राजस्थान समसामयिकी MAR 2017 PART 2

राजस्थान समसामयिकी MAR 2017 PART 2


किस मिशन का उद्देश्य कृषि विस्तार का पुनर्गठन एवं सशक्तिकरणकरना है जिसके द्वारा किसानों को उपयुक्त तकनीक एवं कृषि विज्ञान की अच्छी आदतों का हस्तांतरण किया जा सके➖ राष्ट्रीय कृषि विस्तार एक तकनीकी मिशन
कृषि विस्तार,बीजारोपण सामग्री,कृषि यंत्रीकरण और पौध संरक्षण एवं पादप संगरोधन पर चार उपमिशन किस मिशन के तहत सम्मिलित किए गए हैं➖ राष्ट्रीय कृषि विस्तार तकनीकी मिशन के तहत
पूर्व में संचालित 4 योजना  राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन,राष्ट्रीय जैविक खेती परियोजना, राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य उर्वरता प्रबंध परियोजना और वर्षा आधारित क्षेत्र विकास कार्यक्रम का समावेश कर कौन सी नई योजना का निर्माण कर क्रियान्वन किया गया है➖  राष्ट्रीय टिकाऊ खेती मिशन 2014-15
कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में (11वीं पंचवर्षीय योजना में )4% विकास दर अर्जित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राजस्थान सहित सभी राज्यों में किस योजना के शुरुआत 2007-8 में प्रारंभ की गई थी➖ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
किस योजना के अंतर्गत क्लस्टर व पी.जी.एस.पंजियन के माध्यम से जैविक ग्राम का चुनाव कर जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाता है➖ परंपरागत कृषि विकास योजना
 वर्तमान में संचालित किस योजना में त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, समन्वित जल ग्रहण प्रबंध कार्यक्रम,व ऑन फार्म जल प्रबंध आदि योजनाओं का समावेश किया गया है➖ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना( वर्ष 2015-16 से)
मौसम आधारित फसल बीमा योजना और संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को वर्ष 2016-17 से किस योजना के अंतर्गत पुनर्गठित किया गया है➖ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को वर्ष 2016 में किस फसल से क्रियान्वित किया गया है➖ खरीफ फसल से
वर्ष 1991-92 से वर्ष 2015- 16 तक की अवधि में अनाज की उत्पादकता में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है➖ 114.49 प्रतिशत की
उद्यानिकी विकास की विपुल संभावनाओं को देखते हुए सुनियोजित ढंग से क्षेत्रफल में वृद्धि, फल,सब्जियों,मसालों,फूलों व औषधीय पौधों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्यसे राज्य में वर्ष 1989-90 में किस निदेशालय की स्थापना की गई थी➖ उद्यान निदेशालय की
राज्य की अर्थव्यवस्था मूलतः किस पर आधारित है➖ कृषि एवं ग्रामीण पर
राज्य के किस उत्पाद को राज्य की भौगोलिक सीमाओ के अंतर्गत निर्धारित समयावधि में बिना दोहरी गणना किए हुए अंतिम रुप से उत्पादित वस्तुओं और प्रदान की गई सेवाओं के कुल मौद्रिक मूल्य के रूप में परिभाषित किया जाता है➖ सकल राज्य घरेलू उत्पाद को
वर्ष 2016-17 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार प्रचलित कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद कितने रुपए अनुमानित किया गया है➖ 7,49,692 करोड़ रुपए
 वर्ष 2016- 17 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार स्थिर (2011-12)कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद कितने रूपए अनुमानित किया गया है➖ 5,82, 642 करोड़ रुपए
राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक  वर्ष 2015 के 272.75 से बढ़कर वर्ष 2016 में 282.61 हो गया है जो कि गत वर्ष से कितने प्रतिशत की वृद्धि,को दर्शाता है➖ *3.62%
सितंबर 2016 तक राज्य में समस्त अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों का साथ जमा अनुपात कितने प्रतिशत है➖ 70.61%
सितंबर 2016 तक अखिल भारतीय स्तर पर समस्त अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों का साथ जमा अनुपात कितने प्रतिशत रहा है➖ 74.46%
राज्य में कारोबार को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा हाल ही में कौन सी ऑनलाइन पोर्टल सेवाको प्रारंभ किया है➖ एडवांस सिंगल विंडो क्लीयरेंस सेवा को
राज्य में ऑनलाइन आवेदन भुगतान,ट्रैकिंग और प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की अधिसूचना सरकार द्वारा कब जारी की गई थी➖ 24 मई 2016 को
राज्य में दिसंबर 2016 तक कितने करोड़ रुपए की 31परियोजना क्रियांवितकी जा चुकी हैं➖ 4897 करोड़ रुपए की
राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कितने करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है➖ 1,96,992 करोड़ रुपए की
राजस्थान में बारहवीं पंचवर्षीय योजना का आकार ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना से लगभग कितने गुना बड़ा है➖ दोगुना
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालयद्वारा आधार वर्ष 2004-5 से परिवर्तन कर 2011-12 पर राष्ट्रीय आय की नवीन श्रृंखला कबजारी की गई है➖ 30 जनवरी 2015 को
शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2015-16 में 6.62 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में वर्ष 2016-17 में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है➖ 6.62
शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद को राज्य की मध्य वर्षीय कुल जन संख्या से विभाजित कर किस आय की गणना की जाती है➖ प्रति व्यक्ति आय की
कृषि गणना 2010-11 के अनुसार कुल क्रियाशील भूमि जोत की संख्या कितनी है➖ 68.88 लाख
वर्ष 2016-17 में खरीफ दलहन का उत्पादन लगभग कितना होने की संभावनाहै➖ 17.96 लाख टन
केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय परिवर्तित योजना के रूप में वर्ष 2007-8 से राज्य में गेहूं व दलहन पर कार्य करने हेतु कौन सा मिशन प्रारंभकिया गया है➖ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
भारत सरकार ने वर्ष 2015- 16 में वित्तपोषण पैटर्न में परिवर्तन कर केंद्रायांश एवं राज्यांश का अनुपात कितनाकर दिया है➖ 60:40
पूर्व में चल रही किस योजना को अब राष्ट्रीय तिलहन और ऑयल पाम मिशन में परिवर्तित कर दिया गया है➖ आईसोपाम योजना को
राज्य में औद्योगिक विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2016-17 मई दिसंबर 2016तक किस निगम द्वारा 65 25 करोड़ रुपए के सावधि ऋण की स्वीकृतिदी गई है➖ राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड द्वारा
देश में राजस्थान  सौर ऊर्जा के मुख्य केंद्र के रूप में स्थापित करने में कौन से साधन मुख्य साबित हुए हैं➖ राजस्थान सौर ऊर्जा नीति 2014 और नेशनल सोलर मिशन
राज्य में दिसंबर 2016 तक विद्युत उत्पादन की कुल अधिष्ठापित क्षमता कितने मेगावाट तक पहुंच गई है➖ 17, 894.18 मेगा वाट
राज्य में 31 मार्च 2016 तक सड़कों की कुल लंबाई कितने किलोमीटरथी➖  2,17,707.25 किलोमीटर
राष्ट्रीय औसत 166.47किलोमीटर के विरुद्ध राज्य में प्रति 100वर्ग किलोमीटर पर कितने किलोमीटर का सड़क घनत्वहै➖ 63.61 किलोमीटर
 राज्य सरकार द्वारा किस योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत 1,972 पंचायत मुख्यालयों पर 1,720 किलोमीटर लंबाई की सीमेंट सड़क का 796 करोड रुपए व्यय कर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है➖ ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत
दिसंबर 2016 तक 2,50,305 आवासी इकाई निर्माण का कार्य किस मंडल द्वारा प्रारंभ किया गया है➖  राजस्थान आवासन मंडल द्वारा
राजस्थान में वित्तीय वर्ष 2016-17 में दिसंबर 2016 तक किस कंपनी द्वारा 24 तेल कुओं को ड्रिल किया गया था➖ केर्यन इंडिया लिमिटेड के द्वारा
नागरिकों को अपनी शिकायत दर्ज करने व शिकायत निस्तारण की स्थिति का पता करने की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है➖ राजस्थान संपर्क परियोजना की
राजस्थान में कृषि वर्ष 2016- 17 के दौरान खाद्यान्न का कुल उत्पादन कितने लाख मेट्रिक टन होने की संभावना है➖ 213.12 लाख मैट्रिक टन
वर्ष 2016-17 मे दिसंबर 2016 तक,किस योजना के तहत 6,235 हेक्टर क्षेत्र में फव्वारा और 3,748 हेक्टर क्षेत्र में बूंद बूंद सिंचाई संयंत्रों की स्थापनाकी गई है➖ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website