Start Q.1 अहमदिया आंदोलन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी मौलाना मुहम्मद अली हकीम अजमल द्वारा मिर्जा गुलाम अहमद नजीर अहमद Q.2 अलीगढ आंदोलन की राजभक्त राजनीति के विरोध मे किस आंदोलन की शुयूआत हुई अहमदिया आंदोलन देवबंद आंदोलन गुरूद्वारा आंदोलन अहरार आंदोलन Q.3 ज्योतिबा फूले द्वारा रचित पुस्तको भे कौनसी एक शामिल नही है गुलाम गिरी सार्वजनिक सत्य धर्म सत्य समाज सत्यशोधक समाज Q.4 भीमराव अंबेडकर ने बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना कब व कंहा की थी 1924 दिल्ली 1924 बंबई 1927 बंबई 1924 सूरत Q.5 सन् 1932 मे अखिल भारतीय अस्पृश्यता निवारण संघ की स्थापना किसके द्वारा की गयी भीमराव अंबेडकर भारत सरकार महात्मा गांधी ज्योतिबा फूले Q.6 ऐतिहासिक नाटक मार्तण्ड वर्मा की रचना की थी पद्मनाभ पिल्लई राम पिल्लई रामकृष्ण पिल्लई गोपालन पिल्लई Q.7 वायकोम सत्याग्रह (केरल 1924-1925) किसके विरूद्ध चलाया गया जातिवाद व छुआछुत के विरूद्ध निम्न जाति के संघ बनाने के विरूद्ध निम्न जाति को मंदिर मे प्रवेश न करने देने के विरूद्ध अशिक्षा को लेकर Q.8 वुड डिस्पैच (1854) मे पहली बार...........पर बल दिया गया शिक्षा पर स्त्री शिक्षा पर राजनीति शिक्षा पर उच्च शिक्षा पर Q.9 पहला महिला विश्वविद्यालय स्थापित किया गया 1916 डाॅ आर जी भंडारकर द्वारा बंबई मे 1917 बेंथून द्वारा पूना मे 1916 में कर्वे द्वारा पूना मे 918 मे जोनाथन डंकन द्वारा बंबई मे Q.10 भारत मे दास प्रथा पर प्रतिबंध कब व किसके द्वारा लगाया गया 1833 लार्ड इरविन द्वारा 1843 लार्ड एलनबरो 1854 लार्ड डलहौजी 1858 लार्ड केंनिग Q.11 1872 मे नेटिव मैरिज एक्ट ( सिविल मैरिज एक्ट ) द्वारा अन्तर्जात्तीय विवाह को मान्यता दी गई तथा बाल विवाह को वर्जित किया गया अतः इस एक्ट के तहत विवाह हेतु न्यूनतम कितनी आयु आवश्यक थी लड़का 18 लड़की 13 . लड़का 18 लड़की 15 लड़का 20 लड़की 16 लड़का 18 लड़की 14 Q.12 'आर्य महिला सभा' की संस्थापक थी पण्डिता कमलाबाई पण्डिता लक्ष्मी बाई पण्डिता रमाबाई पण्डिता एन जी चन्द्रावरकर Q.13 भारतीय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन का गठन किसके द्वारा किया गया ए के गोपालन महादेव गोविन्द रानाडे टी एस नायर पी त्यागराज चैट्टी Q.14 'दक्षिण भारतीय उदारवादी संघ' किस आंदोलन को कहा जाता थे आत्मसम्मान आंदोलन वायकोम आंदोलन जस्टिस आंदोलन अरव्विपुरम आंदोलन Q.15 'आत्मसम्मान आंदोलन' चलाया गया केरल मे . त्रावणकोर मे महाराष्ट्र मे मद्रास मे Q. 16 'ब्रह्म धर्म' नामक धार्मिक पुस्तिका का संकलन किया था देवेंद्र नाथ ने राजा राममोहन राय केशव चंद्र सेन ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने Q. 17 ब्रम्ह समाज का पहला विभाजन हुआ 1865 में 1864 में 1866 में 1868 में Q. 18 साधारण ब्रह्मा समाज द्वारा प्रकाशित पत्रिकाऐ थी तत्व कौमुदी ब्रह्मा जनमत इंडियन मेसेन्जर सभी सही Q. 19 प्रार्थना समाज के प्रमुख संस्थापक थे डाॅ. आत्माराम पाण्डुरंग जस्टिस महादेव गोविन्द रानाडे अ व ब दोनो सही केशवचन्द्र सेन Q. 20 'पश्चिमी भारत मे सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है' . आत्माराम पाण्डुरंग महादेव गोविन्द रानाडे केशवचन्द्र सेन केशवचन्द्र सेन Q.21 प्रार्थना समाज के मुख्य अंग थे प्रार्थना (उपासना) समाज सुधार अ व ब दोनो आधुनिकता Q.22 महादेव गोविंद रानाडे ने 'शुद्धि आंदोलन' चलाया था नृत्य के विरुद्ध मद्यपान के विरुद्ध विवाह में होनेवाली फिजूलखर्ची के विरुद्ध इनमें से सभी Q.23 महादेव गोविंद रानाडे के बारे में कौन सा कथन असत्य है रानाडे ने 'एक आस्तिक की धर्म में आस्था' नामक पुस्तक लिखी रानाडे ने 1860 ईस्वी में विधवा विवाह संघ की स्थापना की रानाडे को 'महाराष्ट्र का सुकरात' भी कहा जाता है रानाडे तथा कर्वे ने विधवाओं को शिक्षा देने के लिए 1867 ईस्वी में विधवा आश्रम संघ की स्थापना की Q.24 भारत के सभी सुधारवादी आंदोलनों में किस समाज का सर्वाधिक प्रभाव रहा ब्रह्म समाज प्रार्थना समाज वेद समाज आर्य समाज Q.25 वेद समाज की स्थापना किसने और कब की केशवचंद्र सेन में 1864 में सुरेंद्रनाथ बनर्जी में 1864 में के. श्रीधरलू नायडू ने 1864 में दोराय स्वामी आयंगर में 1864 Q. 26 लोकहितवादी के नाम से प्रसिद्ध थे महादेव गोविन्द रानाडे ह्रदयनाथ कुजंरू गोपालन हरिदेश मुख दादा भाई नोरोजी Q. 27 कूका आंदोलन की स्थापना की थी बाबा रामसिहं बालक सिहं दोनो बाबा दयाल दास Q. 28 ननकाना दुर्घटना संबंधित है सूखे कीकर के वृक्षों की कटाई को लेकर हुआ सत्याग्रह ननकाना गुरुद्वारा प्रमुख द्वारा 130 निहत्थे जत्थेदारों की हत्या करवा देने से संबंधित ननकाना में अंग्रेजो द्वारा किए गए हत्याकांड से संबंधित मोरिसन तथा अर्च बोल्ड द्वारा किए गए सुधारो से संबंधित Q. 29 अलीगढ़ स्कूल की स्थापना किसके द्वारा की गई जिसको 1875 में कॉलेज बनाकर इसका नाम मुहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज रखा गया जो आगे चलकर 1920 ईस्वी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना ख्रिज खां सैयद अहमद खा बदरुद्दीन तैयबजी अहमद हुसैन Q. 30- सैय्यद अहमद खा 1893 में केवल मुसलमानों के लिए उत्तर भारत की मुस्लिम एंग्लो-ओरिएंटल रक्षा सभा बनाई इसका मुख्य कारण था मुसलमान राजनैतिक मे प्रवेश करे और भारत मे अंग्रेजी राज्य का विरोध करे मुसलमान राजनीति से दूर रहे भारत मे अंग्रेजी राज्य का समर्थन करे मुस्लिम अपने हको को लेकर आंदोलन करे मुस्लिम प्रतिनिधि मण्डल द्वारा देश मे मुस्लिम धर्म का प्रसार करना Name Email Phone Submit
Q.1 अहमदिया आंदोलन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी
Q.2 अलीगढ आंदोलन की राजभक्त राजनीति के विरोध मे किस आंदोलन की शुयूआत हुई
Q.3 ज्योतिबा फूले द्वारा रचित पुस्तको भे कौनसी एक शामिल नही है
Q.4 भीमराव अंबेडकर ने बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना कब व कंहा की थी
Q.5 सन् 1932 मे अखिल भारतीय अस्पृश्यता निवारण संघ की स्थापना किसके द्वारा की गयी
Q.6 ऐतिहासिक नाटक मार्तण्ड वर्मा की रचना की थी
Q.7 वायकोम सत्याग्रह (केरल 1924-1925) किसके विरूद्ध चलाया गया
Q.8 वुड डिस्पैच (1854) मे पहली बार...........पर बल दिया गया
Q.9 पहला महिला विश्वविद्यालय स्थापित किया गया
Q.10 भारत मे दास प्रथा पर प्रतिबंध कब व किसके द्वारा लगाया गया
Q.11 1872 मे नेटिव मैरिज एक्ट ( सिविल मैरिज एक्ट ) द्वारा अन्तर्जात्तीय विवाह को मान्यता दी गई तथा बाल विवाह को वर्जित किया गया अतः इस एक्ट के तहत विवाह हेतु न्यूनतम कितनी आयु आवश्यक थी
Q.12 'आर्य महिला सभा' की संस्थापक थी
Q.13 भारतीय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन का गठन किसके द्वारा किया गया
Q.14 'दक्षिण भारतीय उदारवादी संघ' किस आंदोलन को कहा जाता थे
Q.15 'आत्मसम्मान आंदोलन' चलाया गया
Q. 16 'ब्रह्म धर्म' नामक धार्मिक पुस्तिका का संकलन किया था
Q. 17 ब्रम्ह समाज का पहला विभाजन हुआ
Q. 18 साधारण ब्रह्मा समाज द्वारा प्रकाशित पत्रिकाऐ थी
Q. 19 प्रार्थना समाज के प्रमुख संस्थापक थे
Q. 20 'पश्चिमी भारत मे सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है'
Q.21 प्रार्थना समाज के मुख्य अंग थे
Q.22 महादेव गोविंद रानाडे ने 'शुद्धि आंदोलन' चलाया था
Q.23 महादेव गोविंद रानाडे के बारे में कौन सा कथन असत्य है
Q.24 भारत के सभी सुधारवादी आंदोलनों में किस समाज का सर्वाधिक प्रभाव रहा
Q.25 वेद समाज की स्थापना किसने और कब की
Q. 26 लोकहितवादी के नाम से प्रसिद्ध थे
Q. 27 कूका आंदोलन की स्थापना की थी
Q. 28 ननकाना दुर्घटना संबंधित है
Q. 29 अलीगढ़ स्कूल की स्थापना किसके द्वारा की गई जिसको 1875 में कॉलेज बनाकर इसका नाम मुहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज रखा गया जो आगे चलकर 1920 ईस्वी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना
Q. 30- सैय्यद अहमद खा 1893 में केवल मुसलमानों के लिए उत्तर भारत की मुस्लिम एंग्लो-ओरिएंटल रक्षा सभा बनाई इसका मुख्य कारण था
हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद
आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये
Add Comment *
Name*
Email*
Website
The quiz has timed out.
0 Comments