Rajasthan General Knowledge Quiz 28

Rajasthan General Knowledge Quiz 28


Q01 : चित्तौड़गढ़ के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(i) बप्पा रावल ने
(ii) चित्रांगद ने✅
(iii) राणा सॉंगा ने
(iv) राणा कुम्भा ने 

Q02 : भरतपुर के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(i) रामसिंह
(ii) राजाराम
(iii) भारमल
(iv)सूरजमल✅ 

Q03 : जालौर दुर्ग का निर्माण किस राजवंश के शासकों द्वारा करवाया था ?
(i)राठौर वंश
(ii) परमार वंश✅
(iii)चौहान वंश
(iv) कछावाहा वंश 

Q04 : दुर्गादास राठौर ने किस मुगल शासक के खिलाफ विद्रोह किया था ?
(i) शाहजहां
(ii) हुमायूं
(iii) औरंगजेब✅
(iv) अकबर

Q05 : दुर्गादास राठौड़ का सम्बन्ध किस राज्य से हैं ?
(i)कोटा राज्य
(ii) मारवाड़✅
(iii) मेवाड़
(iv) आमेर 

Q06 : किस जिले में भीकमपुर का दुर्ग हैं ?
(i) पाली
(ii)झालावाड़✅
(iii) बूंदी
(iv) उदयपुर

Q07 : राजा रायसिंह राठौड़ द्वारा बनाया गया "जूनागढ़ दुर्ग" राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(i)अजमेर
(ii) बीकानेर✅
(iii)जैसलमेर
(iv) जालौर 

Q08 : कालीसिंध व आहु नदियों के संगम स्थल पर गागरोन दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(i) राव बरसिंह
(ii) राणा कुम्भा
(iii) डोड परमार✅
(iv)भूपट भाटी 

Q09 : राजस्थान में चांदी के गोले दागने हेतु चर्चित दुर्ग कौन-सा हैं ?
(i) अचलगढ का किला
(ii) चूरू का किला✅
(iii) लोहागढ़ दुर्ग
(iv) जूनागढ दुर्ग 

Q10 : राजस्थान में "बाला दुर्ग" किस जिले में स्थित हैं ?
(i)कोटा
(ii)झालावाड़
(iii) बूंदी
(iv)अलवर ✅

Q11 : राजस्थान का कौन-सा दुर्ग कांचनगिरी के नाम से जाना जाता हैं ?
(i) जालौर दुर्ग✅
(ii) चित्तौड़ दुर्ग
(iii) जैसलमेर दुर्ग
(iv)कुम्भलगढ़ दुर्ग 

Q12: अमीर खुसरो ने किस दुर्ग के पतन के बाद कहा "क्रुफ का गढ" इस्लाम का घर हो गया" ?
(i)जालौर दुर्ग
(ii) रणथम्भौर दुर्ग✅
(iii) चितौड़ दुर्ग
(iv)तारागढ दुर्ग

Q13 : निम्न मे से मरू केसरी किसे कहा जाता है ?
(i)बांकीदास
(ii) दुर्गादास राठौड✅
(iii)मोटा राजा उदयसिंह
(iv)मुहणोत नैणसी

Q14 : शेखावाटी मे ग्राम कटराथल मे अप्रेल, 1934 मे किसके नेतृत्व मे हजारो जाट महिलाओ ने किसान आंदोलन मे भाग लिया था ?
(i) दुर्गावती देवी
(ii)किशोरी देवी✅
(iii) नारायणी देवी
(iv)इनमें से कोई नहीं

Q15 : वह प्रथम राजपूत शासक जिसने अपनी रणनीति मे दुर्ग के स्थान पर जंगल और पहाडी क्षेत्रो को अधिक महत्व दिया था ?
(i) राव उदयसिंह
(ii) राव चन्द्रसेन ✅
(iii)महाराणा प्रताप
(iv)राव मालदेव

Q16 : रायसिंह प्रशस्ति कहां स्थित है ?
(i) जूनागढ मे✅
(ii) भटनेर दुर्ग मे
(iii) लालगढ मे
(iv)देशनोक मे

Q17 : महाराणा प्रताप का जन्म किस ऐतिहासिक दुर्ग मे हुआ था ?
(i) गोगुन्दा
(ii)अचलगढ
(iii) कुम्भलगढ✅
(iv) चितौडगढ 

Q18 : अकबर ने अपनी 1570 की नागौर यात्रा के समय जोधपुर दुर्ग किसको सुपुर्द किया था ?
(i) मानसिंह
(ii) रायसिंह✅
(iii) सुर्जनहाडा
(iv) उदयसिंह 

Q19 : वह प्रसिद्ध राजपूत राजा कौन था जिसने राजस्थान मे सर्वाधिक दुर्गो का जीर्णोधार एवं निर्माण करवाया ?
(i)राणा रतनसिंह
(ii)पृथ्वीराज चौहान
(iii) महाराणा कुम्भा✅
(iv) महाराजा रायसिंह

Q20 : अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा ?
(i) जोधपुर दुर्ग
(ii) सिवाना दुर्ग✅
(iii)राजगढ़ दुर्ग
(iv)रणथम्भौर दुर्ग

Q21: सातवी शताब्दी मे अजमेर दुर्ग की स्थापना किसने की?
(i) अर्णोराज ने
(ii)कीर्तिपाल ने
(iii) वासुदेव ने
(iv)अजयपाल ने✅

Q22 : चित्तौड़गढ दुर्ग के जैन कीर्तिस्तंभ मे उत्कीर्ण तीन अभिलेखो का स्थापना कर्ता कौन था ?
(i)सोमेश्वर
(ii)जीजाशाह✅
(iii) लोलाक
(iv)जैत्ता

Q23 : सूफी सन्त हमीदुद्दीन चिश्ती की समाधि गागरोन के दुर्ग में स्थित है, इसका निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
(i) फिरोज तुगलक
(ii) औरंगजेब✅
(iii) शाहजहां
(iv)अलाउद्दीन खिलजी

 Q24 : गागरोन के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
(i) अचलदास खींची ने
(ii)डोड राजा बीजलदेव ने✅
(iii) प्रतापसिंह ने
(iv).इनमें से कोई नहीं

Q25 : राजस्थान का सबसे प्रमुख जल दुर्ग है ?
(i) नाह्रगढ़ दुर्ग
(ii) गागरोन दुर्ग✅
(iii)दूदू दुर्ग
(iv)मांडलगढ़ दुर्ग

Q26 : राजस्थान में गागरोन का दुर्ग किन नदियों के तट पर बना हुआ है ?
(i) परवन व नेवज
(ii)पार्वती व परवन
(iii) आहू व काली सिन्ध✅
(iv)चम्बल व बनास 

Q27 : राजस्थान के किस दुर्ग में मिट्ठे साहब (सूफी संत हमीदुद्दीन चिश्ती) की दरगाह स्थित है ?
(i)रणथम्भौर दुर्ग (सवाई माधोपुर)
(ii) लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
(iii)तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(iv)गागरोन दुर्ग (झालावाड़)✅

Q28 : राजस्थान के किस दुर्ग को "घुलरगढ़ व डोडगढ़" दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है ?
(i) मेहरानगढ़ दुर्ग
(ii) रणथम्भौर दुर्ग
(iii) सोनारगढ़ दुर्ग
(iv)गागरोन दुर्ग✅

Q29 : राजस्थान के किस दुर्ग के अंदर "कटार दुर्ग" स्थित है ?
(i) मेहरानगढ़ दुर्ग में
(ii) कुम्भलगढ़ दुर्ग में✅
(iii)रणथम्भौर दुर्ग में
(iv) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में

Q30:'मयूरध्वज' के नाम से राजस्थान का कौनसा दुर्ग जाना जाता है ?
(i)सोनार दुर्ग
(ii)आमेर दुर्ग
(iii)मेहरानगढ़ दुर्ग✅
(iv)चित्तौड़गढ़ दुर्ग

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website