Sultanate Era Questions and Answers

Sultanate Era Questions and Answers


सल्तनत काल- राज्य, राजनीति, समाज और सांस्कृतिक विकास


1 कुतुब मीनार का संबंध किन शासकों से है -
1 qutbuddin aibak
2 iltutamish
3 Allauddin Khilji
4 Firoz Tughlaq

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
A 1 2 3
B 1 2 4✔✔
C 1 2
D 2 3

2 कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का संबंध किन शासकों से है
1 qutbuddin aibak
2 Allauddin Khilji
3 iltutamish
4 Firoz Tughlaq

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
A 1 2 3 ✔
B 1 2 4
C 1 3
D 1 2

3 निम्नलिखित में से मुस्लिम या ईरानी शैली की विशेषता नहीं है ?
A गुम्बद
B मेहराब
C स्तंभ ✔✔
D डाट दार छत

4 किला राय पिथौरा ( दिल्ली)जिसे सल्तनत कालीन पहला नगर माना जाता है जिसका निर्माण किसने करवाया था ?
1 iltutamish ने
2Prithvi Raj Chauhan ने
3 qutbuddin aibak ने ✔
4 Vigraharaja chauhaan ने

5 किस सुल्तान को मकबरा शैली का जन्मदाता माना जाता है ?
1 iltutamish को ✔
2 qutbuddin aibak
3 Balban को
4 Humayun को

6 मकतब क्या है ?
1 मुस्लिम कॉलेज
2 मुस्लिम स्थापत्य कला
3 मुस्लिम कानून
4 प्राथमिक स्कूल✔

7 इल्तुतमिश ने मदरसा स्थापित किया था जिसका नाम था -
1 मदरसा ए नासिरी
2 मदरसा ए मुइज्जी
3 मदरसा ए नासिरिया

निम्न में से कौन सा कथन सत्य है
A केवल 1
B केवल 2
C 1 व 2 ✔
D 1 2 व 3

8 सल्तनत काल में समाज का सर्वाधिक सम्मानित वर्ग था ?
1 विदेशी मुसलमान ✔
2 भारतीय मुसलमान
3 हिंदू
4 1 व 2 दोनों

9 1236 ईस्वी में बदायूं में किस सूफी संत का जन्म हुआ था ?
1 निजामुद्दीन औलिया का ✔
2 फ़रीदुद्दीन गज ए शंकर का
3 हमीमुद्दीन नागौरी का
4 अमीर खुसरो का

10 सल्तनत काल के शासकों ने किस भाषा को राजभाषा बनाया था ?
1 फारसी को ✔
2 उर्दू को
3 अरबी को
4 फारसी व अरबी को

Q 11 किस सल्तनत कालीन शासक को मिनहाज ने “हातिमताई द्वितीय” की संज्ञा दी ?
A कुतुबुद्दीन एबक✔
B बलबन
C इल्तुतमिश
D अकबर

Q 12 किस सुल्तान को खलीफा से सम्मान वस्त्र प्राप्त हुआ था
A नसीरूद्दीन खुसरो
B बलबन
C इल्तुतमिश✔
D कुतुबुद्दीन ऐबक

Q 13 निम्नलिखित में से किसको शक्तिशाली नोबलो के एक समूह चिहालगनी के विनाश का श्रेय दिया गया था
A बलबन✔
B कुतुबुद्दीन ऐबक
C बहराम शाह
D नसीर उद्दीन

Q 14 दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधान मंत्री था
A नसीर उद्दीन✔
B कुतुबुद्दीन ऐबक
C अराम शाह
D बहराम शाह

15. अपने राज्य रोहण के ठीक पूर्व मुक्ति के रूप में इल्तुतमिश के पास कौन से एक कथा

कालपी
बदायूं ✔
कालिंजर
लखनौती

प्रश्न=16. हजार सितून महल किसने बनवाया था ?
(अ) इब्राहिम लोदी
(ब) निजामशाही
(स) अलाउद्दीन खिलजी
(द) इल्तुतमिश
(स)✔

प्रश्न=17. किस मध्यकालीन शासक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रारंभ की थी ?
(अ) Amir Khusro
(ब) Sikander Lodi
(स) Allauddin Khilji
(द) इनमें से कोई नहीं
(स)✔

प्रश्न=18. भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ ?
(अ) 711
(ब) 811
(स) 611
(द) 815
(अ)✔

प्रश्न=19. दीवान ए सियासत का संस्थापक था ?
(अ) Muhammad Tughlaq
(ब) Muhammad Hassan
(स) Amir Khusro
(द) Mubarak khilji
(अ)✔

प्रश्न=20. नूहे सिपिहर के रचनाकार कौन थे ?
(अ) Sikander Lodi
(ब) Amir Khusro
(स) Alberuni
(द) Firoz tughlaq
(ब)✔

(21) मुगलकाल मे प्रचलित सिक्का था
(अ) सोने की मोहर
(ब) चांदी का रूपया
(स) तांबे का दाम
(द) सभी✔

(22) अकबर के चांदी के सिक्के का वजन था
(1) 180 ग्रेन
(2) 170 ग्रेन
(3) 175 ग्रेन✔
(4) 160 ग्रेन
(23) इल्तुतमिश का अंतिम सैन्य अभियान जिसे अधूरा छोड़ना पड़ा था
(1) कालिंजर पर
(2) बंगाल पर
(3) रणथम्भौर पर
(4) बनियान पर✔

(24) मोहमंद गौरी ने ऐबक की जिस पद पर नियुक्ति की थी
(1) अमीरे आखुर✔
(2) अमीरे शिकार
(3) प्रधान सेनापति
(4) वजीर

25 :-1208 में ऐबक को दासता से मुक्ति पत्र देने वाला था
(1) मौहम्मद गौरी
(2) ताजुद्दीन यल्डोज
(3) गयासिदुन महमूद ✔
(4) खलीफा

26:- ताजिक थे
(1) तुर्क अमीर
(2) भारतीय मुस्लिम अमीर
(3) गैर -तुर्क विदेशी अमीर✔
(4) धर्मगुरु

27 :- चालीस गुलामो के दल को तुर्कान -ए-चिह्ल्गानी की संज्ञा दी
(1) Abul fazal ने
(2) Barni ने✔
(3) काजी मुगीसुद्दीन ने
(4) Razia ने

प्रश्न 28. हजार खंभा महल का नर्माण किस शासक ने करवाया था ?
1. Akbar
2. Qutbuddin Aibak
3. Qutbuddin Aibak✔
4. Sher Shah Suri

प्रश्न 29. सुल्तान चुने जाने के समय इल्तुतमिश भारत में किस प्रांत का गवर्नर था ?
1. बदायूं ✔
2. लखनौती
3.सिंध
4. दिल्ली

प्रश्न 30. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?
1. Arabic
2. Hindi
3. Urdu
4. Farsi✔

प्रश्न 31. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने 'विरोधो का मिश्रण' बताया है ?
1. Allauddin Khilji
2. Muhammad bin Tughluq ✔
3. Balban
4. Ibrahim Lodi

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कमलनयन पारीक, तेजेन्द्र राठौड़


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website