Urdu Questions
उर्दू प्रश्न
1. खड़ी बोली देल्ही के किस सिम्त में बोली जाती है – मगरिबी यूपी
2. दास्तान ज़बान उर्दु 1941 के मुसनफ है – शौकत सब्ज़वारी
3. दक्कन में उर्दू के मुसनफ है – नसरुद्दीन हाशमी
4. उर्दू ब्रज भाषा से निकली है ये किस का नज़रिया हैं – मोहम्मद हुसैन आज़ाद
5. ज़बानो की माँ किसे कहा गया हैं – हिन्द अरायी ज़बान
6. अनारकली का ताल्लुक़ किस सिन्फ से हे➡ ड्रामा
7. ड्रामा अनारकली कब लिखा गया ➡1922 मे
8. अनारकली के मुसन्इफ कोन है ➡सय्यद ईम्तियाज अली ताज
9. सय्यद ईम्तियाज अली ताज कब और कहां पैदा हुए ➡13 अक्टुबर 1900 लाहौर में
10. सय्यद ईम्तियाज अली ताज के वालिद का नाम ➡मौलवी मुमताज अली
11. उर्दू ब्रजभाषा से निकली है किसने कहा – मोहम्मद हुसैन आजाद ने
12. उर्दू पंजाब में पैदा हुई है किसने कहा – हाफिज महमूद शेरानी ने
13. उर्दू खड़ी बोली से निकली है किसने कहा – शौकत सबजवारी वाली ने
14. उर्दू दो नावह देहली की बोलियों से निकली है किसने कहा – मसूद हुसैन खान ने
15. आह आह और वाह वाह की शायरी किस दबिस्तान में पाई जाती है – आह आह -दबिस्तान देहली, वाह वाह – दबिस्तान लखनऊ
16. दुनिया की जबानों का सबसे बड़ा खानदान कोनसा है – हिन्द आर्ये
17. उर्दू किस तहजीब की अलामत है – गंगा जमनी तहजीब की
18. उर्दू के पैदाइश से मुताल्लिक सबसे पहेले नजरिया किसने दिया – मुहम्मद हुसैन आजाद ने
19. मुगल हुक्मरानों का मरकज था – आगरा
20. उर्दू की पैदाइश कहा हुई – शुमाली हिन्द में
21. हरुफे तेहजी की तादाद है– 38
22. वोह हरूफ जो मसवती आवजो को ज़ाहिर करते है उन्हें कहते है- हरुफे इल्लत
23. जजम लगा हरूफ होता है- अलिफ़ शाकिन
24. नेक-वद , अमीर-गरीब मिशाल है- वाव अतफ़ की
25. ऐसे हरूफ़ जिनसे पहले अलिफ़ लाम आये और “लाम” तलफूज़ में शामिल हो, उसे क्या कहते है- हरुफे कमरी
26. जबान की इब्ताई सुरत सेइशारों की
27. जबान में शामिल हैं – तकरीरि व तहरीरी सुरत
28. दुनिया की तमाम ज़बाने वजुद मेआई – जरुरत के तहत
29. वाव अतफ काम करता है – दो लफ्जों को जोड़ने का
30. जज्म लगा हरूफ होता है – साकिन
31. मौलवी आबिद उल हक ने हरूफ की तादाद बताई है – 50
32 ला( لا ) और है ( ھ) को शामिल करने पर उर्दू में हरूफ तहजी की तादाद कितनी है – 37
33. अलिफ को अलिफ से नहीं जोड़ा जा सकता इसके लिए जो अलामत इस्तेमाल की जाती है वह है – मद آ
34. ऐसा वाव जिसको उल्टे पेश के जरिए खींचकर पढ़ा जाता है वाव मारूफ –
फूल, धूप, रूप, नूर
35. ऐसा वाव जिसकी आवाज कम निकलती है वाव मजहूल
Ex. कौन, गोल, बोल, खोल
36. उर्दू में जबान के लिए को से लफ्ज़ इस्तेमाल किया गया है – लीसान
37. ज़बान के जानकार को कहते है- माहिर लिसनियत
38. लफ्ज़ “लश्कर” में कितने हर्फ़ है- 4
39. वो वाव जो लिखा तो जाए लेकिन पढ़ने में ना आये उसे कहते है – वाव मआदो ला
40. हर्फ़ अल्लत कितनी आवाज़ों को ज़ाहिर करता है- 10
41. प्रेमचंद का पहला अफ़सनवी मजमुआ कौनसा है- सोजे वतन
42. मैदान-ऐ-अमल क्या है – ड्रामा
43. पितरस का असल नाम क्या था – सय्यद अहमद शाह बुखारी
44. मोहम्मद हुसैन आज़ाद किस तहरीक से वाबस्ता थे. – सर सय्याद तहरीक
45. सर सैयद ने ग़दर के मुतालिक कौनसी किताब लिखी – असबाबे बगावत हिन्द
46. उर्द का पहला ड्रामा निगार कौन है – अमानत लखनवी
47. मजमून नवेसी के कितने हिस्से होते है – 3
48. मीर तकी मीर किस सदी के शायर है – 18वी
49. यार बास किसकी तस्निफ है- फरहत उल्ला बैग
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )