Teacher Exam Test Paper 08

Teacher Exam Test Paper 08


प्रश्न-01.विजयदान देथा के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कर असत्य कथन का चयन कीजिए -
(1).इन्हें 2002 में बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया।
(2).यह कोमल कोठारी के साथ 'रूपायन संस्थान' के सहसंस्थापक थे।
(3).इन्हें 2007 में 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया।
(4).इन्हें 2012 में 'प्रथम राजस्थान रत्न' से नवाजा गया।
{A} 1 और 3
{B} केवल 4
{C} 2 और 4
{D} इनमें से कोई नहीं
{D}✅


प्रश्न-02.राजस्थानी साहित्य के एक ग्रन्थ के सम्बन्ध में निम्न कथन पढ़िए-
(¡).यह संस्कृत भाषा में है।
(¡¡).इसमें रणथंभौर के चौहान शासको का वर्णन किया गया है।
(¡¡¡).इसके लेखक जैन मुनि नयनचंद्र सूरि है।
उक्त ग्रन्थ कौनसा है?
{A} कुवलयमाला
{B} वंश भास्कर
{C} हमीर महाकाव्य
{D} पृथ्वीराज रासौ
{C}✅

प्रश्न-03.बेवाण है -
{A} लकड़ी के बने देव विमान
{B} पूजा के थाल
{C} छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
{D} मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र
{A}✅

प्रश्न-04.निम्न में से असंगत है -
{A} रतवई नृत्य - मेव
{B} मांदल नृत्य - गरासिया
{C} गैर नृत्य - भील
{D} शिकारी नृत्य - मीणा
{D}✅

प्रश्न-05.'कलाली' है
{A} एक जाति
{B} एक लोकगीत
{C} लोकवाद्य
{D} लोकनाट्य
{B}✅

प्रश्न-06.अरनोद {प्रतापगढ़} में आयोजित होने वाला मेला है -
{A} मातृकुंडिया मेला
{B} मीरा महोत्सव
{C} जौहर मेला
{D} गौतमेश्वर मेला
{D}✅

प्रश्न-07.सुमेलित कीजिए-
(अ)मीरा महोत्सव  1.बांसवाड़ा
(ब)अन्नकूट मेला  2.बाड़मेर
(स)मानगढ़धाम मेला  3.चित्तौड़गढ़
(द)नाकोड़ा जी का मेला  4.नाथद्वारा (राजसमंद)
कूट :-
{A} 1,2,3,4
{B} 2,3,1,4
{C} 3,4,1,2
{D} 3,1,4,2
{C}✅

प्रश्न-08.किशनगढ़ की राजकुमारी जिसका सम्बन्ध मुग़ल बादशाह ओरंगजेब से तय हो जाने के बाद उसके धर्म की रक्षा हेतु मेवाड़ महाराणा राजसिंह ने उससे विवाह किया -
{A} रूपमति
{B} चारुमति
{C} रामरसदे
{D} जसवन्तदे
{B}✅

प्रश्न-09.अजमेर शहर बसाने वाले चौहान शासक अजयराज की रानी जिन्होंने अपने नाम के सिक्के जारी किये थे - *
{A} रानी सोमलेखा
{B} रानी बालाबाई
{C} चंद्रकुँवरी
{D} कर्पूरीदेवी
{A}✅

प्रश्न-10.वह शासक, जिसे मुंशी देवी प्रसाद ने 'राजपूताने के कर्ण' की संज्ञा दी -
{A} राणा प्रताप
{B} राव जोधा
{C} राव बीका
{D} रायसिंह
{D}✅

प्रश्न-11.वर्तमान राजस्थान में वित्त मंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे झालरापाटन से विधायिका है तो बताइए हाल इस स्थान पर कौन सा मेला चल रहा है ?
{A} गोमती सागर मेला
{B} चन्द्रभागा मेला
{C} बाणगंगा मेला
{D} त्रिपुरा सुन्दरी का मेला
{A}✅

प्रश्न-12.सुमेलित कीजिए-
{अ} सर्वाधिक वन -1.उदयपुर
{ब} सर्वाधिक संरक्षित वन - 2.गंगानगर
{स} सर्वाधिक आरक्षित वन - 3.बांरा
{द} सर्वाधिक वर्गीकृत वन - 4.उदयपुर
कूट:-
{A} 1,4,3,2
{B} 4,3,2,1
{C} 3,4,1,2
{D} 4,3,1,2
{D}✅

प्रश्न-13. औदिया क्या है ?
{A} एक प्रवासी पक्षी
{B} झीलों के किनारे बने विश्राम ग्रह
{C} अभयारण मे अवलोकन स्तम्भ
{D} सदाबहार वनों का वृक्ष
{C}✅

प्रश्न-14.किस सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त को सिंचित क्षेत्रीय विकास आयुक्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है?
{A} उदयपुर
{B} कोटा
{C} जयपुर
{D} भरतपुर
{B}✅

प्रश्न-15.दो बार अन्तर्राजीय सीमा बनाने वाला सम्भाग है-
{A} उदयपुर
{B} अजमेर
{C} जयपुर
{D} कोटा
{A}✅

प्रश्न-16.G.S. सन्धू कमेटी ने राज्य में कितने नए जिले प्रस्तावित किये हैं ?
{A} 5
{B} 16
{C} 24
{D} 11
{C}✅

प्रश्न-17. कौनसा कथन सत्य है ?
1. पूर्वी मैदान टेथिस सागर का अवशेष है
2. अरावली प्रदेश गौंडवाना लैण्ड का अवशेष है
3.दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश अंगारा लैण्ड का अवशेष है
{A} 1 और 2
{B} केवल 2
{C} 1,2 और 3
{D} 2 और 3
{A}✅

प्रश्न-18.किस संत को 'राजस्थान का कबीर' कहा जाता है-
{A} लालदास जी
{B} चरणदास
{C} दादू दयाल
{D} हरिदास निरंजनी
{C}✅

प्रश्न-19.किस चित्र शैली में आकाश को सुनहरे छल्लो युक्त मेगाच्छादित दिखाया गया है बरसते बादलों में से सारस -मिथुनों की नयनाभिराम आकृतियां भी इस शैली की प्रमुख विशेषताएं यहाँ फ़व्वारों , दरबार के दिखाओ आदी में दक्षिणी शैली का प्रभाव दिखाई देता -:निम्न विशेषताएं किस शैली को दर्शाती है-
{A} किशनगढ शैली
{B} बीकानेर शैली
{C} बूदी शैली
{D} देवगढ़ शैली
{B}✅

प्रश्न-20 राजस्थान की प्रमुख शैलियों में से किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय `एरिक डिकिन्सन तथा ड्रा फ़ैयान अली´ को जाता हैं ?
(A) अजमेर शैली
(B) जैसलमेर शैली
(C) जयपुर शैली
(D) किशनगढ़ शैली
{D}✅

?भाग-02?
〽राजस्थान समसामयिकी〽

प्रश्न-21.जून 2015 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देश का पहला सबसे बड़ा सोलर प्लांट  का उदघाटन राज्य के किस स्थान पर किया था?
{A} जैसलमेर जिले के नाचना गांव में
{B} नागौर जिले के खींवसर में
{C} जोधपुर जिले के नांदिया कला गांव में
{D} इनमे से कोई नहीं
{C}✅

प्रश्न-22.राजस्थान में मार्च 2016 तक कितने गांव को शौच मुक्त घोषित(O.D.F) किया गया है?
{A} 6900 गांव को
{B} 7190 गांव को
{C} 8150 गांव को
{D} 6540 गांव को
{B}✅

प्रश्न-23.26 जनवरी 2017 को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कहां किया गया?
{A} जयपुर
{B} नागौर
{C} कोटा
{D} जोधपुर
{D}✅

प्रश्न-24. नताशा चौहान जो हाल ही में मिस ट्यूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया बनी है यह राज्य के किस जिले से संबंधित है?
{A} अजमेर
{B} पाली
{C} उदयपुर
{D} सिरोही
{A}✅

प्रश्न-25.राजस्थान में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके किस छात्र को लंदन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में स्टूडेंट्स अकैडमी रिप्रजेंटेटिव निर्वाचित हुए हैं?
{A} सतवीर चौधरी
{B} सुमित भगासरा
{C} राजपाल शर्मा
{D} कानाराम जाट
{B}✅

?भाग-03?
〽भारत & विश्व सामान्य ज्ञान〽

प्रश्न-26.निम्नलिखित में सही सुमेलित नही है -
{A} माउन्ट एवरेस्ट- एशिया
{B} विंसन मैसिफ- अन्टार्कटिका
{C} माउन्ट मैकिनले- दक्षिणी अमेरिका
{D} माउन्ट एलबुर्ज़ - युरोप
{C}✅

प्रश्न-27.बाँधों और उन नदियों के जोड़े बनाइए जिन पर वे बने हैं-
बाँध                   नदी
{अ} उकाई.               1.महानदी
{ब} राणा प्रताप सागर 2.रावी
{स} थीन                   3.चंबल
{द} हीराकुण्ड            4.ताप्ती
कूट:-
{A} 4,3,2,1
{B} 1,2,4,3
{C} 2,1,3,4
{D} 3,4,1,2
{A}✅

प्रश्न-28.अफ्रीका मे अस्वान बाँध निम्नलिखित मे से किस नदी पर है?
{A} नील
{B} जायरे
{C} लिम्पोपो
{D} टेम्स
{A}✅

प्रश्न-29.गुजरात भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है क्योंकि-
{A} उसके पास विस्तृत शुष्क तट है
{B} उसके तटों के जल में नमक की मात्रा अधिक है
{C} उसके पास विस्तृत उथले सागर हैं
{D} खारे जल से नमक का उत्पादन करने के अतिरिक्त उसके पास खनिज नमक के भंडार हैं
{A}✅

प्रश्न-30.हिन्द महासागर मे सबसे बड़ा द्वीप है?
{A} सुमात्रा
{B} श्रीलंका
{C} मालदीव
{D} मेडागास्कर
{D}✅

प्रश्न-31.निम्नलिखित में से कौन-सा असंगत है-
{A} कोयना परियोजना - महाराष्ट्र
{B} शराबती परियोजना - कर्नाटक
{C}बालीमेला परियोजना -उड़ीसा
{D} सबारिगिरी परियोजना - गुजरात
{D}✅

प्रश्न-32.निम्नलिखित मे से किसे विश्व का कहवा पत्तन कहा जाता है?
{A} सैंटोस
{B} साओपोलो
{C} ब्यूनस-आयर्स
{D} त्रिबूटी
{A}✅

प्रश्न-33.निम्नलिखित मे से किस सागर की लवणता सर्वाधिक है?
{A} लाल सागर
{B} अरब सागर
{C} मृत सागर
{D} भूमध्य सागर
{C}✅

प्रश्न-34.स्वच्छ भारत मिशन के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें?
(अ) यह परियोजना ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता व्यवहार बदलने को प्रोत्साहित करेगी
(ब) इसमें तीसरी स्वतंत्र एजेंसी से ग्रामीण स्वच्छ स्वच्छता का राष्ट्रीय सर्वेक्षण कराया जाएगा
(स) केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को कुछ निश्चित मानदंडों पर उसके निष्पादन के अनुसार फंड उपलब्ध कराएगी
(द) विश्व बैंक ने भारत के स्वच्छ इंडिया अभियान के लिए 1.5 बिलियन डॉलर ऋण की स्वीकृति की है
उपरोक्त मे से कोनसा/सें कथन सत्य है
{A} अ,ब,स
{B} अ और ब
{C} अ,ब,द
{D}अ,ब,स,द
{D}✅

प्रश्न-35.निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही नही है?
{A} कील नहर जर्मनी मे है यह उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर के बीच है
{B} स्वैज नहर मिस्त्र मे है यह लाल सागर एवं भूमध्य सागर को जोडती है
{C} पनामा नहर पनामा मै है यह कैरीबियन सागर और प्रशान्त महासागर को जोडती है
{D} सू नहर स्वीडन मे है यह स्टाकहोम तथा गोटेबर्ग के बीच है
{D}✅


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website