मनोवैज्ञानिक मापन QUESTION
1. निम्न में से कौन-से मनोवैज्ञानिक बुद्धि ( Psychological intelligence) को समायोजन की योग्यता मानते हैं ?
A विलियम स्टर्न ( William Stern)✔
B टर्मन(Terman)
C विलियम मैक्डूगल(William mcdougall_
D स्पीयरमैन( Spearman)
2. बुद्धि के द्वि-तत्व सिद्धान्त के अनुसार व्यक्ति की बुद्धि का विशिष्ट तत्व हैं -
A जन्मजात होती हैं
B अर्जित की जा सकती हैं✔
C सभी बुद्धिमान व्यक्तियों में समान रूप से पाई जाती हैं l
D उपरोक्त सभी l
3. बिने-साइमन स्केल 1908 हैं -
A व्यक्तिगत बुद्धि परीक्षण ✔
B सामूहिक बुद्धि परीक्षण
C निष्पादन बुद्धि परीक्षण
D उपरोक्त सभी l
4. किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षक निर्मित परीक्षणों को कम विश्वसनीय बताया हैं -
A Thorndike
B Alice ✔
C क्रो व क्रो
D राईटस्टोन
5. उत्तम परीक्षा में अनेक विशेषताओं का होना आवश्यक हैं और ये विशेषताऐं प्रत्येक परीक्षण के निर्माण के आधारभूत सिद्धान्त हो जाते हैं l" किसने लिखा हैं -
A Douglas Holland ✔
B ऐलिस व हैगन
C क्रो व क्रो
D क्लासमियर व गुडविन
6. निम्नलिखित में से व्यक्तित्व के किस पहलू का सम्बन्ध मानव की क्रियाओं से सम्बन्धित हैं -
A सामाजिक पहलू
B कारण सम्बन्धी पहलू
C क्रियात्मक पहलू ✔
D उपरोक्त सभी l
7. व्यक्तित्व मापन ( Personality measurement) की किस विधि में किसी समूह के व्यक्तियों में से पहली पसन्द का व्यक्ति चुनने के लिए कहा जाता हैं -
A Rating scale
B Questionnaire method
C Inspection Method
D समाजमिति विधि ✔
8. विधालय का यह कर्तव्य हैं कि वह प्रत्येक बालक के लिए उपयुक्त शिक्षा की व्यवस्था करें, भले ही वह अन्य सब बालकों से कितना ही भिन्न क्यों न हो l" किसने लिखा हैं -
A क्रो व क्रो ✔
B टॉयलर
C गैरिसन व अन्य
D रॉस
9. बिने के अनुसार बुद्धि चार शब्दों में निहित हैं, निम्न में कौनसा सही नहीं हैं -
A ज्ञान
B अविष्कार
C निर्देश
D निहित ज्ञान ✔
10. वस्तुनिष्ठ परीक्षणों का विकास करने का श्रेय किस मनोवैज्ञानिक को जाता हैं -
A जे.एम राइस ✔
B सिरिल बर्ट
C स्टार्च व इलियट
D रॉबिन्सन l
11. निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता व्यक्तित्व से सम्बन्धित नहीं हैं -
A आत्म-चेतना(Self-consciousness)
B सामाजिकता( Sociality)
C सैद्धान्तिकता (theoreticians) ✔
D सामंजस्यता l
12. बुद्धि का स्वरूप बिजली के समान होता हैं, जिसे मापना आसान हैं परन्तु परिभाषित करना मुश्किल l" बुद्धि की यह परिभाषा दी हैं -
A गाल्टन
B जेनसन ✔
C टरमन
D वुडवर्थ
13. भारत में C.H. Rise के अलावा तीन अन्य मनोवैज्ञानिकों ने बुद्धि परीक्षणों का निर्माण किया l निम्नलिखित में से कौनसा सही नहीं हैं -
A लज्जा शंकर झा
B सी.एम भाटिया
C एस.एस जलोटा
D जॉन डी मेयर ✔
14. निम्न में से बुद्धि के किस सिद्धान्त को बालू का सिद्धान्त या परमाणुवादी सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता हैं -
A एक तत्व सिद्धान्त
B द्वि तत्व सिद्धान्त
C त्रि तत्व सिद्धान्त
D बहु तत्व सिद्धान्त l ✔
15. सबसे पहले बुद्धि परीक्षण फ्रांस के निवासी अल्फ्रेड़ बिने ने साइमन की मदद से 1905 में तैयार किया l जिसका नाम बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण रखा गया l उपरोक्त परीक्षण में प्रश्नों की संख्या थी -
A 21
B 25
C 30 ✔
D 31
16. जिस अधिकतम आयु स्तर के प्रश्नों को बालक हल कर देता हैं, और यह ही उसकी मानसिक आयु मानी जाती हो, तो उपर्युक्त वर्ष को किस नाम से जाना जाऐगा -
A बेसल वर्ष ✔
B टर्मिनल वर्ष
C उपरोक्त दोनों
D वास्तविक वर्ष
17. सबसे पहला सामूहिक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण अमेरिका में 1917 में बनाया गया l जिसका नाम था -
A बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण
B आर्मी अल्फा परीक्षण ✔
C हिन्दुस्तानी-बिने स्केल परीक्षण
D आकृति फलक वस्तु परीक्षण
18. अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण किस प्रकार के व्यक्तियों के लिए उपयोगी हैं -
A प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए
B सामान्य बुद्धि वाले व्यक्तियों के लिए
C मूढ़ बुद्धि वाले व्यक्तियों के लिए
D विभिन्न भाषी तथा विकलांग (बहरे, गूंगे, अन्धे) व्यक्तियों के लिए l ✔
19. अध्यापन के समय अध्यापक को निम्नलिखित में से किसका सर्वाधिक ध्यान रखना चाहिऐ -
A वैयक्तिक भिन्नता ✔
B बौद्धिक भिन्नता
C शारीरिक भिन्नता
D आर्थिक भिन्नता
20. निम्न में से कौन बुद्धि परीक्षणों के दुरूपयोग का संकेत देता हैं -
A उन्नति के लिए मापन में सहायक
B बालकों को वर्गीकृत करने में
C अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए
D बुद्धि लब्धि का लेवल बालकों पर लगाकर अपनी अकुशलता को छिपाने में l ✔