Que. 1 = संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति (Scheduled tribe) आयोग का गठन किया गया है ? 【a】 अनुच्छेद 338 【b】 अनुच्छेद 338 क✔ 【c】 अनुच्छेद 338 ख 【d】 अनुच्छेद 338 ग
Que.2 सन 1990 में किस सविधान संसोधन के द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए एक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग की स्थापना की गई ? 【a】 73 वां 【b】65 वां✔ 【c】74 वां 【d】69 वां
Que.3 = राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग निकाय है ? 【a】 अर्द्ध न्यायिक 【b】 संवैधानिक✔ 【c】 गैर संवैधानिक 【d】 कोई नहीं
Que.4 = अनुसूचित जनजातियों के कल्याण में विकास कार्यों की गति देने के लिए जनजातीय मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) की स्थापना कब की गई ? 【a】 1997 【b】 1998 【c】 2000 【d】 1999✔
Que.5 = किस संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग की स्थापना की गई ? 【a】72 वां 【b】73 वां 【c】74 वां 【d】89 वां✔
Que.6 = राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य की संख्या कितनी है ? 【a】 3 【b】 4 【c】 5✔ 【d】 6
Que.7 = आयोग की शक्तियों से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए ? 【1】 किसी दस्तावेज को प्रकट और पेश करने की अपेक्षा करना 【2】 शपथ पत्रों पर साक्ष्य ग्रहण करना 【3】 किसी नेहा लिया कार्यालय से किसी लोक अभिलेख या उसकी प्रति की अध्यपेक्षा करना 【4】 साक्षियो और दस्तावेजों की परीक्षा के लिए कमीशन निकालना
【a】2,3 सही है 【b】1,3,4 सही है 【c】2,3,4 सही है 【d】सभी कथन सही है✔
Que.8 = संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग की स्थापना कब की गई ? 【a】2000 【b】2001 【c】2003✔ 【d】2004
Que.9 = राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (National Scheduled Tribes Commission) कब अस्तित्व में आया ? 【a】2001 【b】2002 【c】2003 【d】2004✔
Que.10 = संविधान के किस भाग के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया गया है 【a】13 भाग 【b】14 भाग 【c】 15 भाग 【d】16 भाग✔
Que 11 = अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है ? A. Prime minister B. Governor C. President✔ D. Chief Minister
Que 12 = राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संबंध मे सत्य हैं ? A. यह 2004 मे अस्तित्व मे आया। B. इस आयोग मे एक अध्यक्ष एक उपाध्याक्ष एंव तीन अन्य सदस्य हैं। C. इस आयोग की सेवा एंव शर्तें राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित की जाती हैं। D. उपरोक्त सभी।✔यों के कल्याण एंव विकास कार्यों को गति देने के लिये नये जनजाति मंत्रालय की स्थापना की गयीं ?
A. 1990 B. 1992 C. 1995 D. 1999✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments