राजस्थान के मेले और त्योहार से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

इस टेस्ट सीरीज़ में भाग लेने से आपके ज्ञान में सुधार होगा और राजस्थान सरकार नौकरी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। इस सर्वोत्तम ऑनलाइन राजस्थान के मेले और त्योहार से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में, हमने सभी महत्वपूर्ण राजस्थान कला और संस्कृति प्रश्नों को उत्तर और स्पष्टीकरण के साथ शामिल किया है।

Q1. बाणगंगा मेला कब लगता है?

Q2 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

जसवंत पशु मेला - 1. भीलवाड़ा

B. देव झुलनी मेला 2. झुंझुनू

C. सवाई भोज मेला - 3. भरतपुर

4. लोहार्गल मेला - 4. राजसमंद

कूट

Q3 तेजाजी पशु मेला कहां लगता है?

Q4 ग्यारस रेवाड़ी का मेला कब लगता है?

Q5 कौन सा मेला फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी को नहीं लगता है?

Q6 धनुष लीला मेला कहां भरता है?

Q7 गरुड़ मेला कहां लगता है?

Q8 राजस्थान के किस जिले में सरकार द्वारा सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करवाया जाता है?

Q9. 12 भाइयों का मेला कहां लगता है?

Q10 महाराणा प्रताप की जयंती कब मनाई जाती है?

Q11. राजस्थान में कानन मेला किस जिले में लगता है?

Q12 अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहां आयोजित होता है?

Q13 केसरिया जी का मेला धुलेव -उदयपुर में कब लगता है?

Q14. गोमती सागर पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?

Q15 कोटा का दशहरा मेला कब लगता है?

Q16. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

A. बेणेश्वर - 1. टोंक

B. डिग्गी मेला - 2. डूंगरपुर

C. चुंगी तीर्थ मेला – 3. चूरू

D. सालासर मेला – 4. जैसलमेर

कूट 

Q17. धिंगा गवर बेंतमार मेले का आयोजन कहां होता है?

Q18. मल्लीनाथ पशु मेला किस माह में भरता है?

Q19. कजली तीज का मेला कहां भरता है?

Q20. जोधपुर में खेजड़ली मेले का आयोजन कब किया जाता है?

Q21. सांवलिया सेठ जी का मेला कहां लगता है?

Q22. हाथी महोत्सवतीज और गणगौर मेला कहां आयोजित किया जाता है?

Q23. सेवड़िया पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?

Q24. कल्पवृक्ष मेला कब लगता है?

Q25. मुकाम बीकानेर में जंभेश्वर मेला वर्ष में कितनी बार लगता है?

Q26. निम्नलिखित में से कौन सा मेला कार्तिक पूर्णिमा को नहीं लगता है?

Q27. भोजन थाली मेला कहां लगता है?

Q28. धिंगा गवर बेंतमार मेले का आयोजन कब होता है?

Q29. जीण माता का मेला कहां लगता है?

Q30. निर्जला एकादशी किस माह में आती है?


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

विशेष अनुरोध :- 

  • आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके
  • Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये
  • टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी 

Specially thanks to Quiz Author - मोनिका चूरू 


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website