Comprehensive study materials and practice resources for संस्कृत उपसर्ग
1- जि धातु से पहले किस उपसर्ग के होने पर वह आत्मनेपदी धातु हो जाती है ?
(1) वि
(2) परा
(3) अप
(4) वि औऱ परा✔
2- उपसंहरति का तात्पर्य है ?
(1) भूखा रहना
(2) उपहार देना
(3) समीप जाना
(4) इकट्ठा करना✔
3- णत्व और षत्व प्रक्रिया में कौन सा उपसर्ग नहीं माना जाता है ?
(1) अधि
(2) दुर्✔
(3) नि
(4) अति
4- विचिनोति का अर्थ होगा ?
(1) खंडन करना
(2) चुनाव करना
(3) अनुकरण करना
(4) तलाशी लेना✔
5- अभ्यवहरति में कितने उपसर्ग हैं ?
(1) एक
(2) दो✔
(3) तीन
(4) नास्ति
6- परिभवति का तात्पर्य है ?
(1) अनुभव करना
(2) उत्पन्न होना
(3) तिरस्कार करना✔
(4) दूर हटाना
7- संस्कृत में अजादि उपसर्ग कितने है ?
(1) 12
(2) 7
(3) 22
( 4) 15✔
8- बहाना बनाना अर्थ है ?
(1) उपदिशति
(2) अध्यादिशति
(3) प्रत्यादिशति
(4 ) व्यपदिशति✔
9- अनु पाणिनि मन्ये वैयाकरणाः में अनु उपसर्ग का अर्थ होता है ?
(1) लक्षणार्थ
(2) हीनार्थ ✔
(3) वीप्सा अर्थ
(4) पीछे अर्थ
10- आ पारितोषाद् विदुषाम् न साधू मन्ये प्रयोग विज्ञानम् में आ उपसर्ग का अर्थ होगा ?
(1) ईषद् अर्थ
(2) मर्यादा अर्थ✔
(3) अभिविधि अर्थ
(4) हेतु अर्थ
11- उप हरिम् सुराः में उप उपसर्ग का अर्थ है ?
(1) हीन✔
(2) लक्षण
(3) प्रतिदान
(4) अधिक
12- प्रद्युमनो वासुदेवतः प्रति वाक्य में प्रति उपसर्ग का अर्थ होगा ?
(1) प्रतिनिधि✔
(2) भाग
(3) इत्थभूताख्यान
(4) अभिमुख्य
13- अति देवास्ते मनुजा: परार्धे ये तनुत्यज इस वाक्य में अति उपसर्ग का अर्थ होगा ?
(1) अतिश्य
(2) अतिक्रमण✔
(3) अभिविधि
14 - अधि पांचालेषु ब्रह्मदत्त: इस वाक्य में अधि उपसर्ग का अर्थ होगा ?
(1) मर्यादा
(2) साथ- साथ
(3) हिस्सा
(4) स्व स्वामीभाव✔
15- विगायति का अर्थ होगा ?
(1) निन्दा करना✔
(2) पूजा करना
(3) प्रस्थान करना
(4) वापस लौटना