कवि कबीरदास की साखियाँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी

प्रश्न 1 ''मानसरोवर सुभर जल, हंसा केलि कराहिं , मुकताफल मुकता चुंगै, अब उड़ि अनत न जांहि" ऊपर लिखित पंक्तियां किससे संबंधित है -

प्रश्न 2 "ऊँचे कुल का जनमिया, जे करनी ऊँच हुई,  सुबरन कलस सुरा भरा, साधू निंदा सोई, ऊपर लिखित पंक्ति किसकी है -


प्रश्न 3 कबीर को लहरतारा नामक तालाब के किनारे से किस जुलाहा दंपति ने उठाकर पालन पोषण किया था 

प्रश्न 4 कबीर के पुत्र और पुत्री का क्या नाम था -

प्रश्न 5 कबीर किस शैली के प्रयोक्ता थे -

प्रश्न 6 कबीर की भाषा को सधुक्कड़ी भाषा कहा जाता है जिसका अभिप्राय है -

प्रश्न 7 कबीरदास के ग्रंथों की सबसे पहली खोज कब व किसने की हैं -

प्रश्न 8 कबीर की रचनाएं किन -किन में संग्रहित है -

प्रश्न 9 कबीरदास की साखियाँ किस शैली में रचित है -

प्रश्न 10 "हस्ती चढ़िए ज्ञान कौ, सहज दुलीचा डारि, स्वान रूप संसार हैं, भूँकन दे झक मारी" उक्त दोहे में निहित अलंकार है -

प्रश्न 11 कबीर ने प्रेम की सच्ची कसौटी किसे माना है -

प्रश्न 12 'काबा फिरि कासी भया, रामहिं भया रहीम' उक्त पंक्तियों में कबीर ने किस दृष्टिकोण को अभिव्यक्त किया है  -

प्रश्न 13  'निरपख हुई के हरी भजे सोई संत सुजान' पंक्ति में कवि ने सुजान संत की क्या पहचान बताई है  -

प्रश्न 14 "ऊंचे कुल का जनमिया, जो करनी ऊंच न होई ,सुबरन कलस सुरा भरा, साधू निंदा सोइ" कबीर के अनुसार किसी व्यक्ति की पहचान किससे होती है -

प्रश्न  15  कबीर ने ज्ञान का प्रतिरूप किसे माना है -


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website