JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 07

JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 07


Q1 राजस्थान से कितने भारतीय राज्यों की सीमा लगती है-
A 3
B 4
C 5 ✔
D 6


Q2 राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है -
A जैसलमेर
B जोधपुर ✔
C बीकानेर
D  बाडमेर

Q3  सिरोही जिले में तीव्र ढाल युक्त एवं कटी-फटी पहाड़ियों का स्थानीय नाम है -
A भाकर ✔
B जोजरी
C भोमट का पठार
D चाही भूमी

Q4 छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भाग में स्थित है
A  पश्चिम भाग
B दक्षिण भाग ✔
C पूर्वी मैदानी भाग
D उत्तर भाग

Q5 राजस्थान में अनार का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहां स्थित है-
A  मंडोर नागौर
B तबीजी अजमेर
C  सेवर भरतपुर
D ढिंढोल जयपुर✔

Q6 रखत, कांकड़, डांग और रूद यह सभी हैं-
A घास के वृक्ष
B पलाश के पेड़
C वनों के संरक्षण से संबंधित✔
D  जंगल की आग

Q7 किस जिले में आकल वुड फॉसिल पार्क स्थित है -
A जैसलमेर ✔
B बाड़मेर
C अजमेर
D टोंक

Q8 मत्स्य संघ का राज्य प्रमुख किसे बनाया गया था
A महाराणा भोपाल सिंह
B महाराव कोटा
C महाराजा धौलपुर ✔
D मुकुट बिहारी भार्गव

Q9 चिलका झील स्थित है -
A कोंकण तट पर
B  उड़ीसा में उत्तरी तट पर ✔
C कर्नाटक तट पर
D  मालाबार तट पर

Q10 1973 में भारत सरकार द्वारा राजस्थानी चित्र शैली के किस चित्र पर स्मरणीय डाक टिकट जारी किया गया-
A देवगढ़ शैली
B मेवाड़ चित्रकला शैली
C  बणी ठणी✔
D  नाथद्वारा शैली

Q11 भारतीय शास्त्रीय नृत्य में कितने रस होते हैं-
A  4
B  5
C 12
D  9✔

Q12 नायक भोपों द्वारा रावणहत्था हत्था वाद्य के साथ बांची जाने वाली राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फड़ है-
A पाबूजी की फड़ ✔
B देव जी की फड़
C गोगा जी की फड़
D तेजा जी की फड़

Q13 मंडन द्वारा रचित वास्तुकला के जिस ग्रंथ में मूर्ति कला की जानकारी मिलती है वह ग्रंथ है-
A  रूप मंडन ✔
B सतसई
C गागरोन
D राग मंजरी

Q14 उदेई प्रयुक्त होता है -
A पान के खेत हेतु
B चावल हेतु
C चेजारा हेतु
D दीमक हेतु✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website