हिन्दी कवि जयशंकर प्रसाद से संबंधित प्रश्नोत्तरी

प्रश्न:-1 'सुंघनी साहू 'के नाम से निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध है-

प्रश्न:-2 'देवसेना का गीत' जयशंकर प्रसाद ने किस नाटक से लिया है-

प्रश्न:-3 ''मैंने भ्रमवश जीवन संचित, मधुकारियों की भीख लुटाई उपर्युक्त शब्द किसने कहे हैं-


प्रश्न:-4 जय शंकर प्रसाद द्वारा लिखी कहानी संग्रह का क्रमबद्ध करें-

प्रश्न:-5 'आह वेदना मिली विदाई' कविता में कौन सा भाव है-

प्रश्न:-6 "पथिक उनींदी श्रुति में किसने ,यह विहाग की तान उठाईl" कवि देवसेना के माध्यम से क्या कहना चाहता है-

प्रश्न:-7 'मैंने निज दुर्बल पद- बल पर उससे हारी होड़ लगाई' में हारी होड़ में प्रयुक्त अलंकार है -

प्रश्न:-8 'लौटा लो यह अपनी थाती' उपयुक्त पंक्ति में 'थाती' शब्द का क्या आशय है-

प्रश्न:-9 'चढ़कर मेरे जीवन- रथ पर, प्रलय चल रहा अपने पथ परl' ऊपर लिखित पंक्ति में 'जीवन- रथ' में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है-

प्रश्न:-10 सिकंदर के सेनापति सेल्यूकस की बेटी निम्नलिखित में से कौन है-?

प्रश्न:-11 कार्नेलिया  गीत में कवि ने उड़ते खगों को अपना नीड़ समझ किस और आने के लिए कहा है -

प्रश्न:-12 "सरस तामरस गर्भ विभा पर -नाच रही तरुशिखा मनोहर l"ऊपर लिख पंक्ति में से 'नाच रही तरुशिखा मनोहर' में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है-

प्रश्न:-13 देवसेना किस से प्रेम करती थी-


प्रश्न:-14 "मधुप गुन-गुना कर कह जाता, कौन कहानी यह अपनी मुरझाकर गिर रही पतियां देखो कितनी आज धनीl" पंक्तियों में भावार्थ और संवेदना है-

प्रश्न:-15 हिंदी की प्रथम आत्मकथा 'अर्धकथानक' के रचनाकार हैं -

प्रश्न:- 16 कवि जयशंकर प्रसाद जी ने अपने मित्रों से अपनी आत्मकथा लिखने से क्यों मना किया था-

प्रश्न:-17 "बरसाती आंखों के बादल -बनते जहां भरे करुणा जल" ऊपर लिखित पंक्तियों में 'बरसाती आंखों के बादल' मैं कौन सी शब्द शक्ति  है-


प्रश्न:-18 'सीवन को उधेड़ कर देखोगे क्यों मेरी कथा को' उपयुक्त पंक्ति में कथा शब्द से क्या आशय है-

प्रश्न:-19 'अर्धकथानक' हिंदी की पहली आत्मकथा थी इसकी रचना कब हुई -

प्रश्न:-20 'तुम सुनकर सुख पाओगे -देखोगे यह गागरी रीति' में 'गागर रीती' का आशय है -


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website