Advertisement

Loading ad...

Urdu Notes and Quiz

ज़मीर और उस के अक्साम

Comprehensive study materials and practice resources for ज़मीर और उस के अक्साम

?वो अल्फ़ाज जो के इश्मे ख़ास के बजाय इस्तमाल किये जाये ज़मीर कहलाते है
?जैसे-वो, में, तुम, तुम को, तुम्हारा, वगेरा
? जैसे- आज हामिद दिल्ली गया, वो कल वापस लौटेगा
इस में "वो" हामिद के जगाह इस्तमाल हुवा है जो "जमीर" है


?ज़मीर की मन्दराजेल किश्मे है ?

?(1) जमीरे-सख्सि-वो जमीर जो किसी फरदा या आदमी के लिए इस्तमाल हो, जमीर सख्सि कहलाता है I
?जैसे वो,तुम,में

? जमीरे सख्सि की तीन किश्मे है ?
?(i) जमीरे मतकिम
?(ii) जमीरे हाज़िर
?(iii) जमीरे ग़ायब

?(i) जमीरे मतकलीम- बात करने वाला अपने लिए जो जमीर इस्तमाल करता है उसे जमीरे मतकिम कहते है I
(REET-2015 लेवल I लेंग्वेज II)
?जैसे- में, मुझे, मेरा, हमारा,हम, हम से-

?(ii) जमीरे हाज़िर- बात करने वाला अपने मुख़ातिब(सामने बुलाना/ सामने होना) के लिए जो ज़मीर इस्तमाल करता है वो जमीरे हाज़िर कहलाता है I

?जैसेतुम, तेरा, तुम को,

?(iii) जमीरे ग़ायब-वो ज़मीर जो ग़ायब(जो आस-पास ना हो/ कोई दुसरा) के लिए इस्तमाल हो I
? जैसे-वो, इस को, इस से, इन का, इस में, इन से वगेरा

?(2) जमीर मुसुआ- वो ज़मीर जो किसी इश्म के बजाय आते हो मगर इस के साथ हमेशा एक जुमला होता है जिस में ईश्म का बयान होता है I
? जैसे- वो क़िताब जो कल चोरी हो गई थी मिल गई है I
- आप के वो दोस्त जो जयपुर रहते है वो मुझे कल मिले थे I
- पहले जुमले जो किताब के लिए और दूसरे जुमले में जो दोस्त के लिए इस्तमाल है वो जमीर मुसुआ है I

?(3) जमीर इस्फहामिया- वो जुमला जो सवाल पूछने के लिए आये-
? जैसे- कौन, किस ने, किस को वगेरा-
? जैसे- कौन आया, किस ने कहा, किसी को बुलाओ वगेरा-
(REET-2015 लेवल II लेंग्वेज I)

?(4) जमीर तनकीर- जो जमीर अनजान या ना मालुम चीज़ो के लिए इस्तमाल हो उसे जमीर तनकिर कहलाता है I
?जैसे- कोई, कुछ, वगेरा
?जैसे-- कोई आया
घर में कुछ है

?(5) जमीर इशारा- वो जुमला जो किसी इशारे के तोर पर इस्तमाल होते हो I
?जैसे-वो, या,
वो कौन है
या ये कौन है

Leave a Reply