Samanya Gyan Logo

Explore Your Path to Success

Prepare for your future with our comprehensive collection of exams and test series designed to help you achieve excellence.

अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण(English alphabetic test)

अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर है जिनमें 5 स्वर और 21 व्यंजन है
इन शब्दों को दो अर्द्धाश में बांटा गया है पहला अर्द्धाश A से लेकर M तक है तथा दूसरा अर्द्धाश N से लेकर Z तक होता है

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
1.  अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएं से का अर्थ है आपके बाएं से दाएं की ओर अर्थात A से लेकर Z की ओर
2. अंग्रेजी वर्णमाला में आपके दाएं से का अर्थ है आपके दाएं से बाएं की ओर अर्थात z से a  की ओर
3.  आपके बाय और का अर्थ है आपके दाएं से बाएं की और z से a ही और
4. अंग्रेजी में आपके दाएं और का अर्थ है बाएं से दाएं की ओर a  से z की ओर

ऊपर दिए गए चारों पॉइंट्स को बहुत ही सावधानी पूर्वक क्वेश्चन को सॉल्व करने से पहले पढ़े यहीं पर अधिकतर गलतियां होने की संभावना होती है

NOTE- अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को याद करने के लिए 'EJOTY'  शब्द का उपयोग करते हैं
E - 5
J- 10
0- 15
T- 20
Y -25

दिशा और स्थान
अंग्रेजी वर्णमाला में यदि दो दिए गए शब्दों की दिशाएं असमान है तो उन्हें जोड़ा जाएगा और यदि समान है तो घटाया जाएगा

जैसे - बाएं से दाएं या दाएं से बाएं इसमें दोनों की दिशाएं असमान हैं इसलिए दोनों का जोड़ कर शब्द की पहचान की जाएगी और  बाएं से बाएं या दाएं से  दाएं तो इसमें दोनों को घटा दिया जाएगा

Ex. अंग्रेजी वर्णमाला का 22 वा अक्षर क्या होगा
Solutions:-
तो इसको हम क्या करने के लिए सीधा EJOTY का प्रयोग करते हैं
22= 20+2
20 =T  इसके आगे दूसरा वर्ल्ड V
22= V

इसके बाद में हम आपको बताते हैं की दिशा ज्ञान के अनुसार प्रश्न को किस तरीके से हल किया जाता है

सबसे पहले हम पॉइंट 1 को लेते हैं आपके बाईं ओर से
Ex. 2 अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से आठवां अक्षर के दाएं छठवां अक्षर क्या होगा

यहां सब से पहले की देखिए कि दोनों की दिशा असमान है और जब दिशा  असमान होगी तो जोड़ना है
अब अब हम आते हैं प्रश्न के अनुसार बाएं से आठवां अक्षर H , के दाएं से छटवां अक्षर N होगा ( के दाएं  का मतलब है कि हमें आगे का अक्षर अकाउंट h के बाद से करने हैं)

Short trick
यह पूर्ण विवरण के साथ था अब इसका शार्ट ट्रिक 2 सेकंड में प्रश्न को हल कर सकते हैं बाएं से ( 8+6) =14 वा अक्षर EJOTY के प्रयोग से  14 = N

पॉइंट 2 आपके दाएं से
Ex. - अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से 18 अक्षर के दाएं 12वा अक्षर क्या होगा
Solution:-
सबसे पहले हम दिशा देखते हैं इसमें दिशा समान है तो हमारे दिमाग में यह बात आ जानी चाहिए कि इसे हमें घटाना है
अतः दाएं से 18 - 12 =6 वा अक्षर
इसलिए बाई ओर से 27- 6 = 21वा अक्षर  अब फिर से ejoty का प्रयोग करे 20 t
तो 21= U

Note :-  दाएं को बाय में बदलने के लिए उसे 27 में से घटाया जाता है

Ex. अंग्रेजी वर्णमाला में J के दाएं आठवां अक्षर क्या होगा
इस तरह भी क्वेश्चन पूछा जाता है इस में आप कंफ्यूज हो जाते हैं इसमें सबसे सिंपल है
आप हमेशा काउंटिंग बाएं से करते हैं और इसमें दोनों की दिशा असमान है।  तो सीधा इसके आगे के जितने अक्षर दिए हुए हैं उतने जोड़कर वही अक्सर आंसर होगा यदि दिशा से सामान होती तो घटाकर जो अक्सर आता वही उत्तर उत्तर होता

अब हम प्रश्न को शुरू करते हैं इससे आपको और भी क्लियर हो जाएगा
J के दाएं से 8 वा अक्षर
J=10  तो 10+8 =18 वा
15 =O
तब 18=R

विपरीत क्रम
अब तक हम A से Z तक की गिनती कर रहे थे
लेकिन विपरीत क्रम में अंग्रेजी वर्णमाला Z से A के क्रम मैं होता है  और उसी के हिसाब से हम दाएं और बाएं का चयन करते हैं

Z Y X W V U T S R Q P O N M L K J I H G F E D C B A

Ex - यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बाय से 8वे अक्सर के दाएं 4वा अक्षर क्या होगा
Solution:- प्रश्न के हिसाब से यहां अंग्रेजी वर्णमाला विपरीत क्रम में लिखी हुई है इसलिए हमारा बाएं से पहला अक्षर Z है और आखरी अक्षर A होगा

अब वह इस ट्रिक यूज़ करनी है जो हमने बाय में यूज की थी दोनों दिखाएं असमान है तो जोड़ देंगे
(8 +4) = 12 वा अक्षर
वास्तविक ( 27 -12 ) वा अक्षर
=15 वा अक्षर = O

SHORT TRICK -
8 +4 =12
Z = 12  = O

शर्त ओर अक्षर
1.  दो अक्षरों के बीच का अक्षर ज्ञात करना
Trick
बीच का अक्षर = {बाये की स्थिति + ( 27 - दाएं की स्थिति )} / 2

Ex. अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं ओर से 10 वा तथा दायी ओर से 11वा अक्षर के बीच कौनसा अक्षर होगा
अतः बीच का अक्षर = {10 + (27-11)}/2
=(10+16)/2
=26/2 =13 वा अक्षर = M

Note:- दोनो के युग्म में 2 का पूरा पूरा भाग नही जाता तो उनके बीच अक्षर नही होगा

2. जब बाया ओर दाया ना देकर सीधे अक्षर दिए हो तो
Trick
बीच का अक्षर =( 1st अक्षर की पोजीशन + 2nd अक्षर की पोजीशन )/ 2

Ex. वर्णमाला में J और V के बीच कौन-सा अक्षर आयेगा
J= 10 वा तथा V = 22 वा
बीच का अक्षर = (10+22)/2
= 32/2 = 16 वा अक्षर = 'P'

3. अक्षर लुप्त करके नए अक्षर की पोजीशन ज्ञात करना
Ex. - यदि अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए तो नई श्रखला में बाये से 10 वा अक्षर क्या होगा
Solution:-
अंग्रेजी वर्णमाला
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
प्रश्नानुसार, बाये से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटाने पर बनी नई वर्णमाला
A B D E G H J K M N P Q S T V W Y Z

:- बाये से 10 वा अक्षर = N

? अक्षर युग्म में ?
इसके अंतर्गत एक शब्द दिया गया होता है और उसमें कितने अक्षर के युग्म बनाए जा सकते हैं यह पूछा जाता है

अब सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि अक्षर युग्म होता क्या है  अक्षर युग्म में दो अक्षरों के मध्य उतने ही अक्सर विधमान हो जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उन दोनों के मध्य होते हैं इस प्रकार उन दोनों अक्षरो से बनने वाले जोड़े को एक अक्षर युग्म कहते हैं

नोट- अक्षर युग में सीधे क्रम या विपरित कर्म दोनों में बनाया जा सकता है

जैसे- COMPUTER इस शब्द में कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं
C. O. M. P. U. T. E. R
3. 15. 13. 16. 21. 20. 5. 18

M- R =4 (  N O P Q )
U-T = 0
U-R= 2 ( S T )
T-R=1 ( S)

ऐसे कुल चार युग्म बनेंगे

? शब्द के अक्षरों को परिवर्तित करना?
इसके अंतर्गत एक शब्द दिया होता है उसके कुछ शब्द प्रशानुसार स्थान परिवर्तन कर दिया जाता है उसके बाद प्रशन में बाया दाया ज्ञात करना होता है

जैसे- MONALISA के प्रथम ओर पंचम अक्षर को तथा द्वितीय ओर छठे अक्षर को ओर इसी क्रम में अक्षर अदल- बदल जाए तो कौनसा सा अक्षर परिवर्तन के बाद आपके दाएं से 5वा होगा

M. O. N. A. L. I. S. A.

L I S A  M O N A
यहा कुल अक्षर की संख्या 8 है ओर एक क्रम में स्थान परिवर्तन करना है तो 5 से 8 को पहले ओर 1 से 4 को उसके बाद लिख देवे

TRICK- यदि परिवर्तन एक क्रम में हो तो प्रथम अक्षर जिस अक्षर से बदलता है उसके आगे के उसके बाद लिख देवे ओर उसके पूर्व के अक्षरों को उसके बाद

यदि स्थान परिवर्तन के बाद किसी दाएं बाये अक्षर के बारे में पूछा जाता है तो बाये के लिए पहले से गिनना शुरू करे और दाएं से पूछे तो अंतिम से शुरू करे
जैसे
M. O. N. A. L. I. S. A.
स्थान परिवर्तन के बाद बाये से 5वा अक्षर
L I S A  M O N A
बाये से पहला अक्षर L तो पाचवा अक्षर M

 आरोही या अवरोही क्रम 
इसके अंतर्गत दिए गए शब्द के वर्णों को आरोही ( प्रारंभ से ) या अवरोही (अंत से ) क्रम में सजाना होता है तथा प्रश्न में वर्णों  की उस संख्या को पूछा जाता है जो कि आरोही और अवरोही क्रम में सजाने पर अपने ही स्थान पर विद्यमान रहते हैं अर्थात उनका स्थान परिवर्तन नहीं होता है

जैसे -  शब्द BANKER में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनमें से प्रत्येक शब्द आरम्भ से उतना ही दूर है जितना कि वह उन्हें वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर है
दिया हुआ शब्द -
B. A. N. K. E. R.
वर्णमाला के क्रम में
A. B. E. K. N. R.

इसमे अक्षर k ओर R का स्थान परिवर्तन नही होता है

 शब्दकोश के अनुसार शब्दों का सजाना
ऐसे प्रश्नों को हल करने के लिए प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हर शब्द में देखना होता है जैसे पहला अक्षर सभी में कॉमन है तो दूसरा देखते हैं दूसरा कोमन है तो तीसरा देखते हैं तीसरा कॉमन है चौथा देखते हैं और जो सबसे पहले आएगा उसे सबसे पहले लिख दिया जाएगा और उसको फिर दोबारा देखने की जरूरत नहीं है उसके बाद अगले शब्दों को देखा जाएगा और अगले समय भी जो शब्द का अक्षर पहले वो आ जाता है ऐसे कर के सभी अक्षरों को देख देख कर और शब्दों को क्रम से जमा देते हैं

उदाहरण-  CONSIDER , CONCISE , CONSISTENT , CONSIGN , CONSOLE

इसमें पहला अक्षर से सभी में समान है उसके बाद दूसरा अक्षर भी और सभी में समान है और तीसरा अक्षर भी समान है अब हम चौथा अक्सर देखते हैं चौथे अक्षर में केवल एक शब्द में C है बाकी में S है तो c वाले शब्द को सबसे पहले लिख देते हैं और इसको दोबारा देखने की जरूरत नहीं है
अब बचे हमारे पास चार शब्द अब चारों में जब हम देखते हैं तो तीन अक्षर में i है और एक अक्षर में o है मतलब वह वाला शब्द हमारा आखिरी शब्द होगा इसलिए उसको भी दोबारा देखने की जरूरत नहीं है ऐसे ही हम अक्षरों को देखते है
1- CONCISE
2- CONSIDER
3- CONSIGN
4- CONSISTENT
5- CONSOLE

यदि क्वेश्चन में बीच का अक्षर या दाएं बाएं से कोई सा भी अक्षर पूछा जाता है तो इस क्रम में जमाने के बाद में हम आसानी से उसको बता सकते हैं