Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

Seating Arrangement Questions in Hindi

प्रश्न संख्या (1 से 5) निम्न जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

A,B,C,D,E,F और G केंद्र की ओर मुह करके एक व्रत के गिर्द बैठे है,पर जरूरी नही की इसी क्रम में। D, F के बाएं दूसरा नही है, लेकिन D, A के दाएं दूसरा है।C, A के दाएं तीसरा है और C, G के बाएं दूसरा है।B, G का निकटस्थ पड़ोसी नही है।

प्रश्न:-1 C के एकदम दाएं कौन है ?

A- D
B- G
C- E✔
D- B

प्रश्न:-2 A और G के बीच मे केवल एक व्यक्ति कौन बैठा है ?

A- B
B- D
C- C
D- F✔

प्रश्न:-3 D के एकदम बाएं कौन है ?

A- B✔
B- C
C- A
D- आंकड़े पर्याप्त नही है

प्रश्न:-4 C के बाएं दूसरा कौन है ?

A- B✔
B- G
C- F
D- आंकड़े पर्याप्त नही है

प्रश्न:-5 D के सम्बंध में E का स्थान क्या है ?

A- एकदम दाएं
B- एकदम बाए
C- दाएं से तीसरा
D- दाएं से दूसरा✔

प्रश्न:-6 छः व्यक्ति A,B,C,D,E तथा F दो पंक्तियो में बैठे है,प्रत्येक में तीन।यदि E किसी सिरे में नही है,D, F के बाएं से दूसरा है,C, E का पड़ोसी है और D के विकर्णवत सामने बैठा है और B, F का पड़ोसी है,तो B के सामने कौन होगा ?

A- a
B- e✔
C- c
D- D

प्रश्न:-7 कुछ मित्र अष्टभुज स्थान पर एक एक कोने में बैठे है।सभी का मुंह केंद्र की ओर है। महिमा तिरक्षे रूप में राम के सामने बैठी है राम सुषमा के दाई ओर बैठा है।रवि,सुषमा के बगल में और गिरधर के सामने बैठा है।गिरधर,चंद्रा के बायीं ओर बैठा है।सविता,महिमा के दाई ओर नही है लेकिन शालिनी के सामने है।शालिनी के दाई ओर कौन बैठा है ?

A- रवि✔
B- महिमा
C- गिरधर
D- राम

प्रश्न:-8 छः व्यक्ति P,Q,R,S,T, तथा U एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे है।Q मेज की चौड़ाई की ओर बैठा है।तथा उसका मुँह पूर्व की ओर है।P का मुंह दक्षिण की ओर है तथा उसके दाएं R है। T जो Q के सामने है,के बाएं वाले कोने से लगा हुआ S बैठा है चौड़ाई की ओर एक-एक व्यक्ति ही बैठा है।R के ठीक सामने कौन बैठा है और S का मुंह किस दिशा में है ?

A- U , उत्तर✔
B- U , दक्षिण
C- S , उत्तर
D- S, दक्षिण
E- इनमें से कोई नही

Specially thanks to Quiz Author - रविकान्त दिवाकर