अधीनस्थ न्यायालय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

अधीनस्थ न्यायालय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


प्रश्न=1- सभी अधीनस्थ न्यायालयों (Subordinate courts) के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है ?
(अ) संबंधित राज्य के राज्यपाल
(ब) President
(स) राज्यपाल की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(द) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
 (अ)✔

प्रश्न=2. संविधान के कौन-से अनुच्छेद अधीनस्थ न्यायालयों से संबंधित हैं -
 (अ) अनुच्छेद 214 से 231
 (ब) अनुच्छेद 227 से 232
 (स) अनुच्छेद 233 से 237
 (द) अनुच्छेद 234 से 240
 (स)✔

प्रश्न=3. अधीनस्थ न्यायालय की श्रेणी में नहीं आता है -
 (अ) सत्र न्यायालय(Court of session)
 (ब) मुंसिफ न्यायालय
 (स) राजस्व मंडल(Revenue division)
 (द) अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत
 (स)✔

Q4. जिला न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल द्वारा राज्य की उच्च न्यायालय के परामर्श पर
(B) राष्ट्रपति द्वारा देश की उत्तम न्यायालय के परामर्श पर
(C) प्रधानमंत्री किस सलह पर
(D) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
Answer:- A

Q5. वह व्यक्ति जिसे जिला न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाता है उसमें निम्न योग्यताएं होनी चाहिए जो निम्न में से नहीं है ?
(A) वहां केंद्र या राज्य सरकार में किसी सरकारी सेवा में कार्यरत ना हो
(B) उसे कम से कम पांच वर्ष का अधिवक्ता अनुभव हो
(C) उच्च न्यायालय ने उसकी नियुक्ति की सिफारिश की हो
(D) उपरोक्त सभी
Answer:- B

Q6. सिविल और अपराधिक मामलों में मूल और अपीली क्षेत्राधिकार ( Appellate jurisdiction) किसको प्राप्त है ?
(A) जिला न्यायाधीश( District judge)
(B) उच्च न्यायालय( High Court)
(C) उच्चतम न्यायालय(Supreme court)
(D) राष्ट्रपति( President)
Answer:- A

Q7. किसी अपराधी को उम्र कैद से लेकर मृत्यु दंड तक देने तक का अधिकार किसको प्राप्त है ?
(A) District judge
(B) President
(C) High Court
(D) Governor
Answer:- A

Q8. Indian Constitution का कौन सा अनुच्छेद समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान करता है ?
(A) अनुच्छेद 40A
(B) अनुच्छेद 39A
(C) अनुच्छेद 37A
(D) अनुच्छेद 38A
Answer:- B

Q9. कानूनी सेवा प्राधिकरण ( Legal service authority) अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 2 नवंबर 1985
(B) 9 नवंबर 1995
(C) 18 नवंबर 1982
(D) 20 जून 1983
Answr:- B

Q10. स्वातंत्र्योत्तर काल में पहला लोक अदालत शिविर कहां आयोजित किया गया ?
(A) Rajasthan
(B) Gujarat
(C) Bihar
(D) Kerala
Answer:- B

Q11. भारतीय संविधान में जिला न्यायाधीश की नियुक्ति ( Judge's appointment ) किस अनुच्छेद में की जाती है ?
(A) अनुछेद 223
(B) अनुच्छेद 224
(C) अनुच्छेद 233
(D) अनुच्छेद 235
Answer:- C

Q12. जिले का सबसे बड़ा न्यायिक अधिकारी कौन होता है ?
(A) जिला न्यायाधीश( District judge)
(B) खंड विकास अधिकारी( Block Development Officer)
(C) ग्राम विकास अधिकारी(village development officer)
(D) ग्राम पंचायत अधिकारी( Village Panchayat Officer)
Answer:- A

Q13. 2016 में देश भर में कितने परिवार न्यायालय संचालित हैं ?
(A) 438
(B) 420
(C) 423
(D) 432
Answer:- A

 प्रश्न=14. राजस्थान सरकार को विधिक मामलों में सलाह देने एंव न्यायालयों में सरकार का प्रतिनिधित्व करने हेतु राज्यपाल द्वारा किसकी नियुक्ति की जाती है ?
(अ) कानूनी सलाहकार(Legal adviser)
(ब) सोलिसिसट्र जनरल( Solicitors general)
(स) महाधिवक्ता
(द) महान्यायवादी( Attorney general)✔

प्रश्न=15. दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती हैं ? (अ) राष्ट्रपति द्वारा (ब) संसद द्वारा कानून बनाकर✔
(स) राज्य की राज्यपाल द्वारा (द) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।

प्रश्न=16. राज्य में प्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना कहाँ हुई ?
(अ) चोहटन में
(ब) आसीन्द में
(स) बस्सी में✔
(द) निवाई में

प्रश्न=17. निम्न में से असत्य है। पता लगाईये।
(अ) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1949 में की गयी थी।
(ब) उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जोधपुर में है।✔
(स) उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है।
(द) उच्च न्यायालय का एक न्यायासन जयपुर में है।

प्रश्न=18. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहां की जा सकती है ?
(अ) संसद में (ब) विधानसभा में
(स) लोकसभा में (द) इनमें से कहीं नहीं✔

प्रश्न=19. किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कौन सी निधि पर भारित होते है ?
(अ) भारत की आकस्मिक निधि (ब) भारत की संचित निधि
(स) भारत की लोक लेखा निधि
(द) संबंधित राज्य की लोक लेखा निधि✔

प्रश्न=20. राजस्थान उच्च न्यायालय ( Rajasthan High Court) का स्थापना दिन है:-
(अ) 11 अगस्त 1949
(ब) 18 अगस्त 1949
(स) 15 अगस्त 1949
(द) 29 अगस्त 1949✔

प्रश्न=31. निम्न में कौन-कौन उच्च न्यायालय के अन्य न्ययायाधीशों के चयन में सम्मिलित होते है ?
(A) Governor
(B) Cabinet
(C) President
(D) उच्चतम न्यायालय का चीफ-जस्टिस( Chief Justice of the Supreme Court)
(E) Chief Minister
(अ) A, B, C (ब) E, D, C
(स) A, C, D✔ (द) उपर्युक्त सभी

प्रश्न=22. जयपुर खंडपीठ कब स्थापित हुई ?
(अ) 31 दिसम्बर, 1977
(ब) 31 जनवरी, 1977✔
(स) 30 नवम्बर, 1977
(द) 24 अक्टूम्बर, 1977

प्रश्न=23. राजस्थान में जिला स्तर पर फौजदारी मामलों के लिय स्थापित न्यायिक संस्था कोनसी है ?
(अ) जिला न्यायालय
(ब) मुंसिफ कोर्ट
(स) सेशन कोर्ट✔
(द) फौजदारी न्यायालय

प्रश्न=24.उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति निम्न में से किस से परामर्श करता है ? (अ)सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश से

(ब) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
(स) संबंधित राज्य के राज्यपाल से (द)उपर्युक्त सभी से
(द)✔

प्रश्न= 25.उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में उत्पन्न किसी प्रश्न का विनिश्चय कौन करता है ?
(अ) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(ब) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(स) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(द) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति

(द)✔

प्रश्न=26. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है ?
(अ) अन्ना चंडी (ब) फातिमा बिबी
(स) दुर्गा बनर्जी
(द) लिला सेठ

(अ)✔
प्रश्न=27. एक उच्च न्यायालय न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है ?
(अ) एक राष्ट्रपति को (ब) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(स) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को (द) राज्य के राज्यपाल को

(अ)✔

प्रश्न= 28.राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश हैं ?
(अ) जस्टिस अरुणकुमार मिश्रा
(ब) जस्टिस जसराज चोपड़ा
(स) जस्टिस एस. एन. भार्गव
(द) जस्टिस कमलकांत वर्मा ✔
 

प्रश्न= 29.राजस्थान राज्य की सर्वोच्च न्यायिक संस्था कोनसी है ?
(अ) Supreme Court
(ब) उच्च्तम न्यायालय
(स) उच्च न्यायालय✔
(द) उक्त में कोई नही

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


धर्मवीर शर्मा, सूरजपाल सिंह चौहान, ज्योति प्रजापति, चित्रकूट त्रिपाठी, भरत चौधरी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website