September Current Affairs Questions Mock Test 8

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस September Current Affairs Questions Mock Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Q.1 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी संसद साँस्कृतिक महोत्सव 2023 का उद्घाटन किस शहर में किया?

Q.2 विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन कहा किया गया?

Q.3 पूरे देश में कितने स्कूल पीएमश्री योजना के लिए चिह्नित किए गए हैं?

Q.4 पद पुष्टि योजना किस राज्य सरकार की योजना है?

Q.5 सम्पूर्ण पुष्टि योजना किस राज्य के द्वारा संचालित एक योजना है?

Q.6 तेजू हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है?

Q.7 नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में बनाए गए यशोभूमि का निर्माण किया गया। इसके निर्माण में कितने रूपए की लागत आयी है?

Q.8 "खमी मो सिक्किम" (हेल्लो सिक्किम) किसने लॉन्च किया है?

Q.9 पहला नदी उत्सव नाशिक में गोदावरी नदी के किनारे हुआ था। चौथा नदी उत्सव कहा हो रहा है?

Q.10 हाल ही में चर्चा में रहा राष्ट्रीय साँस्कृतिक मानचित्रण मिशन(NMCM) किस वर्ष शुरू हुआ था?

Q.11 कौनसी क्रिकेट की टीम जो कि 3000 छक्के लगाने वाली टीम बन गई है?

Q.12 ODF प्लस मॉडल गांव टॉप 15 में कौनसा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश नहीं है?

Q.13 ऑस्कर 2024 के लिए भारत की फिल्म 2018: Everyone is a hero को चुना गया है ऑस्कर 2024 किस नम्बर के ऑस्कर पुरस्कार है?

Q.14 किस IT कंपनी ने भारत के शिक्षा मंत्रालय और Ministry of skill development and entrepreneurship के साथ 8 MoU sign किए हैं?

Q.15 Ministry of petroleum and natural gas के द्वारा चलाई जा रही SATAT योजना में पूरे देश में कितने कम्प्रेस बायो गैस प्लांट लगाएंगे जायेगे?

Q.16 भारत के किस शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया गया?

Q.17 वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ(Voice of Global South) का शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया?

Q.18 पर्यावरण कार्यकर्ताओं द्वारा किस राज्य में ओरण या पवित्र उपवनों के संरक्षण हेतु एक अनूठी यात्रा निकाली गई?

Q.19 विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Q.20 राइट टू वॉक(Right to Walk) का प्रावधान लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

Q.21 हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा देश भर में लगभग कितने रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण के लिए "अमृत भारत स्टेशन योजना" की शुरुआत की गई है?

Q.22 भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस वर्ष तक "भविष्य के लिए तैयार" रेलवे प्रणाली बनाने के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना(NRP) तैयार की है?

Q.23 अंतर्दृष्टि नामक डैशबोर्ड किसने लॉन्च किया है?

Q.24 हाल ही में भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty-IWT) में संशोधन करने के लिए पाकिस्तान सरकार को नोटिस किस अनुच्छेद के तहत भेजा गया है?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Online September Current Affairs Questions Mock Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website