Samanya Gyan Logo

सृजनात्मकता QUESTION 01

Explore our comprehensive collection of subjects

PSYCHOLOGY

सृजनात्मकता QUESTION 01


1. किसके अनुसार ,"सृजनात्मकता पांच तत्वो को गुणात्मक योग का नाम है ।ये पाच तत्व (1)ग्रहणशीलता (2)केन्द्राघिमुख चिन्तन (3) केन्द्र विमुख चिन्तन (4) स्मृति (5) मूल्यांकन 
A. स्टैन
B. गिलफोर्ड ✔
C. स्टैगर
D. मेडनिक

2. सृजनात्मक विचारक वह व्यक्ति है जो खोज करता है, नए अवलोकन करता है ,नई भविष्यवाणी ,नए क्षेत्रो में है ,करता है तथा नए नए परिणाम निकालता है - उक्त कथन है ? 
A. स्किनर✔
B. गिलफोर्ड
C. स्टैन
D. बिनै

3. बुद्धि और सृजनात्मकता में कैसा सम्बन्ध पाया जाता है ? 
A. सकारात्मक(Affirmative)✔
B. नकारात्मक(Negative)
C. समान्तर
D. वैध

4. गिलफोर्ड की प्रज्ञा परीक्षण के अनुसार कितने प्रकार के पद बनाये जा सकते है ? 
A. 120✔
B. 80
C. 140
D. 60

5. सृजनात्मकता का विकास (Development of creativity) किस वर्ष की अवस्था मे  अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाती है ? 
A. 35
B. 30✔
C. 40
D. 50

6. सृजनशील बालको का विशेष लक्षण है ? 
A. समस्याओ के प्रति सजग नहीं रहना
B. गतिशील चिन्तन का अभाव
C. प्रबल जिज्ञासा✔
D. समायोजन के प्रति जागरूक नहीं होना

7. सृजनात्मकता को किस रूप में परिभाषित नही किया जा सकता- 
A. मौलिकता
B. नवीनता
C. बुद्धि✔
D. अपसारी चिन्तन

8. सृजनात्मकता वह विचार है जो किसी समूह में विस्तृत सातत्य का निर्माण करता है। सृजनात्मकता के कारक है - साहचर्य ,आदर्शात्मक मौलिकता,अनूकूलता ,सातत्य ,लोच तथा तार्किक विकास की योग्यता ।" किसके द्वारा दी गइ परिभाषा है ? 
A. राबर्ट फ्रास्ट
B. मेडनिक
C. जेम्स ड्रेवर
D. सी़वी़ गुड✔

9. किस सिद्धान्त का आधार फ्रायड एवं जुंग की धारणा है ? 
A. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त( Psychoanalytic theory)✔
B. साहचर्यवाद सिद्धान्त( Associative theory)
C. अन्तर्दृष्टिवाद सिद्धान्त
D. अस्तित्ववाद सिद्धान्त

10. सृजनात्मक विकास में सहायक नहीं है ? 
A. खेल
B. भाषण✔
C. हास्य क्रियाएं
D. निर्माण सम्बन्धी क्रियाएं

12. बालक सृजनात्मक योग्यता रखता है यदि वह- 
A. जिज्ञासावश प्रश्न पूछता है✔
B. अधिक नम्बर प्राप्त करता है
C. आज्ञाकारी है और गृहकार्य पूरा करता है
D. कक्षा में अनुशासन भंग करता है

13. एक बालक अनुपयोगी प्लास्टिक थैलियों से कलात्मक वस्तु बनाता है,यह दर्शाता है ? 
A. प्रतिभा
B. दार्शनिक
C. सृजनशीलता✔
D. कुशलता

14. एक बालक जो गणित के अतिरिक्त अन्य विषयों में सामान्य है ,जबकि गणित में बहुत निम्न उपलब्धि रखता है ,ऐसे बालक किस श्रेणी में आते है ? 
A. पिछड़े बालक✔
B. मन्द बुद्धि बालक
C. औसत बालक
D. मनस्ताप बालक

15. सृजनात्मकता एवं बुद्धि के सहसम्बध के बारे में निम्न में से कोनसा कथन सही है ? 
A. व्यक्ति जितना अधिक बुद्धिमान है ,उतना ही अधिक सृजनात्मक है ।
B. बुद्धि परीक्षणो द्वारा सृजनात्मकता का सही मापन हो सकता है
C. सृजनात्मक होने के लिए प्राय: औसत से अधिक बुद्धि होनी चाहिए✔
D. बुद्धि परीक्षणों एवं सृजनात्मकता के परीक्षणों की विषय वस्तु में कोई अन्तर नहीं होता ।

16. सृजनात्मक  बालक की विशेषता है- 
A. संवेदनशील होता है
B. परिहास प्रिय होता है
C. जिज्ञासु होता है
D. उपर्युक्त सभी✔