Computer Science Special Quiz 15 | All Competition Exams

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Computer Science Special Quiz 15 में Computer Related महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Play Computer Science Special Quiz 15


Q.1 Excel में Sort Option किस मेनू में होता हैं?

Q.2 M.S.Excel में Tool Menu में इनमें से कौन सा ऑप्शन होता है?

Q.3 देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है।

Q.4 बैकिंग लेन-देन मे ECS का अर्थ है।

Q.5 फुटनोट्स व एण्‍टनोट्स का उपयोग किस लिए किया जाता हैं।

Q.6 किस कमाण्‍ड की सहायता से किसी भी टैक्‍स्‍ट, फुटनोट, एंडनोट या मार्क को सर्च किया जा सकता हैं।

Q.7 वर्ड में एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें कई कमाण्‍डों को स्‍टोर करके उनका उपयोग एक साथ कर सकते हैं।

Q.8 वर्ड के शुरू होने पर ऑफिस असिस्‍टेंट पर एक टिप आता हैं जिसे कहते हैं।

Q.9 किसी शब्‍द को गहरा करने के लिए प्रयोग करते हैं।

Q.10 की-बोर्ड की सहायता से एक लाइन ऊपर सिलेक्‍ट करना हो तो ‘की’ काम में ली जाती हैं।

Q.11 एमएस एक्‍सेल में किसी फंक्‍शन को डालने के लिए संक्षिप्‍त कुंजी प्रयोग में लाई जाती हैं।

Q.12 एमएस एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्‍बाई मापी जाती हैं।




नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अन्य महत्वपूर्ण Testऔर Notes भी जरुर पढ़े - 



Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Computer Science Special Quiz 15 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website