Free Online Computer Science MCQ Quiz 17

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online Computer Science MCQ Quiz 17 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 एक्सेल में ......... वर्कबुक की उन कॉपियों को एक साथ ले आता है, जिन पर यूजर ने स्वतंत्र रूप से कार्य किया है?

Q.3 बाइनरी संख्या 10000111 का समतुल्य हेक्साडेसीमल है:-


Q.4 नेटवर्किंग जैसे कि LAN, MAN प्रारंभ हुए थे-

Q.5 मेमोरी लोकेशन एड्रेस __ तक सीमित होते हैं?

Q.7 यह एक्सेल में एक फंक्शन श्रेणी नहीं है:-

Q.8 UNIVAC है:-


Q.9 एमएस वर्ड में थिसॉरस टूल (Thesaurus tool) का प्रयोग किसलिए होता है?

Q.10 निम्न में से कौनसा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है?

Q.11 एक लॉग इन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को क्या कहते हैं?


Q.12 अधिकतर इमेल प्रोग्राम, एक ईमेल के निम्न दो भागों को स्वत: ही पूरा कर देते हैं:

Q.13 CMYK का अर्थ क्या है?

Q.14 किस प्रकार के ग्राफ़िक के आकार को बढ़ाने पर उसकी गुणवत्ता में कोई खराबी नहीं आती है?

Q.15 डिस्‍ट्रीब्‍यूटिड सिस्‍टम में सिक्‍योरिटी का उपयोग करते हैं।

Q.16 Artificial Intelligence का जनक कहा जाता है।
 

Q.17 कौन-सा सिस्‍टम हमें कैरेक्‍टर रिकॉग्‍नीशन सुविधा देता हैं।

Q.18 स्‍पीच रिकॉग्‍नीशन में किस तरह के सिग्‍नल का प्रयोग होता हैं।

Q.19 निम्‍न मे से कौन सही क्रम में हैं।

Q.20 निम्‍नलिखित में से कौन Extendible Markup Language के लिए फाइल Extension हैं।

Q.21 सर्वाधिक लोकप्रिय औघोगिक DBMS हैं।

Q.22 Email भेजनें के लिये special protocol कौन सा हैं?

Q.23 कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस कौनसा है?

Q.24 ड्राइवर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती हैं ?

Q.25 वेबपृष्ठ के मैटर को इंटरनेट सर्विस के माध्यम से उपलब्ध कराने वाले उपकरण को कहते है ?

Q.26 डेटाबेस मे ............ फील्डस कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर कहते है ?


Q.27 कम्प्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ कि वे यूजर का डाटा ...करने देते है?

Q.28 एल्गोरिदम (Algorithm) तथा फ्लो चार्ट हमारी मदद करते है ?

Q.29 रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का आमतौर पर संक्षिप्त रूप क्या होगा?

Q.30 मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मैकेनिकल कम्प्यूटर कहा पर बनाया गया था ?


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Online Computer Science MCQ Quiz 17 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website