उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत


Que. 1 = उपभोक्ता के लिए उपलब्ध बंडलों के सेट को क्या कहा जाता हैं ?
【a】सेट
【b】प्रत्यक्ष सेट
【c】 बजट सेट ✔
【d】आर्थिक विकास

Que.2 उच्च अनधिमान वक्र,उपयोगिता के किस स्तर को प्रदान करता हैं ?
【a】अल्प
【b】न्यून
【c】 उच्च ✔
【d】सभी

Que.3 = बजट रेखा( Budget line की प्रवणता हैं ?
【a】p1/p2
【b】p2/p1
【c】 -p2/p1
【d】-p1/p2 ✔

Que.4 = किसी वस्तु की मात्रा के लिए उपभोक्ता का इष्टतम चयन तथा उसकी कीमत में सम्बंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ,तो यह सम्बंध क्या कहलाता है ?
【a】फलन
【b】बजट
【c】 अनिधिमान
【d】मांग फलन ✔

Que. 5 उपभोक्ता को यह निर्णय करना होता है कि वह अपनी--------- को विभिन्न वस्तुओं पर किस प्रकार व्यक्त करें ?
【a】संतुष्टि।
【b】आय।✔
【c】 अधिमान
【d】निवेश दर

Que.6 निम्न कथनों पर विचार करें ?
【a】 एक उपभोक्ता किसी वस्तु के लिए अपनी मांग का अनुमान उस उपयोगिता के आधार पर लगाता है जो वह उससे प्राप्त करता है।

【b】 एक वस्तु की उपयोगिता उसकी किसी आवश्यकता को संतुष्ट करने की क्षमता है।

【c】 वस्तु के जितने ज्यादा आवश्यकता होती है अथवा उसको प्राप्त करने की जितनी ज्यादा इच्छा होती है उस वस्तु से उतने ही अधिक उपयोगिता प्राप्त होती है।

【d】सभी कथन सत्य है।✔

Que.7 उपयोगिता की महत्वपूर्ण मापे हैं ?
【a】 कुल उपयोगिता
【b】 सीमांत उपयोगिता
【c】 दोनों✔
【d】 इनमें से कोई नहीं

Que.8 _____कुल उपयोगिता में वह परिवर्तन है जो वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उपयोग से होता है ?

【a】सीमांत उपयोगिता।✔

【b】कुल उपयोगिता।

【c】 दोनो।

【d】इनमे से कोई नही।

Que.9 मान लीजिए 4 सेब में हमें 28 इकाई कुल उपयोगिता प्राप्त होती है, और पांच सेबों से कुल उपयोगिता 30 इकाई प्राप्त होती है, तो पांचवें सेब की सीमांत उपयोगिता इकाई होगी ?
【a】1

【b】2 ✔

【c】 4

【d】7

Que.10 सीमांत उपयोगिता उस बिंदु पर शून्य हो जाती है जब ?
【a】 कुल उपयोगिता में वृद्धि होती है।

【b】 कुल उपयोगिता स्थिर रहता है।

【c】 कुल उपयोगिता में लोप होता है।

【d】 उपरोक्त सभी✔

Que.11 वस्तु की मात्रा जिसे एक उपभोक्ता दिए गए वस्तु मूल्य और आई पर खरीदने के लिए इच्छुक एवं सामर्थ्य को उस वस्तु की ?
【a】 मात्रा कहते हैं।
【b】 मांग कहते हैं।✔
【c】 कीमत कहते हैं।
【d】 लोप कहते हैं।

Que.12 मांग किसी वस्तु की वह मात्रा है जो किसी दिए हुए----- मैं किसी दिए हुए------ पर मांगी जाती है ?
【a】मूल्य,समय
【b】समय, मूल्य✔
【c】 मात्रा,उपभोग
【d】मूल्य ,उपभोग

Que.13 निम्न में से मांग को प्रभावित करने वाले तत्व हैं ?
【a】 वस्तु का मूल्य।

【b】 रुचि तथा फैशन में परिवर्तन।

【c】 आय में परिवर्तन।

【d】 उपरोक्त सभी।✔

Que.14 यदि कीमतें और उपभोक्ता की आय दोनों दुगनी हो जाए तो बजट सेट होगा ?
【a】 आधा हो जायेगा
【b】 अपरिवर्तित रहेगा✔
【c】 दुगना हो जाएगा
【d】 उपरोक्त सभी

Qu15:- रीति के अन्तर्गत माँग में प्रतिशत परिवर्त की तुलना कीमत में हुऐं प्रतिशत परिवर्तन से की जाती है ?
A. मार्शल की कुल व्यय रीति
B. फ्लकस की प्रतिशत रीति दीपक मैठाणी
C. बिन्दु रीति
D. उपरोक्त सभी

Qu16:- एक उपभोक्ता एक वस्तु रू0 3 प्रति इकाई कीमत होने पर वस्तु की 40 इकाई की खरीद करता है। अगर कीमत बढ़कर रू0 4 प्रति इकाई हो जाने पर वस्तु की खरीद धटकर 30 इकाई हो जाती है। कुल व्यय विधि से गणना करते हुए माँग की कीमत लोच बताइए ?
A. ₹ 120 ईकाई✔
B. ₹ 130 ईकाई
C. ₹ 140 ईकाई
D. ₹ 150 ईकाई

Qu17:-  माँग की लोच ( Elasticity of demand) की कितनी श्रेणियाँ होती है ?
A. 2
B. 3
C. 4
D. 5✔

Qu18:- निम्नलिखित मे से माँग के नियम की क्रियाशीलता के कारण मे सम्मालित है ?
1. सीमान्त उपयोगिता ह्यस नियम की क्रियाशीलता के कारण
2. आय प्रभाव
3. प्रतिस्थापन प्रभाव

कुट
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. उपरोक्त सभी✔

Qu19:- मांग वक्र से पता चलता है कि मांग की गई कीमत और मात्रा क्या है ?
A. केवल सीधे संबंधित है
B. सीधे आनुपातिक और सीधे संबंधित
C. विपरीत आनुपातिक और विपरीत रूप से संबंधित✔
D. केवल विपरीत संबंधित है

Qu20:- एक क्षैतिज मांग वक्र है-
A. अपेक्षाकृत लोचदार
B. पूरी तरह से लोचदार✔
C. पूरी तरह से गैरलोचदार
D. अपेक्षाकृत गैरलोचदार

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कपिल झुंझुनूं , दीपक मैठाणी, कंचन पीरथानी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website