Basic Computer Science Questions Quiz 16

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Basic Computer Science Questions Quiz 16 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 MS Access में Form को create करने के कितने mode होते हैं?

Q.2 इनमे से किस कण्ट्रोल का प्रयोग Bitmap image को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?

Q.3 एक table का एक attribute एक से अधिक वैल्यू को नहीं रख सकता है?

Q.4 Database Management System (DBMS) है:-

Q.5 Database Design में कितने प्रकार की key होती है?

Q.6 एमएस एक्सेस में एक फॉर्म क्या है?

Q.7 MS Access में कितने ऑब्जेक्ट्स होते हैं?

Q.8 निम्‍नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस हैं।

Q.9 सामान्‍यत: ‘पेरिफेरल इक्विपमेंट’ शब्‍द का प्रयोग किया जाता हैं।

Q.10 लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता हैं।

Q.11 कंट्रोल, आल्‍ट और डेल (Ctrl, Alt, and Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता हैं।

Q.12 निम्‍नलिखित में से किसने लेजर का अ‍ाविष्‍कार किया?

Q.13 सी-बैंड प्रेषण में प्रयोग की आवश्यकता होती हैं-

Q.14 Windows 3.0 संस्करण जारी किया गया था।


Q.15 पांवर पांइट में Ctrl + E कमांड का उपयोग होता हैं।

Q.16 Ellipse Motion एक Predefined........हैं।

Q.17 Handout का use करके कितनी slides को एक ही page पर print किया जा सकता हैं?
 

Q.18 MS Word document में type किये गये text में इन्सर्शन पांइट को अगले word की शुरूआत में लाने के लिये किस keyboard shortcut का उपयोग किया जाता हैं।

Q.19 MS Word में document में current date / time इंसर्ट करने के लिये shortcut key हैं।

Q.20 फोरट्रान, एल्गोल, पास्कल आदि भाषाओं को सिखाने के लिये नींव का पत्थर कहा जाता हैं।

Q.21 टपल क्या होता हैं?

Q.22 निकनेट (NICNET) हैं -


Q.23 शेयरवेयर हैं।

Q.24 किस कंपनी ने Image Ready को बनाया ?

Q.25 प्रिंटिंग के लिए किस कलर मोड का प्रयोग किया जाता हैं?


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े - 


Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Basic Computer Science Questions Quiz 16 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website