अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग संबंधित प्रश्न
अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग संबंधित प्रश्न
अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग
Que. 1 = संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है ? 【a】 अनुच्छेद 335 【b】 अनुच्छेद 334 【c】 अनुच्छेद 338✔ 【d】 अनुच्छेद 340
Que.2 सुमेलित कीजिए ? आयोग वर्ष 1. राष्ट्रीय महिला a. 2007 2. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक b. 1993 3. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग c. 1992 4. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण d. 1993 【a】1.c 2.a 3.d 4.b 【b】1.a 2.d 3.b 4.c 【c】 1.c 2.d 3.b 4.a✔ 【d】1.a 2.b 3.c 4.d
Que.3 = राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उदय के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ? 【a】 संविधान का अनुच्छेद 338 अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति का उपबंध करता है 【b】 सन 1978 में सरकार के एक संकल्प के माध्यम से गैर सांविधिक बहु सदस्य आयोग व अनुसूचित जाति व जनजाति आयुक्त का कार्यालय अस्तित्व में आया 【c】 1988 में सरकार ने आयुक्त के कार्यों में संशोधन किया तथा आयोग का नाम बदलकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग कर दिया✔ 【d】 65 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1990 के द्वारा एक उच्च स्तरीय बहु सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग की स्थापना की गई
Que.4 = संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय आयोग को दो भागों राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग नामक दो आयोग बना दिए ? 【a】 93 वां संविधान संशोधन 【b】94 वां संविधान संशोधन 【c】 89 वां संविधान संशोधन ✔ 【d】91 वां संविधान संशोधन
Que.5 = राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के कार्यों संबंधी कथनों पर विचार कीजिए ? 【1】 अनुसूचित जातियों के संवैधानिक संरक्षण से संबंधित सभी मामलों का निरीक्षण व अधीक्षण करना 【2】 अनुसूचित जातियों के हितों का उल्लंघन करने वाले किसी मामले की जांच पड़ताल व सुनवाई करना 【3】 राष्ट्रपति आदेश दे तो अनुसूचित जातियों के सामाजिक विकास हितों के संरक्षण व संवैधानिक संरक्षण से संबंधित सौंपे गए किसी अन्य कार्यों को संपन्न करना 【4】 आयोग के संरक्षण के संबंध में उठाए गए कदमों व किए जा रहे कार्यों के बारे में राष्ट्रपति को प्रतिवर्ष या जब भी आवश्यक को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
【】2,3 सही है 【】1,3,4 सही है 【】1,2 सही है 【】 सभी कथन सही है✔
Que.6 = राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अपनी वार्षिक रिपोर्ट ( Annual report) किसको सौपता है ? 【a】Prime minister 【b】Chief Magistrate 【c】 President ✔ 【d】 None of these
Que.7 = आयोग की शक्तियों से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए ? 【1】 भारत के किसी भी भाग से किसी व्यक्ति को समन करना और हाजिर कराना तथा शपथ पर उसकी परीक्षा करना 【2】 किसी दस्तावेज को प्रकट और पेश करने की अपेक्षा करना 【3】 शपथ पत्रों पर साक्ष्य ग्रहण करना 【4】 किसी न्यायालय या कार्यालय से किसी लोग अभिलेख या उसकी प्रति की अपेक्षा करना
【A】1,2,3 सही है 【B】2,3,4 सही है 【C】1,3,4 सही है 【D】 सभी कथन सही है✔
Que.8 = संविधान के किस भाग के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है ? 【a】 भाग 15 【b】 भाग 16✔ 【c】 भाग 17 【d】 भाग 18
Que.9 = राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का नियम अनुसार कार्यकाल होता है ? 【a】 5 वर्ष 【b】 6 वर्ष 【c】 3 वर्ष✔ 【d】 2 वर्ष
Que.10 = किस वर्ष पृथक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति (scheduled caste) आयोग का गठन किया गया था ? 【a】 2000 【b】 2001 【c】 2002 【d】 2004✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments