नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य

नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य


प्रश्न=1. निम्न में से असत्य कथन छाँटिए ?
A- भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता - प्रेस की स्वतंत्रता को अधिकार में शामिल किया गया है
B- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में 7 स्वतंत्रता का जिक्र किया गया है✔
C- भारतीय संविधान के तहत धर्मनिरपेक्ष प्रावधान अनुच्छेद 22 के तहत गारंटी दी जाती है। 
D- अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अर्थ है-प्रत्येक के अधिकार का अर्थ है
मानव गरिमा के साथ जीना है

प्रश्न=2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 की धारा 2 के अन्तर्गत् 'दोहरे दण्ड' से तात्पर्य है कि कोई व्यक्ति -
A) विभागीय कार्यवाही में दण्डित होने पर उसी अपराध के लिए उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं की जा सकती।
B) न्यायालय में दोष सिद्ध होने पर उसी अपराध के लिए विभागीय कार्यवाही द्वारा दण्डित नहीं किया जा सकता।
C) एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक न्यायिक कार्यवाही और दण्ड का भागी नहीं बनाया जा सकता।✔
D) किसी आदेश की अवज्ञा के लिए दीवानी न्यायालयों में फौजदारी कार्यवाही के अन्तर्गत कार्यवाही नहीं की जा सकती।

प्रश्न=3. निम्न में असत्य कथन को चुनिए ?
A- मौलिक अधिकारों (fundamental rights) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय  और उच्चतम न्यायालय को दी गई है
B- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है
C- डॉ भीमराव अंबेडकर ने भाग-3 को संविधान की आत्मा कहा है✔
D- सूचना का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 19 (ए) के अंतर्गत निहित बातों को जानने का अधिकार है

प्रश्न=4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य जाति धर्म लिंग जन्म स्थान मूल वंश के आधार पर किसी नागरिक के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा
अ 15(1)✔
ब 15(2)
स 15(3)
द 15(6)

प्रश्न=5. राज्य बालको वह स्त्रियों के लिए विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत करता है
अ 15(3)✔
ब 15(4)
स 16(3)
द 16(4)

प्रश्न=6. विधि का शासन कितने प्रकार का होता है
अ 3
ब 4
स 5
द कोई नहीं✔

प्रश्न=7. निम्न में से कौन सा ‘राज्य के नीति के निदेशक तत्वों’ में निहित है -
(अ) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण
(ब) प्राण और देहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
(स) अल्पसंख्यक वर्गो के हितों का संरक्षण
(द) पुरूषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।✔

प्रश्न=8. कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है -
(अ) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में✔
(ब) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(स) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(द) संविधान की प्रस्तावना

प्रश्न=9. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत समान नागरिक संहिता ( Civil Code) की बात कही गई हैं ?
(अ) 42 वे
(ब) 44 वे✔
(स) 46 वे
(द) 47 वे

प्रश्न=10. नीति निदेशक तत्वों के अन्तर्गत अनुच्छेद 50 किससे संबंधित हैं ?
(अ) कार्यपालिका व न्यायपालिका ( Executive and judiciary) को पृथक किया गया है✔
(ब) अन्तर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा( International peace and security)
(स) पर्यावरण संरक्षण(Environment protection)
(द) अनिवार्य शिक्षा( Compulsory education)

प्रश्न=11. मौलिक अधिकार व नीति निदेशक तत्वों में क्या अन्तर हैं ?
(अ) मौलिक अधिकार वाद योग्य जबकि नीति निदेशक तत्व वाद योग्य नहीं
(ब) मौलिक अधिकार कानूनी हैं जबकि नीति निदेशक तत्व नैतिक
(स) मौलिक अधिकार राजनीतिक लोकतन्त्र जबकि नीति निदेशक तत्व सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र के प्रतीक हैं
(द) उपरोक्त सभी✔

प्रश्न=12. निम्नलिखित में सही कथन क्या है?
(अ) कानून बनाते समय निर्देशक तत्त्वों का ध्यान रखना राज्य का कर्तव्य है✔
(ब) निर्देशक तत्त्वों को न्यायपालिका का संरक्षण प्राप्त है
(स) न्यायालय द्वारा बाध्यताप्राप्त
(द) निर्देशक तत्त्वों को राज्य लागू करने के लिए बाध्य है

प्रश्न=13. किस संशोधन में नीति निदेशक तत्वों पर मौलिक अधिकारों को वरीयता दी गई ?
(अ) 42nd Amendment✔
(ब) 44th Amendment
(स) 46th Amendment
(द) 47th Amendment

प्रश्न =14. किस संशोधन द्वारा पर्यावरण से संबंधित प्रावधान नीति निदेशक तत्वों में जोडे़ गये ?
(अ) 44 वें संशोधन
(ब) 42 वें संशोधन✔
(स) 40 वें संशोधन
(द) 41 वें संशोधन

प्रश्न=15. पुरूष और स्त्री सभी नागरिकों को समान रूप से जीविका के पर्याप्त साधन प्राप्त करने का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित हैं ?
(अ) अनु. 36
(ब) अनु. 37
(स) अनु. 38
(द) अनु. 39✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


दीपक जी सोनी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website