Q1 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों की निम्न में से कौन - सी अहर्ता होनी चाहिए ? A वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार कम से कम 5 वर्ष तक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चूका हो B वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता रहा हो C वह एक पारंगत विधिवेत्ता हो D उपर्युक्त में से कोई भी✔
Q2. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका ( Federal judiciary) का उल्लेख है ? A भाग-II B भाग-III C भाग-IV Dभाग-V✔
Q3 संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन हैं ? A President B Parliament C Supreme Court✔ D Solicitor general of india
Q4 भारतीय संविधान की व्याख्या करने का मुख्य अधिकारी कौन है ? A लोकसभाध्यक्ष B राष्ट्रपति C एटॉर्नी जनरल D सर्वोच्च न्यायालय✔
Q5 निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court) की स्थापना हुई ? A रेगुलेटिंग अधिनियम - 1773( Regulating Act - 1773)✔ B चार्टर अधिनियम - 1853(Charter act - 1853) C भारत सरकार अधिनियम - 1935( Government of India Act - 1935) D भारतीय संविधान - 1950(Indian Constitution - 1950)
Q6 भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी - A 1950 के संसद के एक अधिनियम द्वारा B भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन C भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अधीन✔ D भारतीय संविधान के द्वारा
Q7 मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी ? A 6 B 7✔ C 9 D 12
Q8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ? A प्रधानमंत्री B राष्ट्रपति C संसद✔ D विधि मंत्रालय
Q9 वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है ? A 20 B 22 C 25 D 30✔
Q10. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? A लोकसभा का अध्यक्ष( Speaker of Lok Sabha) B राज्यसभा का सभापति(Chairman of the Rajya Sabha) C Prime minister D President✔
Q11. सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ? A. राष्ट्रपति✔ B. मुख्य न्यायाधीश C. प्रधानमंत्री D. मंत्रीपरिषद्
Q12. राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ? A. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से✔ B. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से C. भारत के महान्यायवादी से D. भारत के विधि मंत्री से
Q13 सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है ? A. ऑस्ट्रेलिया B. कनाडा C. सं. रा. अ. D. फ्रांस✔
Q14. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है - A. सर्वोच्च न्यायालय में B. उच्च न्यायालय में C. जनपद एवं सत्र न्यायालय में D. इनमें से सभी में✔
Q15. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति होती है जब - A. कतिपय न्यायाधीश दीर्घकालीन अवकाश पर चले जाते हैं B. स्थायी नियुक्ति के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता C. न्यायालय के समक्ष लम्बित वादों में असाधारण वृद्धि होती है D. न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम (गणपूर्ति) नहीं होता✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments