Samanya Gyan Logo

General Science Questions : 5

Explore our comprehensive collection of subjects

SCIENCE 

General Science Questions : 5


सामान्य विज्ञान


प्रश्न-1 शैवालों और कवकों को किस समूह में रखा गया है?

【अ】 ब्रायोफाइट्स
【ब】 थैलोफाइट्स
【स】 आवृतबीजी
【द】अनावृतबीजी

【ब】- थैलोफाइटा समूह में 

प्रश्न-2 किस शैवाल से अगार अगार प्राप्त होता है?

【अ】 नॉस्टॉक
【ब】 क्लैमाइडोमोनास
【स】 जेलिडीयम
【द】 यूलोथिक्स

【स】- जेलिडियम  

व्याख्या-जेलिडियम और ग्रेसिलेरिया आदि लाल शैवालों से आगर आगर प्राप्त किया जाता है।

प्रश्न-3 पेनिसिलिन की खोज की

【अ】 वैक्समैन ने
【ब】 रॉबर्ट कोच ने
【स】 फ्लेमिंग ने
【द】 माहेश्वरी ने

【स】- फ्लेमिंग ने

व्याख्या- सर्वप्रथम फ्लेमिंग ने 1944 में पेनिसिलिन नामक एंटीबायोटिक पेनिसिलिन नोटेटम नामक कवक से प्राप्त की थी।

प्रश्न-4 कवकों के किस समूह में लैंगिक जनन का अभाव होता है?

【अ】 फाइकोमाइसिटीज
【ब】 एस्कोमाइसिटीज
【स】 बेसिडियोमाइसिटीज
【द】 ड्यूटेरोमाइसिटीज

【द】- ड्यूटेरोमाइसिटिज 

प्रश्न-5 माइकोराइजा सहजीवी संबंध है?

【अ】शैवाल तथा ब्रायोफाइटा के बीच
【ब】 कवक तथा उच्च पादपों की जड़ों के बीच
【स】 शैवाल तथा जीवाणुओं के बीच
【द】 शैवाल तथा कवकों के बीच

【ब】- कवक तथा उच्च पादपों की जड़ों के बीच  

प्रश्न-6 खाने योग्य कवक है?

【अ】 म्यूकर
【ब】 पेनिसिलियम
【स】 एगेरिकस
【द】 राइजोपस

【स】- एगेरिकस  

व्याख्या- एगेरिकस नामक छत्रक (मशरूम) खाने के काम में आता है।

प्रश्न-7 गेहूं की काली किट्ट का कारण है।

【अ】 पक्सीनिया
【ब】 राइजोपस
【स】 म्यूकर
【द】 एस्परजिलस

【अ】- पक्सीनिया  

व्याख्या- गेहूं का काला कीट्ट पक्सीनिया ग्रैमीनस ट्रिटिसी नामक कवक द्वारा फैलता है।

उपरोक्त 7 प्रश्न प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा को देखते हुए बनाए गयें।।

प्रश्न-8 लाइकेन अच्छे संकेतक है।

【अ】 जल प्रदूषण के
【ब】 वायु प्रदूषण के
【स】 मृदा प्रदूषण के
【द】 ध्वनि प्रदूषण के

【ब】- वायु प्रदूषण के  

प्रश्न-9 भोपाल गैस कांड की त्रासदी के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है।

【अ】 इथाइल आइसोथायोसाइनेट
【ब】 मिथाइल आइसोसायनेट
【स】 सोडियम आइसोथायोसायनेट
【द】 पोटेशियम आइसोथायोसायनेट

【ब】- मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC)  

प्रश्न-10 ताजमहल को किसके प्रभाव से खतरा बना हुआ है।

【अ】 क्लोरीन
【ब】 सल्फर डाइऑक्साइड
【स】 नाइट्रो ऑक्साइड
【द】 इनमें से कोई नहीं

【ब】- सल्फर डाइऑक्साइड  

व्याख्या- मथुरा के तेल शोधक कारखाने से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड गैस के कारण ताजमहल को खतरा बना हुआ है।

प्रश्न-11 निम्न में से कौन-सा वायुमंडलीय प्रदूषक नहीं होता है।

【अ】 हाइड्रोकार्बंस
【ब】 कार्बो मोनोऑक्साइड
【स】 कार्बन डाइऑक्साइड
【द】 सल्फर डाइऑक्साइड

【ब】- कार्बन डाइऑक्साइड  

व्याख्या- कार्बन डाइऑक्साइड वायुमंडल के प्रदूषण नहीं है,अधिक सांद्रता में उपस्थित होने पर ही हरित गृह प्रभाव दिखाती हैं।

प्रश्न-12 इकोसिस्टम शब्द प्रतिपादित किया।

【अ】 हैकल ने
【ब】 टेंसले ने
【स】 ओडम ने
【द】 रेटर ने

【ब】- टेंसले ने  

प्रश्न-13 होमो सेपियंस का विकास हुआ था

【अ】 प्लिओसीन में
【ब】 प्लिस्टोसीन में
【स】 ओलीगोसीन में
【द】 मीसोजोइक महाकल्प में

【ब】- प्लीस्टोसीन में  

प्रश्न-14 ऑक्सीजन का परिवहन होता है।

【अ】 रुधिर जीवद्रव्य से
【ब】 आरबीसी
【स】 डब्ल्यूबीसी से
【द】 प्लेटलेट कोशिकाओं से

【ब】- आरबीसी से 

प्रश्न-15 रुधिर में कार्बन डाइऑक्साइड का वहन किस रूप में होता है।

【अ】 सोडियम बाइकार्बोनेट
【ब】 सोडियम कार्बोनेट
【स】 पोटेशियम कार्बोनेट
【द】 मैग्नीशियम कार्बोनेट

【अ】- सोडियम बाइकार्बोनेट 

प्रश्न-16 एम्फाइसिमा अवस्था उत्पन्न होती हैं?

【अ】 सिगरेट पीने से
【ब】 औषधि व्यसन से
【स】 शराब पीने से
【द】 इनमें से कोई नहीं

【अ】- सिगरेट पीने से या धुम्रपान करने से 

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

दिनेश मीना