शिक्षण अधिगम की प्रक्रियाऐं QUESTION

शिक्षण अधिगम की प्रक्रियाऐं QUESTION


1. वर्तमान समय में शिक्षा का सबसे उपयुक्त उपागम हैं ?

A  नैतिक तर्कणा उपागम
B  उद्देश्य केन्द्रित उपागम
C  सृजनवादी उपागम✔
D  समझ एवं अनुप्रयोग आधारित उपागम

2. ज्ञान तो बालक के अंदर हैं, परन्तु उसे बाहर निकालने का कार्य प्रश्नों के माध्यम से शिक्षक को करना चाहिऐ, उपरोक्त कथन हैं ?

A Watson
B सुकरात (Socrates) ✔
C Mahatma Gandhi
D Plato

3. एक बच्चा अपनी मातृभाषा सीख रहा हैं, व दूसरा बच्चा वहीं भाषा द्वितीय भाषा के रूप में सीख रहा हैं, दोनों निम्न में से कौनसी समान प्रकार की त्रुटि कर सकते हैं ?

A  विकासात्मक(Developmental)✔
B  प्रयोगात्मक(Experimental)
C  परिणामात्मक(Consequential)
D  संज्ञानात्मक(Cognitive)

4. किस दार्शनिक के अनुसार बालक का मन एक कोरी पट्टियाँ (स्लेट) के समान होता हैं, जिस पर कुछ भी लिखा जा सकता हैं ?

A Plato
B Rousseau
C Aristotle
D  John locke ✔

5. शिक्षा शब्द का प्रयोग उन सब परिवर्तनों को व्यक्त करने के लिए किया जाता हैं, जो एक व्यक्ति के जीवनकाल में होते हैं l" किसके द्वारा दी गई परिभाषा हैं ?

A  डगलस व हॉलैण्ड़✔
B  डॉ. राधाकृष्णन्
C  एन. एल. गैज
D  जी. एल. एण्डरसन

6. किस सिद्धान्त का आधार फ्रॉयड़ एवं जुंग (Freud and Jung) की धारणाऐं हैं ?

A  अन्तर्दृष्टिवाद सिद्धान्त
B  अस्तित्ववाद सिद्धान्त
C  साहचर्यवाद सिद्धान्त
D  मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त✔

7. किसने कहा हैं कि आनुवंशिक लक्षण( Genetic traits) , अपराधी प्रवृत्तियों को प्रोत्साहित करते हैं ?

A  वैलेन्टाइन ✔
B  स्किनर
C  गुड एन्ड हैट
D  थॉमसन

8. Herbert spencer का यह कथन कि 'यदि ज्ञान प्रदान करने में इस क्रम का अनुसरण नहीं किया गया तो बालक शब्दों के अतिरिक्त और कुछ नहीं सीख पाऐगा l' किस शिक्षण सूत्र के बारे में हैं ?

A  ज्ञात से अज्ञात की ओर
B  सरल से जटिल की ओर✔
C  विशिष्ट से सामान्य की ओर
D  अप्रत्यक्ष से प्रत्यक्ष की ओर

9. ज्ञान रचनात्मकता सिद्धान्त अधारित शिक्षण का आधार हैं ?

A  प्रत्यक्षीकरण
B  लक्ष्य केन्द्रित
C  अनुदेशात्मक
D  करके सीखना✔

10. फ एवं व, म एवं न अक्षरों की ध्वनियों में अंतर न कर पाना अधिगम की किस समस्या से सम्बन्धित हैं ?

A अवधान केन्द्रण की✔
B स्मृति की
C प्रत्यक्षीकरण की
D इनमें से सभी

11. निम्न में से कौनसी विशेषता परिपक्वता को अधिगम से अलग करती हैं ?

A  यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया हैं
B  यह अभ्यास पर निर्भर करती हैं✔
C  यह प्रेरकों पर निर्भर करती हैं
D  यह जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया हैं

12. अधिगम निर्योग्यताओं (Learning disabilities) वाले बालकों में प्रक्रमण संबंधी निम्न में से किस प्रकार की कमी पाई जाती हैं ?

A  प्राय: अत्यधिक सक्रिय व्यवहार
B  माँसपेशियों पर कम नियन्त्रण
C  कम मानसिक सक्रियता ✔
D  समय व दिशा की कम समझ होना

13. बालक के व्यक्तित्व को किस प्रकार का अधिगम अधिक प्रभावित करता हैं ?

A  प्रयत्न एवं त्रुटि अधिगम
B  अनुकरण अधिगम✔
C  अन्तर्दृष्टिपूर्ण अधिगम
D  अनुदेशनात्मक अधिगम

14. निम्न में से कौनसा बालकों के अधिगम और विकास में सबसे अधिक योगदान देता हैं ?

A  परिवार, समवयस्क समूह और टेलीविजन
B  परिवार, समवयस्क समूह और अध्यापक✔
C  परिवार, खेल एवं कम्प्यूटर
D  परिवार, खेल एवं पर्यटन

15. कक्षा-कक्ष परिस्थिति में श्रव्य-दृश्य सहायक सामग्रियाँ प्रयोग में लेते समय शिक्षण का निम्न में से कौनसा सूत्र सम्मिलित होता हैं ?

A  ज्ञात से अज्ञात की ओर
B  मूर्त से अमूर्त की ओर✔
C  अप्रत्यक्ष से प्रत्यक्ष की ओर
D  विशिष्ट से सामान्य की ओर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website