ध प्रक्षेपी
D. अप्रक्षेपी

5 पर्सनालिटी शब्द की किस भाषा के मूल से लिया गया है
A. English
B. Roman
C. German
D. Latin✔

6 व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा ( Latin language) के किस शब्द से हुई है
A. पर्सोना✔
B. पर्सन
C. पर्सनल
D. पर्सनालिटी

7 अंतर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषता है
A. इसका मुख अंदर की ओर धसा होता है
B. इनके मुंह की बनावट अन्य से भिन्न है
C. इनमें नेतृत्व के गुण पाए जाते हैं
D. इनमें सामाजिकता के गुण कम पाए जाते हैं✔

8- व्यक्तित्व मापन (Personality measurement) की वस्तुनिष्ठ विधियो में से कौन सी विधि नहीं मानी जाती है—
A नियंत्रित परीक्षण
B रेखा चित्र द्वारा प्रदर्शनी
C व्यक्तित्व के संकेत के रूप में शारीरिक परिवर्तन
D अभिज्ञपक प्रश्नावली✔

9 निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक (Psychologist) का कथन है कि संपूर्ण व्यक्तियों को उनके व्यक्तित्व के आधार पर दो में से एक श्रेणी अंतर्मुखी अथवा बहिर्मुखी में रख सकते हैं—
A शेल्डन
B युंग✔
C क्रेशमर
D मौली

10- निम्न में से प्रश्नावली व्यक्तित्व परीक्षण ( Personality Testing) की कौन सी विधि है—
A प्रक्षेपी(Projective)
B अर्ध प्रक्षेपी
C अप्रक्षेपी
D व्यक्तिनिष्ठ✔

11 TAT test में कार्ड की संख्या है—
A 10
B 20
C 30✔
D 40

12 एकांत में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है—
A अंतर्मुखी✔
B बहिर्मुखी
C उभयमुखी
D शुन्य मुखी

13- व्यक्तित्व को अंतर्मुखी एवं बहिर्मुखी वर्गों में सबसे पहले वर्गीकरण किसने किया—
A Sheldon
B क्रेशमर
C युंग✔
Dरोजर

14- छात्र के असामान्य व्यवहार के अध्ययन के लिए निम्नांकित में से किस प्रणाली का उपयोग सही है—
A अंतर्दर्शन प्रणाली
B व्यक्ति इतिहास प्रणाली✔
C समाजमिति प्रणाली
D विकासात्मक प्रणाली

15- वांछित व्यक्तित्व होता है—
A अंतर्मुखी(Introverted)
B सवेगीय स्थिर✔
C बहिर्मुखी( Extrovert)
D मनस्तापी(Mentally)

Leave a Reply