अनुपात एवं समानुपात QUIZ 02(Ratio and proportion of QUIZ 02)

अनुपात एवं समानुपात QUIZ 02


(Ratio and proportion of QUIZ 02)


प्रश्न 1. 12 पुरुष एक कार्य को 24 दिन में पूरा करते हैं 8 पुरुष इस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकेंगे
A 28.
B 36✔
C.48.
D 52

प्रश्न 2. 4 आदमी तथा 6 महिलाएं मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 3 आदमी तथा 7 महिलाएं मिलकर इस कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं 10 महिलाये इसे कितने दिनों में पूरा करेगी।
A.35.
B.40✔
C.45.
D.50

प्रश्न 3. 5 व्यक्ति 7 घंटे प्रतिदिन कार्य करके एक प्रवेश सूची 8 दिन में तैयार कर सकते हैं इस कार्य को 4 दिन में पूरा कराने के लिए दो व्यक्ति और सम्मिलित कर दिए जाए तो उन्हें प्रतिदिन कितने घंटे काम करना होगा
A.8
B.9
C.10✔
D.12

प्रश्न 4.यदि एक बाल्टी का 4 /9 भाग 1 मिनट में भरा जा सके तो शेष भाग भरने में कितने मिनट लगेंगे।
A.1
B.9/4
C.5/4✔
D.4/5

प्रश्न 5.यदि 1 आदमी किसी काम को 1 दिन में पूरा कर सकता हो तो 5 आदमी मिलकर इससे 5 गुने कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे
A.25
B.1✔
C.5
D.10

प्रश्न 6.तीन आदमी अथवा 6 लड़के एक काम को 40 दिन में पूरा करते हैं तो 6 आदमी तथा 8 लड़के किसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे
A.7
B.8
C.10
D.12✔

प्रश्न 7. कुछ व्यक्ति एक काम को 90 दिन में पूरा करते हैं यदि 15 व्यक्ति कम हो जाए तो 10 दिन अधिक लगेंगे आरंभ में कितने व्यक्ति थे
A.160
B.150✔
C.145
D.120

प्रश्न 8.यदि कुछ व्यक्ति 100 मीटर लंबी 50 मीटर चौड़ी तथा 10 मीटर गहरी खाई को 10 दिन में खोद सके तो यही व्यक्ति 30 दिन में 25 मीटर चौड़ी तथा 15 मीटर गहरी कितनी लंबी खाई  खोद    सकेंगे
A.400✔
B.200
C.100
D.88 8/9

प्रश्न 9.सात आदमी अथवा 10 औरतें एक 100 मीटर लंबी दीवार को 10 दिन में बना देते हैं 14 आदमी तथा 20 औरतें ऐसी 600 मीटर लंबी दीवार को कितने दिन में बनाएंगे
A.15✔
B.20
C.25
D.30

प्रश्न 10.एक सैनिक शिविर में 500 सैनिकों के लिए 27 दिन की खाद्य सामग्री थी 3 दिन बाद 300 सैनिक और आ.   गये    सेस सामग्री कितने दिनों के लिए प्राप्त होगी
A.15✔
B.16
C.17
D.18

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website