Teacher Exam Test Paper 11

Teacher Exam Test Paper 11


Q..1-साधु सीताराम दास किस कृषक आंदोलन से संबंधित है??
A-बिजोलिया
B-शेखावाटी
C-सीकर
D-बूंदी


A-बिजोलिया से✔☘
Q..2-अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सूफी सिलसिला से संबंधित हैं??
A-सूहरावर्दी
B-कादिरी
C-चिश्ती
D-नक्शबंदी

C-चिश्ती ✔☘
Q..3-निम्नांकित में से एक किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिन्धु सभ्यता की तृतीय  राजधानी कहां है??
A- श्यामलदास
B-दशरथ शर्मा
C-दयाराम साहनी
D-जी.एच.ओझा

B-दशरथ शर्मा✔☘
Q..4-राजस्थान में राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं??
A-राजीव गांधी के जन्मदिन-20 अगस्त को
B-विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून को
C-ओजन परत संरक्षण दिवस-16 सितंबर को
D-पृथ्वी दिवस-22 अप्रैल को

B-विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को✔
Q..5-कुंभा के विषय में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है??
A-वह कुंभल दुर्ग का निर्माता था
B-वह संगीत प्रेमी था
C-वह मेवाड़ के महान शासकों में से एक था
D-वह स्वयं विद्वान नहीं था पर विद्वानों को आशीर्वाद देता था

D-वह स्वयं विद्वान नहीं था पर विद्वानों को आश्रय देता था✔☘
Q.6-गेप सागर झील की जिले में स्थित है??
A- उदयपुर
B-बांसवाड़ा
C-डूंगरपुर
D-प्रतापगढ़

C-डूंगरपुर✔☘
Q..7-बीजक पहाड़ी स्थित है??
A- दोसा में
B-भरतपुर में
C-विराट नगर में
D-डिग् में

C-विराट नगर में✔☘
Q..8-मत्स्य संघ के प्रधान मंत्री बनाए गए थे??
A- उदय भान सिह
B-मास्टर आदित्येंद्र
C-के.एम.मुंशी
D-शोभाराम कुमावत

D-शोभाराम कुमावत✔☘
Q..9-कुरजाँ पक्षी विहार स्थित है??
A-खींचन
B-ओसिया
C-पुष्कर
D-नागौर

A- खींचन✔☘
Q..10-पद्मावत के रचनाकार है??
A-मलिक मोहम्मद जायसी
B-कक्का सुर
C-अमीर खुसरो
D-मनुसी

A-मलिक मोहम्मद जायसी✔☘
Q..11-भील और गरासियों को एकत्रित करने के लिए संप सभा की स्थापना किसने की??
A- मोतीलाल तेजावत
B-गोविंद गिरी
C-भोगीलाल पांडया
D-जोरावर सिंह

B-गोविंद गिरी✔☘
Q..12-डूंगर जी और जवाहर जी किस जिले के थे??
A-जयपुर
B-जोधपुर
C-सीकर
D-अजमेर

C-सीकर✔☘
Q..13-जलझूलनी एकादशी मनाई जाती है??
A- कार्तिक शुक्ल एकादशी को
B-चैत्र कृष्ण एकादशी को
C-भाद्रपद शुक्ल एकादशी को
D-भाद्रपद कृष्ण एकादशी को

C-भाद्रपद शुक्ल एकादशी को✔☘
Q..14-देश के 142 डेजर्ट ब्लाक में से राजस्थान में कितने डेजर्ट ब्लॉक हैं??
A-90
B-40
C-100
D-85

D-85✔☘
Q..15-मालदेव के पश्चात मारवाड़ का शासक बना था??
A- जेतमाल
B-राम
C-चंद्र सेन
D-प्रथ्वीराज

C-चंद्रसेन✔☘
Q..16-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जामा मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक द्वारा किया गया??
A- अकबर
B-जहांगीर
C-शाहजहां
D-औरंगजेब

B-जहांगीर✔☘
Q..17-भारत एक गणराज्य है??
A- क्योंकि राष्ट्रपति निर्वाचित होता है
B-संसद द्विसदनात्मक है
C-मंत्री परिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदाई है
D-नागरिकों के मूल अधिकार संविधान द्वारा प्रत्याभूत है

A-क्योंकि राष्ट्रपति निर्वाचित होता है✔☘
Q..18-औपनिवेशिक भारत में कौन सा संवैधानिक अधिनियम मांटेग्यू घोषणा की परिणति था??
A- भारतीय परिषद अधिनियम 1892
B-भारतीय परिषद अधिनियम 1909
C-भारतीय शासन अधिनियम 1919
D-भारतीय शासन अधिनियम 1932

C-भारतीय शासन अधिनियम 1919✔☘
Q..19-संविधान सभा में प्रारुप समिति के अध्यक्ष कौन थे??
A- जवाहरलाल नेहरू
B-के.एम.मुंशी
C-बी.एन.राव
D-बी.आर.अंबेडकर

D-बी.आर.अंबेडकर✔☘
Q..20-राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र संबोधित करता है??
A-भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
B-भारत के महान्यायवादी को
C-लोकसभा अध्यक्ष को
D-भारत के उपराष्ट्रपति को

D-भारत के उपराष्ट्रपति को✔
Q..21-संविधान के अनुसार मुख्यमंत्री किया जाता है??
A-निर्वाचित
B-नियुक्त
C-चयनित
D-मनोनीत

B-नियुक्त✔☘
Q..22-राज्यपाल अपना त्यागपत्र संबोधित करता है??
A- राष्ट्रपति को
B-प्रधानमंत्री को
C- संघ के गृहमंत्री को
D-उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को

A-राष्ट्रपति को✔☘
Q..23-भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची पंचायतों की शक्तियों से संबंधित है??
A-तीसरी-
B-चौथी
C-दसवीं
D-ग्यारहवीं

D-ग्यारहवीं✔☘
Q..24-भारतीय संविधान में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है??
A- अनुच्छेद 252
B-अनुच्छेद 370
C-अनुच्छेद 346
D-अनुच्छेद 348

B-अनुच्छेद 370✔☘
Q..25-भारत के नीति निदेशक तत्व कहां से लिए गए हैं??
A-आयरलैंड के संविधान से
B-कनाडा के संविधान से
C-अमेरिकी संविधान से
D-फ्रांस के संविधान से

A-आयरलैंड के संविधान से✔☘
Q..26-1935 के अधिनियम की मुख्य विशेषता थी??
A- प्रांतों में द्वैध शासन
B-प्रांतों में आंशिक उत्तरदाई शासन
C-हाई कमिश्नर की नियुक्ति
D- प्रांतों में स्वायत्तता

D-प्रांतों में स्वायत्तता✔☘
Q..27-पर्सनलिटी शब्द किस भाषा के मुंह से लिया गया है??
A-अंग्रेजी
B-रोमन
C-जर्मन
D-लैटिन

D-लेटिन✔☘
Q..28-उभयमुखी व्यक्तित्व की विशेषता है??
A-इसका मुख उभरा होता है
B-इसका मुख ऊपर उठा होता है
C-इसका स्वभाव सामान्य से भिन्न होता है
D-इसका स्वभाव अंतर्मुखी और बहिर्मुखी का मिश्रण होता है

D-इसका स्वभाव अंतर्मुखी और बहिर्मुखी का मिश्रण होता है✔☘
Q..29-अभिप्रेरणा के संदर्भ में प्यास है??
A-आवश्यकता
B-प्रवाहित
C-अन्तनोर्द
D-मूल प्रवृत्ति

C-अन्तनोर्द✔☘
Q..30-अधिगम तक  पहुंचाने के राजमार्ग को कहते हैं??
A-उद्दीपन
B-प्रवाहित
C-संवेदना
D-अभिप्रेरणा

D-day अभिप्रेरणा✔☘
Q..31-किस स्थान से राष्ट्रपति ओबामा ने कानपुरा के ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की??
A-ताज होटल-मुंबई
B-सेंट जेवियर कॉलेज-मुंबई
C-प्रधान मंत्री निवास-नई दिल्ली
D-संसद भवन नई दिल्ली

B-सेंट जेवियर कॉलेज-मुंबई✔☘
Q..32-गुजरात के विषय में कौनसा कथन सही नहीं है??
A-यह मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है
B-यह अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक
C- यह तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक
D- यह दुग्ध उत्पादकों का सबसे बड़ा उत्पादक है

C-यह तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है✔☘
Q..33-वर्तमान में किस देश में एक दलिय प्रणाली कायम है??
A-साम्यवादी चीन में
B-भारत में
C-रूस में
D-पाकिस्तान में

A-साम्यवादी चीन में✔☘
Q..34-डेमोक्रेटिक पार्टी किस देश का मुख्य दल है??
A-इंग्लैंड
B-पाकिस्तान
C-जर्मनी
D-संयुक्त राज्य अमेरिका

D-संयुक्त राज्य अमेरिका✔☘
Q..35-तीस्ता नदी के जल बंटवारे पर भारत का किस पड़ोसी देश के साथ विवाद है??
A-नेपाल
B-पाकिस्तान
C-बांग्लादेश
D-भूटान

C-बांग्लादेश✔☘
Q..36-वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन विषय है??
A- चेतना
B-मस्तिक्ष
C-आत्मा
D-मानव व्यवहार

D-मानव व्यवहार✔☘
Q..37-आदतों के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?!
A-आदतें जन्मजात होती है
B-मूल प्रवृतियों की तरह आदतें भी व्यक्ति को अभी प्रेरित करती है
C-आदत निर्माण का आधार कोई मूल प्रवृत्ति होती है
D- व्यक्ति में यदि किसी बुरी आदत का निर्माण हो जाता है तो वह बुरी आदत आसानी से छूट जाती है

D-व्यक्ति में यदि किसी बुरी आदत का निर्माण हो जाता है तो वह बुरी आदत आसानी से छूट जाती✔☘
Q..38-सौरमंडल का एकमात्र ग्रह कौन सा है जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है??
A-शुक्र
B-बुध
C-मंगल
D-बृहस्पति

A-शुक्र ✔☘
Q..39-किस राष्ट्र में प्रथम युवा ओलंपिक खेल आयोजित किए गए थे??
A-सिंगापुर
B-चीन
C-मेक्सिको
D-आस्ट्रेलिया

A-सिंगापुर✔☘
Q..40-मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड के देवरी और बॉरा के तुलसा में जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण का उद्घाटन कब किया??
A-9 नवंबर 2016
B-9 दिसंबर 2016
C-9 जनवरी 2017
D-9 फरवरी 2017

B-9 दिसंबर 2016✔☘
Q..41-कौन सा क्षेत्र जापानी उद्योगों का हब बनता जा रहा है??
A- सांगानेर-जयपुर
B-पोकरण-जेसलमेर
C-नीमकाथाना-सीकर
D-नीमराना-अलवर

D-नीमराना-अलवर ✔☘
Q..42-उदय योजना का उद्देश्य है??
A-विद्युत वितरण कंपनियों को वित्तीय स्थिरता देना
B-सौर ऊर्जा का विकास
C-पवन ऊर्जा का विकास
D-बायो ईंधन का विकास

A-विद्युत वितरण कंपनियों को वित्तीय स्थिरता देना✔☘
Q..43-राजस्थान में क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार कौन सा है??
A-गुरु वशिष्ट अवार्ड
B-महाराणा प्रताप पुरस्कार
C-मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड
D-अर्जुन पुरस्कार

C-मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड ✔☘
Q..44-नवीन प्रावधानों के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या होगी??
A-1+29
B-1+39
C-1+49
D-1+59

C-1+49✔☘
Q..45-मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का प्रमुख लक्ष्य है??
A-सबके लिए स्वास्थ्य
B-सबके लिए आरोग्य
C-आपका स्वास्थ हमारी चिंता
D-उक्त सभी

A-सबके लिए स्वास्थ्य✔☘
Q..46-निम्न में से किस संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में महिला सांसद नहीं है??
A-नागौर
B-चित्तौड़गढ़
C-उदयपुर
D-जोधपुर

C-उदयपुर✔☘
Q..47-मातोश्री का संबंध किस नगर से है??
A- दिल्ली
B-मुंबई
C-कोलकाता
D-चेन्नई

B-मुंबई✔☘
Q..48- फरवरी 2017 को बने सेबी के नए अध्यक्ष हैं??
A-अजय त्यागी
B-चंद्रशेखरन
C-उर्जित पटेल
D-अनीता  कोर

A-अजय त्यागी✔☘
Q..49-1 अप्रैल 2017 से भारतीय स्टेट बैंक में विलयित होने वाला बैंक है??
A-स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
B-स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद एवं स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
C-स्टेट बैंक ऑफ पटियाला एवं स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
D-उपयुक्त सभी

D-उपरोक्त सभी✔☘
Q..50-1 फरवरी 2017 को प्रस्तुत केंद्रीय बजट ने कितने वर्ष पुरानी परंपरा को समाप्त कर रेल बजट को आम बजट में शामिल किया है??
A- 92 वर्ष
B-110 वर्ष
C-105 वर्ष
D-125 वर्ष

A-92✔☘

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website