06- "जिस के जरिये से कोई काम का होना नही बल्के सुनना पाया जाता है" उसे कहते है.? (A) फ़ेल (B)फाइल? (B) मफुल (D)फ़ेल नाक्स
07- वह जिस पर किसी काम का अशर जाहिर हो उसे कहते है.? (A) फ़ेल (B)फाइल (C) मफुल? (D)फ़ेल नाक्स
08- वो अल्फाज़ो का मजमुआ जिस को सुनने के बाद पूरा मफुम समझ में आजाए उसे कहते है.? (A) फ़ेल (B) जुमला? (C) रामूजी अवकाफ (D) कवाईद
09- जुमलों के लिए कम से कम कितने फ़ेल(काम) होना जरूरी है.? (A) एक (B) दो? (C) तीन (D) चार
10- बनावट के एतबार जुमलों की किश्मे होती है.? (A) एक (B) दो? (C) तीन (D) चार
11- जब मरकब जुमले मफुम के एतबार एक दूसरे के मुतजाद(विलोम) ना होतो उन जुमले को कहा जाता है..? (A) मुतालिक जुमला? (B) मुफरीद जुमला (C) मरकब जुमला (D) तबही जुमला
12- "हम खेल रहे थे, बच्चे खेल रहे थे" ये जुमला है.? (A) मुतालिक जुमला? (B) मुफरीद जुमला (C) मरकब जुमला (D) तबही जुमला
13- "जिन में एक जुमला तो अशल होता है लेकिन बाकी जुमला इस की ताबह होता है उसे कहते है..? (A) मुतालिक जुमला? (B) मुफरीद जुमला (C) मरकब जुमला (D) तबही जुमला
14- "मुफरीद" जुमला कहलाता है..? (A) जिस में सिर्फ़ एक फेल हो (B) जो आपस में जुड़े हुवे होते है (C) जो अलग अलग होते है (D) A और C दोनों?
15- "मरकब के मायने होते है.? (A) अलग-अलग (B) मरकबात (C) मिला हुवा? (D) मनाफीद