बीकानेर का राठौड वंश महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 3 | राजस्थान इतिहास

यहां हमने राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस राजस्थान इतिहास : बीकानेर का राठौड वंश महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 3 मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D, SBI Junior Associate, Banking Assistant, Manager, Senior Manager, Statistical Officer, Agriculture Graduate Trainees, Rajasthan High Court System Assistant NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, RO/ARO, Librarian, MTS, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

Bikaner Rathore Vansh Questions and Answers

Q1. 'राजपूताने का भागीरथकिस शासक को कहा जाता हे-

Q2. बीकानेर का कोनसा शाशक 1921-25 तक नरेंद्र मंडल का प्रथम अध्य्क्ष रहा।

Q3. किस शासक को मुग़ल शाशन का स्तम्भ कहा जाता था-

Q4. अकबर ने पृथ्वीराज राठौड़ को कहा की जागीर प्रदान की थी।

Q5. कर्नल जेम्स टॉड ने किस शासक को देख कर कहा था की " राजपूत एक हाथ में तलवार व एक हाथ में कलम लेकर पैदा होते हे"..

Q6. किसके प्रयासों से सिरोही के शासक देवड़ा सुल्तान ने अकबर की अधीनता स्वीकार की?

Q7. बीकानेर के रायसिंह में दो मुग़ल बादशाहों की सेवा की थी?

Q8. राठौर शब्द निम्न में से बना है। जो दक्षिण की एक जाति थी?

Q9. बीकानेर के राजा रायसिंह को 1593 ईस्वी में किस अभियान पर भेजा गया?

Q10. किस शासक ने 1544 ईस्वी में बीकानेर का पुनराधिकार राव जैतसी के पुत्र कल्याणमल को दिया?

Q11. बीकानेर के शासक कर्ण सिंह कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे।

Q12. "मुगल बादशाह अपनी विजयों में से आधी के लिए राठौड़ों की एक लाख तलवारों के एहसानमंद थे।" यह कथन किसने कहा?

Q13. बीकानेर के राठौड़ वंश का वह शासक जिसने के नागौर दरबार में उपस्थित होकर उसकी अधीनता स्वीकार की?

Q14. बीकानेर के किस राठौड़ वंश शासक ने जागंलधर बादशाह की उपाधि धारण की?

Q15. बीका को नये राज्य स्थपित करने का वरदान दिया था

Q16. राव बीका ने किससे वैवाहिक सम्बंध स्थापित कर राज्य सुदृढ़ किया था

Q17. बीकानेर की स्थापना हुई थी

Q18. राव बीका का शासन काल था

Q19. कर्मचन्द्रवंशोत्कीर्तकनकं काव्य किसकी तुलना कर्ण से की है

Q20. जैतसी रो छन्द किसकी रचना है

Q21. मालदेव के विरुद्ध 1541 में जैतसी ने शेरशाह के पास सहायता हेतु किसे भेजा था

Q22. दयालदास की ख्यात के अनुसार रायसिहं (1574-1612) का जोधपुर कितने वर्ष अधिकार रहा था

Q23. रायसिहं को जहांगीर ने राजगादी पर बैठते ही मनसब दिया था

Q24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
A. रायसिहं को देवीप्रसाद ने राजपूताने का कर्ण कहा है।
R. रायसिहं स्वयं कवि नहीं था न ही उसने कोई रचना की मगर विद्वानो का आश्रय दाता था


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - Dinesh Meena jhalra, भवानी सिंह जोधपुर, भंवरसिहं भाटी बाड़मेर, जोगाराम बेनिवाल मेहलू बाड़मेर

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई  Quiz/Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website